Uttarakhand Survey Assistant Exam Paper with Answer Key

UBTER सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

61. सुन्दा ट्रेन्च ______ में है।
(A) हिन्द महासागर
(B) मैक्सिको की खाड़ी
(C) प्रशान्त महासागर
(D) अटलांटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. समुद्र में ज्वार ______ के कारण होता है।
(A) चन्द्रमा का प्रभाव
(B) सूर्य का प्रभाव
(C) चन्द्रमा एवं सूर्य के संयुक्त प्रभाव
(D) पृथ्वी तथा सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. भारत तथा चीन के बीच बाउन्ड्री लाईन कहलाती है :
(A) मैकमोहन रेखा
(B) लाल रेखा
(C) डूरण्ड रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी मकर रेखा को दो बार क्रास करती है :
(A) वाल
(B) नाइजर
(C) लिमपोपो
(D) जैमबेजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. दशमलव के दो अंकों तक समीकरण xex-2= 0 का निकटवर्ती वास्तविक मूल है :
(A) 1.08
(B) 0.92
(C) 0.85
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. मिथ्या स्थिति विधि से समीकरण x3 -9x + 1 = 0 का मूल अन्तराल (2, 4) में है। प्रथम पुनरावृत्ति के पश्चात मूल का मान है :
(A) 2.47
(B) 4.97
(C) 7.79
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. न्यूटन-रैफ्सन विधि की द्वितीय पुनरावृत्ति के बाद समीकरण x2 = 3 का धनात्मक मूल है (प्रारम्भिक सन्निकटन 3/2 लेने पर)
(A) 3/2
(B) 97/56
(C) 7/4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. सौर मण्डल की खोज किसने की थी :
(A) आर्यभट्ट
(B) केप्लर
(C) कोपरनिक्स
(D) न्यूटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. कर्क रेखा ______ से होकर नहीं गुजरती है।
(A) ईरान
(B) भारत
(C) मैक्सिको
(D) मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्नलिखित में से कौन सा “नीला ग्रह” कहलाता है :
(A) शनि
(B) पृथ्वी
(C) मंगल (मार्स)
(D) जूपिटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. सुनामी ______ के कारण उत्पन्न होता है।
(A) हरीकेन
(B) समुद्री तरंगों
(C) पृथ्वी के घूर्णन
(D) भूकम्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. “सिस्मोग्राफी” ______ का विज्ञान है।
(A) पर्वतों
(B) नदियों
(C) ज्वालामुखियों
(D) भूकम्पों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. V-आकार की घाटी ______ से बनती है।
(A) नदी
(B) ग्लेशियर
(C) वायु
(D) भूमिगत जल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्न दर से कौन सा आर.बी.आई. ब्याज दरों पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण का संकेत देता है :
(A) रेपो दर
(B) ब्याज दर
(C) रिवर्स रेपो दर
(D) बैंक दर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. FDI का सन्दर्भ है :
(A) फिक्स्ड डिपाजिट इन्टरेस्ट
(B) फिक्स्ड डिपाजिट इन्वेस्टमेंट
(C) फ्यूचर डिराइवेटिव इन्वेस्टमेंट
(D) फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. भारत सरकार ने FERA के स्थान पर ______ लाया है :
(A) प्रतिस्पर्धा अधिनियम
(B) एकाधिकार अधिनियम
(C) FEMA
(D) MRTP अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में से कौन सा एक आसान तरीका किसान समुदाय को लाभ पहुँचाता है :
(A) इन्दिरा विकास पत्र
(B) किसान क्रेडिट कार्ड
(C) सोने के बदले ऋण
(D) राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. आस्ट्रेलियाई ग्राण्ड प्रिक्स 2017 किसने जीता :
(A) सेबस्टियन वेटेल
(B) मैक्स वस्टपेन
(C) लेविस हेमिल्टन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. VVPAT का पूरा नाम है :
(A) वोटर वोटेड पास ऑडिट ट्रेल
(B) वोटर वैरीफाई प्रोपर ऑडिट ट्रेल
(C) वोटर वैरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था :
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) चेन्नई
(D) पंतनगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!