Uttarakhand Survey Assistant Exam Paper with Answer Key

UBTER सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

81. उत्तर अटलांटिक सन्धि संगठन (नाटो) का मुख्यालय स्थित है :
(A) न्यूयार्क
(B) ब्रसेल्स
(C) पेरिस
(D) लंदन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. यू.पी.एस.सी. का चेयरमैन कौन नियुक्त करता है :
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. राज्य के मंत्रिपरिषद का मुखिया होता है :
(A) गवर्नर
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी उम्र तक सर्विस कर सकते हैं :
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. राज्य सभा के चैयरमैन होते हैं :
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा के नेता
(D) उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित में से किससे भारत में हिन्दू वृद्धि दर सम्बन्धित है :
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) राष्ट्रीय आय से
(C) जनसंख्या से
(D) जन्म दर से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आगणन किसने किया था :
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) डी. आर. गाडगिली
(C) आर. सी. दत्ता
(D) लाला लाजपत राय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. भारत में जनसंख्या की जनगणना प्रत्येक ______ बाद की जाती है।
(A) 2 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. ‘तलवार’ के पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(A) कृपाण
(B) शमशीर
(C) तड़ाग
(D) असि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. निम्नलिखित में से यौगिक शब्द का चयन कीजिए :
(A) अनुशासन
(B) आय
(C) गाँव
(D) सोना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. निम्न में से कौन सा सन्धि विच्छेद सही है :
(A) दिग + ग्ज = दिग्गज
(B) प्रति + उपकार = प्रत्युपकार
(C) उन्न + मुत्त = उन्मत्त
(D) रजन + ईश = रजनीश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. जहाँ जड़ प्रकृति पर मानवीय भावनाओं तथा क्रियाओं का आरोप हो वहाँ ______ होता है।
(A) मानवीकरण अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) प्रश्नसूचक चिन्ह – ?
(B) विस्मयसूचक चिन्ह – !
(C) अर्धविराम चिन्ह – ;
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. सरल वाक्य का चयन कीजिए :
(A) माता जी ने सीमा को एक साड़ी दी।
(B) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है।
(C) राकेश बीमार है।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. “अहा ! कितना सुन्दर दृश्य है” यह वाक्य किस प्रकार का है :
(A) विस्मयादिबोधक वाक्य
(B) आज्ञार्थक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) विधानवाचक वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘अंधा क्या जाने बसन्त की बहार’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) सब कुछ ठीक ठाक है।
(B) सभी चीज बेकार है।
(C) जिसने जो चीज़ देखी नहीं वह उसकी विशेषता क्या जाने
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. संज्ञा तथा अन्य विकारी शब्दों के जिस रूप से एक या अनेक होने का बोध होता है; उसे ______ कहते हैं।
(A) विशेषण क्रिया
(B) वचन
(C) शब्द भण्डार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
(A) गिरिधर – बहुब्रीहि समास
(B) चौमासा – तत्पुरुष समास
(C) पुस्तकालय – तत्पुरुष समास
(D) भला-बुरा – द्वन्द्व समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. कड़वाहट और गरमाहट में प्रत्यय शब्द चयन कीजिए :
(A) कड़
(B) गर
(C) आहट
(D) क व ग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ‘आगत’ का विलोम शब्द है :
(A) दुर्गत
(B) विगत
(C) निर्गत
(D) B और C दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!