UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper - 06 October 2024 (Answer Key)

UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper – 06 October 2024 (Answer Key)

41. ‘मुक्ता’ शब्द का सही तद्भव शब्द है –
(a) मौक्तिक
(b) मुक्ति
(c) मोती
(d) मुक्तक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. इनमें से ‘अरबी’ शब्द है –
(a) अलकतरा
(b) लालटेन
(c) तोप
(d) हिम्मत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ‘उल्लास’ शब्द उदाहरण है –
(a) वृद्धि स्वर संधि का
(b) व्यंजन संधि का
(c) विसर्ग संधि का
(d) यण स्वर संधि का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) मन की या रहस्य की बात ताड़ना
(b) गजब का संकट पड़ना
(c) कसर न छोड़ना
(d) पढ़ने के सिवा कुछ न करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें से गलत शब्द-युग्म है –
(a) अनुक्रिया-प्रतिक्रिया
(b) अनघ निरघ
(c) कृत्रिम-प्रकृत
(d) सन्धि-विग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘राजपुरुष’ शब्द में समास है
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्वन्द्व समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. ‘ऐसे शब्द जिनके खण्ड किये जाने पर खण्डों का कोई संगत अर्थ न हो’, कहलाते हैं
(a) यौगिक शब्द
(b) विलोम शब्द
(c) योगरूढ़ शब्द
(d) रूढ़ शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. इनमें से देशज शब्द नहीं है
(a) खड़ाऊँ
(b) तेंदुआ
(c) ठुमरी
(d) पगड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

49. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का शब्द है :
(a) मिष्ठान्न
(b) हिरण्यकश्यपु
(c) स्वादिष्ठ
(d) निर्दयी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. इनमें से ‘अर्द्ध विराम’ का चिह्न है –
(a) ;
(b) ,
(c) ‘ ‘
(d) :-

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!