41. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए
सूची I (मेला) | सूची II (जनपद) |
(a) झण्डे को मेला | 1. हरिद्वार |
(b) सोमनाथ मेला | 2. चमोली |
(c) अर्द्धकुम्भ मेला | 3. अल्मोड़ा |
(d) गौचर मेला | 4. देहरादून |
कूट-
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 1 2
(D) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
42. ‘भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान’ स्थित है –
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
43. D.N.A. का पूरा नाम क्या हैं?
(A) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लिक एजेन्ट
(B) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लियर एसिड
(C) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लियस एसिड
(D) डी-आक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
Show Answer/Hide
44. उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए अनुसूचित जन जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं –
(A) 13
(B) 5
(C) 2
(D) 70
Show Answer/Hide
45. यदि किसी भूलधन का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर Rs 155 है, तो मूलधन बताइये –
(A) 15000
(B) 7500
(C) 5000
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. एक पंखा की अंकित मूल्य Rs 2200 है, इस पर 11% कर लगता है, उपभोक्ता को कितना छूट का आफर दिया जाये कि पंखे का अन्तिम मूल्य Rs 2220 हो।
(A) 200
(B) 120
(C) 220
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. वर्तमान में एक गाँव की जनसंख्या 50000 है। यदि वार्षिक जन्म दर 8% तथा वार्षिक मृत्यु दर 3% हो तो 2 वर्ष बाद जनसंख्या की गणना कीजिए –
(A) 55000
(B) 55125
(C) 65000
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं –
(A) के. एम. जोसेफ
(B) वी. के. बिष्ट
(C) तरूण अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन सा/से स्थान देहरादून जनपद में स्थित है –
(A) मालसी डियर पार्क
(B) टाइगर फॉल
(C) लच्छीवाला
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
50. विश्व में सबसे लम्बा जहाजी नहर कौन सा है?
(A) स्वेज़ नहर
(B) पनामा नहर
(C) कील नहर
(D) सफेद समुद्र-बाल्टिक नहर
Show Answer/Hide
51. किस देशा को ‘यूरोप का मरीज’ के नाम से जाना जाता है?
(A) आस्ट्रिया
(B) ग्रीस
(C) टर्की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. ‘शैमियार नाट्य क्लब’ का संबंध है –
(A) उर्वादत्त जोशी
(B) भुवन चन्द्र नौटियाल
(C) भवानीदत्त उनियाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड़ में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) टिहरी (गढ़वाल)
(B) चम्पावत
(C) हरिद्वार
(D) चमोली
Show Answer/Hide
54. उत्तराखण्ड में “______ ” लेखक डॉ शेखर पाठक है।
(A) कुली बेगार प्रथा
(B) लेबर प्रथा
(C) उत्तराखण की प्रथा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. एक नल जिसका व्यास ‘D’ है टैंक को 40 मिनट में खाली कर देता है। एक दूसरा नल जिसका व्यास ‘2D’ है, इसी टैंक को कितने समय में खाली करेगा?
(A) 40 मिनट
(B) 20 मिनट
(D) 10 मिनट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. एक समलम्ब चतुर्भुज के समान्तर भुजाओं की लम्बाई 29 सेमी. तथा 21 सेमी. है। यदि सामलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 950 सेमी2 है तो इसके दोनों समान्तर भुजाओं के बीच की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(A) 38 सेमी
(B) 19 सेमी
(C) 78 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. S.I, प्रणाली में तापक्रम को इकाई क्या होती है –
(A) सेल्सियस
(B) फारेनहाईट
(C) केल्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. शुद्ध हीरे का रंग क्या होता हैं?
(A) हल्का हरा
(B) हल्का गुलाबी
(C) हल्का पीला
(D) हल्का नीला
Show Answer/Hide
59. A, B तथा C का मासिक वेतन का अनुपात 2:3:5 है। यदि C का मासिक वेतन, A से Rs 4500 अधिक है तो B के मासिक वेतन की गणना कीजिए।
(A) Rs 3000
(B) Rs 4500
(C) Rs 7500
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. एक विद्यालय में 250 छात्रों के लिए मिड डे मील भोजन 33 दिनों के लिए पर्याप्त है। यदि प्रत्येक छात्र को 125 ग्राम भोजन दिया जाता है। विद्यालय में 80 छात्रों का अधिक दाखिला हो गया है तो यदि पूर्व के समान मात्रा में ही प्रत्येक छात्र को भोजन दिया तो यह भोजन कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा।
(A) 20 दिन
(B) 25 दिन
(C) 28 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide