Uttarakhand Assistant Bookmaker Exam Paper with Answer Key

UBTER सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) Exam Paper 2016 (Answer Key)

July 7, 2021

61. किस अन्तर कोण पर न्यूनतम म्वायर पैटर्न होता हैं :
(A) 15°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 45°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. कौन सा मुद्रण दोष स्याही से सम्बन्धित नहीं है :
(A) स्कमिंग
(B) सेट-आफ
(C) छतरना
(D) कर्बुरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. इनमें से कौन रंग से सम्बंधित नहीं है :
(A) कंट्रास्ट
(B) आप्टिकल सेन्टर
(C) ह्यू
(D) टिंट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. जनश्री बीमा स्कीम किसके लिए है :
(A) बुनकरों के लिए
(B) अधिक उम्र की महिलाओं के लिए
(C) बच्चों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. निम्न में से किसके बगैर कम्प्यूटर ‘BOOT’ नहीं हो सकता है :
(A) लोडर
(B) कम्पाइलर
(C) एसेम्बलर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ‘हर्षिल’ टाउन किस जनपद में स्थित है :
(A) चमोली में
(B) उत्तरकाशी में
(C) रुद्रप्रयाग में
(D) टिहरी गढ़वाल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. गंगोलीहाट धार्मिक केन्द्र किस जनपद में स्थित है :
(A) अल्मोड़ा में
(B) नैनीताल
(C) पिथौरागढ़ में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. गौचर हवाई अड्डा किस जनपद में स्थित है :
(A) देहरादून
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. गंगोत्री धाम ______ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
(A) 58
(B) 108
(C) 125
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. कम्प्यूटर शब्दावली में CAD कहा जाता है :
(A) Computer Aided Design
(B) Computer Algorithm For Design
(C) Computer Application Design
(D) Computer Analogue Design

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. एशिया की सबसे बड़ी कागज की इण्ड्रस्ट्री स्थित है :
(A) अल्मोड़ा
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) लाल कुआँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्न में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है :
(A) कार्ड रीडर
(B) स्कैनर
(C) स्पीकर
(D) की-बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. कम्प्यूटर शब्दावली के अनुसार VDU को भी कहा जाता है।
(A) की-बोर्ड
(B) मॉनीटर
(C) प्रिंटर
(D) प्लॉटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एम.एस.वर्ड में शार्टकट ‘की’ CTRL+X का तात्पर्य है :
(A) एक नया डॉक्यूमेन्ट खुलना
(B) करन्ट डॉक्यूमेन्ट का बन्द होना
(C) सेलेक्ट डाटा को कट करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. सूर्य मन्दिर स्थित है :
(A) पुरी में
(B) गया
(C) कोणार्क में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. भगवान महावीर का जन्म हुआ था :
(A) वैशाली में
(B) सारनाथ में
(C) मगध में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. उत्तराखण्ड में अशोक का शिलालेख स्थित है :
(A) देवप्रयाग में
(B) कालसी में
(C) केदारनाथ में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था :
(A) लार्ड विलियम बैंटिक
(B) लार्ड क्लाइव
(C) लार्ड कैनिंग
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. कूका आन्दोलन संगठित किया गया था :
(A) गुरु रामदास द्वारा
(B) गुरु नानक द्वारा
(C) गुरु राम सिंह द्वारा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. वर्नाकुलर प्रैस एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था :
(A) 1861
(B) 1891
(C) 1911
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop