UKPSC Lower PCS Pre Exam - 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

61. निम्न में से कौन सा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है ?
(a) कम्पाइलर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) एम.एस. ऑफिस
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. “रौम” है एक
(a) वोलेटाइल स्मृति
(b) नॉन-वोलेटाइल स्मृति
(c) द्वितीयक स्मृति
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्न में से कौन इनपुट डिवाइस है ?
(a) प्लाटर
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर
(d) स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. ‘कुतुब मीनार’ की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 100 मी.
(b) 150 मी.
(c) 85.5 मी.
(d) 72.5 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. इन्टरनेट एक्सप्लोरर है एक
(a) न्यूज रीडर
(b) ग्राफिंग पैकेज
(c) वेब ब्राउजर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. भारत में प्रधान मंत्री मुद्रा योजना कब प्रारम्भ की गई?
(a) 8 अप्रैल, 2015
(b) 15 सितम्बर, 2014
(c) 1 जनवरी, 2015
(d) 1 मई, 2015

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. प्रधान मंत्री उज्जवला योजना की कुल बजट राशि कितनी है ?
(a) ₹ 4,000 करोड़
(b) ₹ 5,500 करोड़
(c) ₹7,000 करोड़
(d) ₹ 8,000 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. बजट 2016-17 में भारत का वित्तीय घाटा कितना अनुमानित है ?
(a) 2.1%
(b) 4.2%
(c) 3.5%
(d) 4.8%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. अन्य पिछड़ी जातियों की केन्द्रीय सूची में उत्तराखण्ड की किन जातियों को अगस्त, 2015 में सम्मिलित किया गया था?
(a) अहेरिया, रंवाल्टा, अरख
(b) कहार और तंवर सिंघारिया
(c) बैरागी, गोस्वामी, दारूगार
(d) बंजारा, भाँड, बारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में खाद्यान्नों का उत्पादन न्यूनतम था ?
(a) 2014-15
(b) 2013-14
(c) 2012-13
(d) 2009-10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत प्रीमियम राशि कितनी है ?
(a) ₹ 100 प्रति माह
(b) ₹ 100 प्रति वर्ष
(c) ₹ 12 प्रति वर्ष
(d) ₹ 12 प्रति माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. वह भारतीय राज्य जिससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है :
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. भारत का वर्ष 2014 में मानव विकास सूचकांक (HDID का मान कितना था ?
(a) 0.538
(b) 0.570
(c) 0.609
(d) 0.666

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्न में से कौन पेज प्रिंटर है जो बहुत ही सूक्ष्म स्याही कणों द्वारा अक्षर व आकृति बनाकर उच्च गुणवत्ता का आउटपुट देता है ?
(a) इंकजेट प्रिंटर
(b) लेजर प्रिंटर
(c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्न में से कौन एन्टिवायरस सॉफ्टवेयर है ?
(a) जावा
(b) टैली
(c) नॉर्टन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. किस अधिनियम के अंतर्गत भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना ब्रिटिश शासन द्वारा की गई थी ?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट (अधिनियम)
(b) पिट्स एक्ट
(c) 1813 एक्ट
(d) 1833 एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. “तुम्हारे लिये” उपन्यास (पुस्तक) के रचयिता कौन हैं?
(a) शिवानी
(b) शैलेश मटियानी
(c) मनोहर श्याम जोशी
(d) हिमांशु जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. वर्ष 2016 में 23वाँ राजीव गाँधी सद्भावना एवार्ड प्रदान किया गया है
(a) शबाना आजमी
(b) शुभा मुद्गल
(c) शोभा डे
(d) मेधा पाटकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. उत्तराखंड राज्य के किस जनपद की सीमा राज्य के सात जनपदों के साथ है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. “नर्मदा बचाओ” – आंदोलन का संस्थापक कौन है ?
(a) अरुणा राय
(b) अरुंधती राय
(c) मेधा पाटकर
(d) बाबा आम्टे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!