Territorial Army Exam 2019 Answer Key

Territorial Army Exam 2019 Question Paper 2 (Answer Key)

Q21. ऑप्टिक फाईबर का प्रयोगं किसमें किया जाता है?
(a) सी.ए.टी. स्कैन
(b) एक्स–रे फोटो
(c) अल्ट्रासाउँड स्कैन
(d) एण्डोस्कोपि

Show Answer/Hide

Answer – (d)

Q22. पोलियो दवाई (मौखिक) का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोनस साल्क
(b) एल्बर्ट साबिन
(c) बर्कहोल्डर
(d) रोबर्ट कोच 

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q23. भारतीय सुपर कंप्यूटर ‘परम’ कहाँ पर स्थित है?
(a) चैन्नई
(b) पुणे
(c) बैंगलुरू
(d) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q24. इक्कोसिस्टम में नाईट्रोजन निम्न में से किसके द्वारा प्रवाहित की जाती है?
(a) केंचूये
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ 

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q25. अटौमिक रियेक्टर में निम्न में से कौन सा युरेनियम आइसोटोप प्रयोग होता
(a) U235
(b) U236
(c) U237
(d) U232

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q26. न्युक्लियर रियेक्टर में ग्रेफाईट का प्रयोग किस के लिये किया जाता है?
(a) ईंधन
(b) चिकनाई
(c) मध्यरथ
(d) विसंवाहक 

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q27. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने में प्रयोग की जाने वाली गैस का क्या नाम है?
(a) एसिटाइलीन
(b) मिथैन
(c) ईथैन
(d) ब्युटैन 

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q28. क्युरी किसकी ईकाई है?
(a) रेडियो एक्टीवीटी
(b) तापमान
(c) गर्मी
(d) उर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q29. मेराथन दौड़ की दुरी कितनी है?
(a) 21 मील 385 गज
(b) 25 मील 385 गज
(c) 26 मील 385 गज
(d) 42 कि.मी. 

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q30. नाईल नदी का स्त्रोत है :
(a) नासिर झील
(b) चाड झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) तंगानइका झील 

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q31. उष्णकटिबंधीय जंगल वर्षा के गुण क्या है?
(a) पेड़ो की अनुपस्थित
(b) कम उत्पादन
(c) अधिकत्म जैव विविधता
(d) नयूनत्म विविधता 

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q32. एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फु दोर्जी
(c) अन सैंग सू की
(d) योको ओनो 

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q33. निम्नलिखित में से कौन सी एक रेखा है जो दो देशों के बीच को अलग करने वाली नहीं है?
(a) अंतराष्ट्रीय डेट लाईन
(b) मैकमोहन लाईन
(c) रैडक्लीफ लाईन
(d) डयुरान्ड लाईन

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q34. अफ्रिका में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और तेल–धनी देश कौन सा है?
(a) कीनिया
(b) सुडान
(c) नाईजिरिया
(d) युगाण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q35. ई.आई. नीनो क्या है?
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) समूद्री तुफ़ान
(c) उष्णकटिबंधीय गड़बड़ी
(d) आंधी का दुसरा नाम

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Q36. निम्नलिखित में से ‘पेसेफिक समुद्र का द्वार’ किसको कहा जाता है?
(a) स्वेज नहर
(b) पनामा नहर
(c) बेरिंग सागर
(d) अलास्का की खाड़ी 

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q37. यह घोषणा कि लोकतंत्र की सरकार लोगों की, लोगों के द्वारा और लोगों के लिये बनाई गई है किसने की थी?
(a) जॉर्ज वाशिंगटन
(b) विंन्सटन चर्चहील
(c) इब्राहिम लिंकन
(d) थियोडर रूज्वेल

Show Answer/Hide

Answer – (c)

Q38. निचे दिये गये राज्यों में से किस राज्य में जोग नाम का झरना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिल नाडू
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q39. लिखित देशों में से किस देश की भारत के साथ सीमा नहीं है?
(a) नेपाल
(b) मंगोलिया
(c) मयान्मार
(d) भुटान

Show Answer/Hide

Answer – (b)

Q40. भारतीय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से दो ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) कावाराती और न्यू मूर
(b) बितर और कावाराती
(c) पाम्बान और बैरेन
(d) नारकोन्दम और बैरेन 

Show Answer/Hide

Answer – (d)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!