Q41. तूफान वायु से सम्बंधित निम्नलिखित तथ्यों को पढे और नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दे –
(1) यह अब सागर से शुरू हुआ था।
(2) इसको भारत के द्वारा नाम दिया गया था।
(3) सॉयकलान जो की बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से शुरू होता हैं उनका नाम भारत रखता है।
उपर दीये गये तथ्यों में से कौन सा सही है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
Q42. आगा खॉ कप निचे दिये हुये किस खेल से सम्बंध रखता है?
(a) गोल्फ
(b) टेनिस
(c) हॉकी
(d) बेडमिन्टन
Show Answer/Hide
Q43. अर्थशास्त्र में किस की परिभाषा एकं देश की अर्थव्यवस्था के अर्थिक प्रदर्शन का एक बुनियादी माप है, यह एक वर्ष में एक राष्ट्र की सीमा के भीतर तैयार किये गये सभी अंतिम वस्त और सेवाओं का बाजार मूल्य है।
(a) जी.डी.पी.
(b) जी.पी.एन.
(c) ओ.एम.पी.
(d) जी.एन.पी.
Show Answer/Hide
Q44. इनमें से कौन सा गैर-बैंकिग वितिय संस्थान का उदाहरण हैं:
(a) RBI
(b) SBI
(c) IOB
(d) LIC
Show Answer/Hide
Q45. बाजार में मुद्रा को निकालने और देखरेख करने के लिये क्या प्रणाली है।
(a) अनुपातिक आरक्षित अनुपात
(b) निश्चित आरक्षित अनुपात
(c) न्युनत्म आरक्षित अनुपात
(d) अस्थायी आरक्षित अनुपात
Show Answer/Hide
Q46. दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का फोर्स कमांडर कौन चुना गया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल आई एस घुम्मन
(b) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट
(c) लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनाईकर
(d) लेफ्टिनेंट जनरल एस के उपाध्याय
Show Answer/Hide
Q47. भारत के सबसे लंबे रेल सहित रोड पुल का नाम क्या है?
(a) माकुम
(b) अभयापुरी
(c) बोगीबीले
(d) नालबारी
Show Answer/Hide
Q48. करतारपुर साहिब कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा को भारत के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ता है जो ______ जिले में स्थित है।
(a) अमृतसर
(b) गुरदासपुर
(c) संगरूर
(d) लुधियाना
Show Answer/Hide
Q49. किस क्रिया को विश्व स्वास्थ्य संगठन दवारा मानसिक विकार घोषित किया गया है?
(a) मोबाईल का अधिक इस्तेमाल
(b) ज्यादा सोना
(c) मोबाइल पर ज्यादा गेम खेलना
(d) ज्यादा खाना
Show Answer/Hide
Q50. इनमें से कौन सा भारत में स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई नियंत्रित हथियार प्रणाली है ?
(a) पिनाका
(b) एम् 777
(c) अग्नि 5
(d) ब्रह्मोस
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
29 me C aayga D nhyi aayga 42.195 km ki hoti h or ise 26mile 385 pound khte h
20 ka D