UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper - 06 October 2024 (Answer Key)

UKPSC ASO (Assistant Statistical Officer) Exam Paper – 06 October 2024 (Answer Key)

31. ‘मेघाच्छन्न’ शब्द में समास है –
(a) कर्म तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) संप्रदान तत्पुरुष
(d) अपादान तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘काठ का उल्लू’ मुहावरे का अर्थ है।
(a) निर्जीव
(b) मूर्ख
(c) अडिग
(d) सरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. जहाँ शब्दों की पुनरावृत्ति की जाये और भावातिरेक में उन पर विशेष बल दिया जाए, वहाँ किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है ?
(a) पूर्णविराम
(b) उद्धरण चिह्न
(c) कोष्ठक
(d) अल्पविराम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. इनमें से ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द नहीं है –
(a) अनाकर्षण
(b) अपकर्षण
(c) विकर्षण
(d) अतिकर्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से ‘स्त्रीलिंग’ शब्द नहीं है :
(a) मृत्यु
(b) बुद्धि
(c) फलित
(d) अग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘जिसका कोई शत्रु न हो’ – इस वाक्यांश के लिए इनमें से एक सही शब्द है
(a) अजातशत्रु
(b) अजिताभ
(c) दुर्धर्ष
(d) प्रहस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें कहते हैं –
(a) विपरीतार्थक शब्द
(b) पर्यायवाची शब्द
(c) अनेकार्थक शब्द
(d) युग्म शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘खप्पर’ का तत्सम रूप है –
(a) खर्पट
(b) खपरा
(c) खर्पर
(d) खर्पस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘स्वागत’ में प्रयुक्त संस्कृत उपसर्ग है-
(a) स्व
(b) स्वा
(c) सु
(d) गत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. ‘वाक्य में संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को कहा जाता है’ –
(a) क्रिया
(b) सर्वनाम
(c) लिंग
(d) वचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!