UKPSC ACF, FRO Pre Exam Paper - 18 May 2025 (Official Answer Key)

UKPSC ACF, FRO Pre Exam Paper – 18 May 2025 (Official Answer Key)

June 12, 2025

31. भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना के निर्माता कौन थे ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पी. सी. महालनोबिस
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अमर्त्य सेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. मानव विकास सूचकांक की गणना के लिये उपयोग किये जाने वाले तीन मुख्य घटक कौन से हैं ?
(a) आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण, राजनीतिक स्थिरता
(b) रोज़गार दर, सकल घरेलू उत्पाद (GDP), साक्षरता दर
(c) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, प्रति व्यक्ति आय
(d) गरीबी दर, जनसंख्या वृद्धि, स्वास्थ्य देखभाल व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम वर्गीकरण के अनुसार, भारत की मानव विकास सूचकांक श्रेणी क्या है ?
(a) बहुत उच्च
(b) उच्च
(c) मध्यम
(d) कम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. कौन सी पंचवर्षीय योजना ‘सामाजिक न्याय और समानता के साथ विकास’ पर केन्द्रित थी ?
(a) पाँचवीं योजना
(b) सातवीं योजना
(c) नौवीं योजना
(d) दसवीं योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं में से कौन सी योजना पूर्ण होने की लक्षित तिथि से पहले ही समाप्त कर दी गई थी ?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) छठी पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. उत्तराखण्ड में पहला ‘एरोमा पार्क’ कहाँ स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) काशीपुर
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. जमरानी बहुउद्देशीय बाँध परियोजना उत्तराखण्ड के किस जनपद के लिए प्रस्तावित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) उधमसिंह नगर
(c) चमोली
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. उत्तराखण्ड में ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना (2020) किसके लिए लागू की गई है ?
(a) विधवा महिलाओं के लिए
(b) विकलांग लोगों के लिए
(c) फेरी विक्रेताओं (व्यवसायियों) के लिए
(d) विद्यार्थियों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद अपने उत्पाद किस ब्राण्ड नाम से बेचता है ?
(a) हिमाली
(b) हिमाद्री
(c) हिमाल
(d) हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. “उत्तराखण्ड हरित ऊर्जा उपकर अधिनियम” कब पारित हुआ ?
(a) 2005
(b) 2009
(c) 2014
(d) 2023

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop