Uttarakhand Survey Assistant Exam Paper with Answer Key

UBTER सर्वेक्षण सहायक (Survey Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

21. सम्बन्ध R, समुच्चय N पर {(x, y) | x, ye N, 2x +y= 41} के द्वारा परिभाषित है तब R है :
(A) स्वतुल्य

(B) सममित
(C) संक्रमक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. यदि A और B दो समुच्चयों में 99 अवयव उभयनिष्ठ हैं तब A × B और B × A प्रत्येक में उभयनिष्ठ की संख्या होगी :
(A) 992
(B) 299
(C) 100
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. यदि A और B दो समुच्चय है तब n(A) = 0.16, n(B) = 0.14, n(A ∪ B) = 0.25, तब n(AO B) = ?
(A) 0.3
(B) 0.5
(C) 0.05
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि A तथा B दो ऐसी घटनाएँ हो कि P(A ∪ B) + P(A ∩ B) = 7/8 और P(A)=2P(B), तो, P(A) = ______
(A) 7/24
(B) 5/12
(C) 7/12
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. समाजशास्त्र में शब्द समाज का प्रयोग ______ के सन्दर्भ में किया जाता है।
(A) एक क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति
(B) व्यक्तियों के बीच संगठित सम्बन्धों
(C) सामाजिक सम्बन्धों का तन्त्र
(D) समान धर्म को मानने वाले व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. हर्बट स्पेन्सर ने समाज का वर्गीकरण ______ में किया है।
(A) दो वर्गों
(B) चार वर्गों
(C) तीन वर्गों
(D) आठ वर्गों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. “दास कैपिटल’ नामक पुस्तक किसने लिखी है :
(A) लैविस मार्गन
(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से कौन सा एक बच्चों के सामाजीकरण का प्रारम्भिक संस्था है :
(A) विद्यालय
(B) समुदाय
(C) धर्म
(D) परिवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. यूनीवर्स का अध्ययन कहलाता है :
(A) समाजशास्त्र
(B) कोस्मोलॉजी
(C) पेटोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. सोलर सिस्टम में सबसे बड़ा ग्रह कौन है :
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) वरुण
(D) बृहस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. वर्ष का वह समय जब दिन और रात दोनों बराबर होते हैं :
(A) 22 सितम्बर
(B) 23 सितम्बर
(C) 22 अक्टूबर
(D) 23 अक्टूबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. किस नदी को पीली नदी के नाम से भी जाना जाता है :
(A) वांग हो
(B) अमेजन
(C) यमुना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. रेडक्लिफ लाइन ______ के बीच की बाउण्ड्री है।
(A) भारत और अफगानिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और पाकिस्तान
(D) भारत और श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. शिवाजी साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी :
(A) रायगढ़
(B) पूना
(C) कोल्हापुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. जयप्रकाश नारायण को किस नाम से जाना जाता है :
(A) लोकनायक
(B) लोकमान्य
(C) लोकनेता
(D) लोकलीडर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्न में से किस आन्दोलन से ‘करो या मरो’ का नारा सम्बन्धित है :
(A) डण्डी
(B) असहयोग
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. गुरु नानक का जन्म स्थान निम्नलिखित में से कौन है :
(A) अमृतसर
(B) नाभा
(C) पठानकोट
(D) ननकाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. ‘गीता रहस्य’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे :
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) भगत सिंह
(D) बी.सी. पाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. धर्म तथा आर्थिक बलों के बीच एक बन्द संयोजन का प्रदर्शन ______ ने किया था।
(A) मैक्स वेबर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) सी. राइट मिल
(D) एमिल दुर्णीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजीकरण की एजेन्सी नहीं है :
(A) परिवार
(B) स्कूल
(C) समूह
(D) मिडिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!