61. औरंगजेब की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) अहमदनगर
(B) इलाहाबाद
(C) लाहौर
(D) औरंगाबाद
Show Answer/Hide
62. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध है
(A) कुश्ती में
(B) फुटबॉल से
(C) बैडमिण्टन से
(D) हॉकी से
Show Answer/Hide
63. थाइमिन को ______ के नाम से जाना जाता है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन-सी
(C) रेटीनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. स्त्री को लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है?
(A) Sec – 353 I.P.C.
(B) Sec – 354 I.PC.
(C) Sec – 352 I.P.C.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. भारतीय दण्ड संहिता को किस धारा में ‘पुरुष’ और ‘स्त्री’ शब्द को परिभाषित किया गया है?
(A) धारा-8 I.PC.
(B) धारा-9 LP.C.
(C) धारा-10 I.P.C.
(D) धारा-13 I.P.C.
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में कौन सा सुमेलित है?
(A) पीड़ित प्रतिकर योजना- धारा 357-क Cr.PC.
(B) पीड़ितों का उपचार- धारा 357-ग Cr.PC.
(C) निराधर गिरफ्तार करवाये गये व्यक्तियों को प्रतिकर- धारा 358 Cr.P.C.
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
67. POCSO Act, 2012 के अनुसार ‘बालक’ (child) की क्या परिभाषा है?
(A) 10 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(B) 14 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(C) 16 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(D) 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
Show Answer/Hide
68. भरतीय सविधान में वर्णित निर्देशक तत्व –
(A) न्यायालय के विचार के अयोग्य हैं।
(B) न्यायालय के विचार के योग्य हैं।
(C) न्यायालय का विवरण विशिष्ट तत्व पर निर्भर है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. भारत में ‘सूचना का अधिकार’ है –
(A) एक विधि अधिकार
(B) एक नैतिक अधिकार
(C) एक आधारभूत अधिकार
(D) एक अधिकार नहीं है किन्तु मूल सिद्धान्तों के अन्तर्गत हैं।
Show Answer/Hide
70. भारत में प्रथम महान सम्राट ______ थे।
(A) अवन्ती सम्राट
(B) कुरु सम्राट
(C) मगध सम्राट
(D) गंधार सम्राट
Show Answer/Hide
71. ‘सती प्रथा’ वर्ष ______ में समाप्त किया गया था
(A) 1856
(B) 1929
(C) 1829
(D) 1830
Show Answer/Hide
72. 1857 का विद्रोह ______ से आरम्भ हुआ था।
(A) पटना
(B) कानपुर
(C) झाँसी
(D) मेरठ
Show Answer/Hide
73. डकैती के अपराध हेतु न्यूनतम कितने व्यक्ति होने चाहिये?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
74. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में हत्या को परिभाषित किया गया है?
(A) 299
(B) 300
(C) 301
(D) 302
Show Answer/Hide
75. दया मृत्यु (mercy killing) हेतु अन्य नाम क्या है?
(A) यूथैनेसिया
(B) अन्तिम प्रस्थान
(C) मर्फी की मौत
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु उत्तरदायित्व दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 48
(B) अनुच्छेद 48 ए
(C) अनुच्छेद 49
(D) अनुच्छेद 50
Show Answer/Hide
77. रिट्स कौन जारी कर सकता है?
(A) सभी न्यायालय
(B) केवल उच्च न्यायालय
(C) केवल उच्चतम न्यायालय
(D) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों
Show Answer/Hide
78. उच्चतम न्यायालय दिल्ली के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर किसके अनुमोदन पर बैठ सकता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
79. ‘कर्म भूमि साप्ताहिक’ अखबार का सम्बन्ध ______ से है –
(A) भवानी सिंह पुण्डीर
(B) जी. बी. पुरोहित
(C) एन. एल. पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. ‘उत्तराखण्ड का गाँधी’ के नाम से कौन जाना जाता है –
(A) श्री देव सुमन
(B) हर्षदेव औली
(C) इन्द्रमणी बडोनी
(D) माधोसिंह भंडारी
Show Answer/Hide