UBTER Legal Assistant Exam Paper 2018 (Answer Key)

UBTER Legal Assistant Exam Paper 2018 (Answer Key)

8 1. “कौशिक कमेटी” का गठन ______ में हुआ था
(A) 1994
(B) 2000
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार एक्ट की मूल भावना क्या है?
(A) रचनात्मकता को बढ़ावा
(B) नवीन प्रक्रियाओं को बढ़ावा
(C) एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्नलिखित में कौन भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल अधिकार नहीं है?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शोषण के विरूद्ध अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. यदि राष्ट्रपति का पद किन्हीं कारणों से रिक्त हो जाता है तो इसे कितनी समय सीमा के अन्दर भरा जाना आवश्यक है?
(A) 1 वर्ष
(B) 18 माह
(C) 3 माह
(D) 6 माह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित विवादों का निर्णय कौन करता है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित पासों में से कौन से पास से मानसरोवर धर्मार्थी गुजरते हैं?
(A) माणा पास
(B) लिपुलेख पास
(C) नामा पास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. परमार साम्राज्य सम्बन्धित है
(A) राजा अजयपाल से
(B) मोला राम से
(C) राजा उमेश पाल से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. स्कन्द पुराण में गढ़वाल को जाना जाता है
(A) हेमवन्त
(B) हिमखण्ड
(C) बद्रीखण्ड
(D) केदारखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. वर्तमान में उत्तराखण्ड के राज्यपाल कौन हैं
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) डॉ. के. के. पॉल
(D) डॉ. अजीज कुरेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
(परीक्षा वर्ष के अनुसार)

90. क्या एक दम्पति युगल, जिसने एक पुत्र को गोद लिया है, दूसरे पुत्र को कानूनन गोद ले सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) नहीं, क्योंकि यह विधि द्वारा प्रतिबन्धित है।
(D) नहीं, क्योंकि यह पहले गोद लिये पुत्र के प्रति न्यायपूर्ण नहीं होगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. विभिन्न प्रकार के सिविल वादों को दायर करने हेतु समय-सीमा कहाँ वर्णित है?
(A) कोर्ट फीस एक्ट
(B) लिमिटेशन एक्ट
(C) सूट-टाइम्स एक्ट
(D) कोर्ट रूल्स ऑफ इण्डिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. ‘य’ के कब्जे में फर्नीचर और धन था। वह मर जाता है। उसका सेवक ‘क’, उस धन के किसी ऐसे व्यक्ति के कब्जे में आने से पूर्व, जो ऐसे कब्जे का हकदार है, बेईमानी से उसका दुर्विनियोग करता है। ‘क’ ने आई.पी.सी. की किस धारा में परिभाषित अपराध किया है?
(A) धारा – 404 I.P.C
(B) धारा – 405 I.P.C.
(C) धारा – 406 I.P.C.
(D) धारा – 407 I.P.C.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करना भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है?
(A) धारा-496 I.P.C.
(B) धारा-497 I.P.C.
(C) धारा-498 I.P.C.
(D) धारा-498-ए I.P.C.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. वर्तमान में उत्तराखण्ड में मुख्य सचिव कौन हैं
(A) उत्पल कुमार सिंह
(B) राकेश शर्मा
(C) डॉ. रणवीर कुमार सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. प्रसिद्ध मायावती आश्रम स्थित है
(A) हरिद्वार में
(B) चमोली में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) चम्पावत में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. उत्तराखण्ड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं
(A) यशपाल शर्मा
(B) सुबोध उनियाल
(C) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(D) दान सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. टपकेश्वर मन्दिर स्थित है
(A) चमोली में
(B) देहरादून में
(C) हरिद्वार में
(D) बागेश्वर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में कौन निःशुल्क कानूनी सहायता का हकदार है?
(A) महिलायें और बच्चे
(B) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्य
(C) विकलांग व्यक्ति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. ‘नि:शुल्क कानूनी सेवाओं में कौन-सी सेवा शामिल है ?
(A) कानूनी कार्यवाही में वकील उपलब्ध कराना
(B) कानूनी कार्यवाही में आदेशों आदि को प्रमाणित प्रतियाँ प्राप्त करना और उपलब्ध कराना
(C) कानूनी कार्यवाही में अपील तैयार करना, दस्तावेज का अनुवाद करना और कोर्ट फीस अदा करना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित में से कौन वेब ब्राउसर नहीं है
(A) मोसेक
(B) डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.
(C) फेसबुक
(D) नेटस्केप नेवीगेटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!