Q21. ऑप्टिक फाईबर का प्रयोगं किसमें किया जाता है?
(a) सी.ए.टी. स्कैन
(b) एक्स–रे फोटो
(c) अल्ट्रासाउँड स्कैन
(d) एण्डोस्कोपि
Show Answer/Hide
Q22. पोलियो दवाई (मौखिक) का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोनस साल्क
(b) एल्बर्ट साबिन
(c) बर्कहोल्डर
(d) रोबर्ट कोच
Show Answer/Hide
Q23. भारतीय सुपर कंप्यूटर ‘परम’ कहाँ पर स्थित है?
(a) चैन्नई
(b) पुणे
(c) बैंगलुरू
(d) कोलकाता
Show Answer/Hide
Q24. इक्कोसिस्टम में नाईट्रोजन निम्न में से किसके द्वारा प्रवाहित की जाती है?
(a) केंचूये
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ
Show Answer/Hide
Q25. अटौमिक रियेक्टर में निम्न में से कौन सा युरेनियम आइसोटोप प्रयोग होता
(a) U235
(b) U236
(c) U237
(d) U232
Show Answer/Hide
Q26. न्युक्लियर रियेक्टर में ग्रेफाईट का प्रयोग किस के लिये किया जाता है?
(a) ईंधन
(b) चिकनाई
(c) मध्यरथ
(d) विसंवाहक
Show Answer/Hide
Q27. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने में प्रयोग की जाने वाली गैस का क्या नाम है?
(a) एसिटाइलीन
(b) मिथैन
(c) ईथैन
(d) ब्युटैन
Show Answer/Hide
Q28. क्युरी किसकी ईकाई है?
(a) रेडियो एक्टीवीटी
(b) तापमान
(c) गर्मी
(d) उर्जा
Show Answer/Hide
Q29. मेराथन दौड़ की दुरी कितनी है?
(a) 21 मील 385 गज
(b) 25 मील 385 गज
(c) 26 मील 385 गज
(d) 42 कि.मी.
Show Answer/Hide
Q30. नाईल नदी का स्त्रोत है :
(a) नासिर झील
(b) चाड झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) तंगानइका झील
Show Answer/Hide
Q31. उष्णकटिबंधीय जंगल वर्षा के गुण क्या है?
(a) पेड़ो की अनुपस्थित
(b) कम उत्पादन
(c) अधिकत्म जैव विविधता
(d) नयूनत्म विविधता
Show Answer/Hide
Q32. एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फु दोर्जी
(c) अन सैंग सू की
(d) योको ओनो
Show Answer/Hide
Q33. निम्नलिखित में से कौन सी एक रेखा है जो दो देशों के बीच को अलग करने वाली नहीं है?
(a) अंतराष्ट्रीय डेट लाईन
(b) मैकमोहन लाईन
(c) रैडक्लीफ लाईन
(d) डयुरान्ड लाईन
Show Answer/Hide
Q34. अफ्रिका में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और तेल–धनी देश कौन सा है?
(a) कीनिया
(b) सुडान
(c) नाईजिरिया
(d) युगाण्डा
Show Answer/Hide
Q35. ई.आई. नीनो क्या है?
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) समूद्री तुफ़ान
(c) उष्णकटिबंधीय गड़बड़ी
(d) आंधी का दुसरा नाम
Show Answer/Hide
Q36. निम्नलिखित में से ‘पेसेफिक समुद्र का द्वार’ किसको कहा जाता है?
(a) स्वेज नहर
(b) पनामा नहर
(c) बेरिंग सागर
(d) अलास्का की खाड़ी
Show Answer/Hide
Q37. यह घोषणा कि लोकतंत्र की सरकार लोगों की, लोगों के द्वारा और लोगों के लिये बनाई गई है किसने की थी?
(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) विंन्सटन चर्चहील
(c) इब्राहिम लिंकन
(d) थियोडर रूज्वेल
Show Answer/Hide
Q38. निचे दिये गये राज्यों में से किस राज्य में जोग नाम का झरना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिल नाडू
(d) केरल
Show Answer/Hide
Q39. लिखित देशों में से किस देश की भारत के साथ सीमा नहीं है?
(a) नेपाल
(b) मंगोलिया
(c) मयान्मार
(d) भुटान
Show Answer/Hide
Q40. भारतीय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से दो ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) कावाराती और न्यू मूर
(b) बितर और कावाराती
(c) पाम्बान और बैरेन
(d) नारकोन्दम और बैरेन
Show Answer/Hide
29 me C aayga D nhyi aayga 42.195 km ki hoti h or ise 26mile 385 pound khte h
20 ka D