81. उत्तर अटलांटिक सन्धि संगठन (नाटो) का मुख्यालय स्थित है :
(A) न्यूयार्क
(B) ब्रसेल्स
(C) पेरिस
(D) लंदन
Show Answer/Hide
82. यू.पी.एस.सी. का चेयरमैन कौन नियुक्त करता है :
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. राज्य के मंत्रिपरिषद का मुखिया होता है :
(A) गवर्नर
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी उम्र तक सर्विस कर सकते हैं :
(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 70 वर्ष
Show Answer/Hide
85. राज्य सभा के चैयरमैन होते हैं :
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा के नेता
(D) उपराष्ट्रपति
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से किससे भारत में हिन्दू वृद्धि दर सम्बन्धित है :
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) राष्ट्रीय आय से
(C) जनसंख्या से
(D) जन्म दर से
Show Answer/Hide
87. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आगणन किसने किया था :
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) डी. आर. गाडगिली
(C) आर. सी. दत्ता
(D) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
88. भारत में जनसंख्या की जनगणना प्रत्येक ______ बाद की जाती है।
(A) 2 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Show Answer/Hide
89. ‘तलवार’ के पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(A) कृपाण
(B) शमशीर
(C) तड़ाग
(D) असि
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से यौगिक शब्द का चयन कीजिए :
(A) अनुशासन
(B) आय
(C) गाँव
(D) सोना
Show Answer/Hide
91. निम्न में से कौन सा सन्धि विच्छेद सही है :
(A) दिग + ग्ज = दिग्गज
(B) प्रति + उपकार = प्रत्युपकार
(C) उन्न + मुत्त = उन्मत्त
(D) रजन + ईश = रजनीश
Show Answer/Hide
92. जहाँ जड़ प्रकृति पर मानवीय भावनाओं तथा क्रियाओं का आरोप हो वहाँ ______ होता है।
(A) मानवीकरण अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
93. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) प्रश्नसूचक चिन्ह – ?
(B) विस्मयसूचक चिन्ह – !
(C) अर्धविराम चिन्ह – ;
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं
Show Answer/Hide
94. सरल वाक्य का चयन कीजिए :
(A) माता जी ने सीमा को एक साड़ी दी।
(B) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है।
(C) राकेश बीमार है।
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
95. “अहा ! कितना सुन्दर दृश्य है” यह वाक्य किस प्रकार का है :
(A) विस्मयादिबोधक वाक्य
(B) आज्ञार्थक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) विधानवाचक वाक्य
Show Answer/Hide
96. ‘अंधा क्या जाने बसन्त की बहार’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) सब कुछ ठीक ठाक है।
(B) सभी चीज बेकार है।
(C) जिसने जो चीज़ देखी नहीं वह उसकी विशेषता क्या जाने
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. संज्ञा तथा अन्य विकारी शब्दों के जिस रूप से एक या अनेक होने का बोध होता है; उसे ______ कहते हैं।
(A) विशेषण क्रिया
(B) वचन
(C) शब्द भण्डार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
(A) गिरिधर – बहुब्रीहि समास
(B) चौमासा – तत्पुरुष समास
(C) पुस्तकालय – तत्पुरुष समास
(D) भला-बुरा – द्वन्द्व समास
Show Answer/Hide
99. कड़वाहट और गरमाहट में प्रत्यय शब्द चयन कीजिए :
(A) कड़
(B) गर
(C) आहट
(D) क व ग
Show Answer/Hide
100. ‘आगत’ का विलोम शब्द है :
(A) दुर्गत
(B) विगत
(C) निर्गत
(D) B और C दोनों
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper | Click Here |