UPTET Social Studies Other Subject Answer Key Archives | TheExamPillar

UPTET Social Studies Other Subject Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Social Studies / Other Subject (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (B), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Part – IV, Social Studies / Other Subject Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (B) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय (Part – IV, Social Studies / Other Subject)
परीक्षा आयोजक (Organized) : 
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D

UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – IV (B) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
(Part – IV (B) Social Studies / Other Subject)

भाग – IV(B) : सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय

91. भिलाई इस्पात कारखाना स्थित है
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) ओडिशा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सा अवसादी शैल का उदाहरण है?
(a) स्लेट
(b) संगमरमर
(c) शेल
(d) ग्रेनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. पुच्छलतारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है
(a) सूर्य की ओर
(b) सूर्य से दूर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रंश से संबंधित है?
(a) समपनति
(b) नतिलंब घाटी
(c) हॉगबैक
(d) ग्राबेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है?
(a) आटाकामा
(b) अरबिया
(c) गोबी
(d) कालाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. तापक्रम विलोमता का अर्थ है
(a) बढ़ती ऊंचाई के साथ घटता तापक्रम
(b) बढ़ती ऊंचाई के साथ बढ़ता तापक्रम
(c) बढ़ती ऊंचाई के साथ स्थिर तापक्रम
(d) बढ़ती ऊंचाई के साथ अस्थिर तापक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित जलाशयों में से कौन-सा रिहन्द परियोजना से संबंधित है?
(a) गांधी सागर
(b) गोविन्द बल्लभ पंत सागर
(c) जवाहर सागर
(d) गोविन्द सागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. शिपकी ला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है
(a) जम्मू एवं कश्मीर का
(b) उत्तराखंड का
(c) सिक्किम का
(d) हिमाचल प्रदेश का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. सामाजिक अध्ययन के अध्यापक को विषय-वस्तु के साथ-साथ ज्ञान होना चाहिए
(a) शिक्षा के उद्देश्यों का
(b) शिक्षण विधियों का
(c) शिक्षण तकनीक का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. भूगोल शिक्षण हेत सर्वाधिक उपयोगी सहायक सामग्री है
(a) कैलेंडर
(b) मानचित्र
(c) फ्लैश कार्ड
(d) बैरोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

101. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. पंचायती राज को सुदृढ़ करने हेतु भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा संशोधन किया गया?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 73वां संशोधन
(d) 86वां संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है
(a) न्यूयॉर्क में
(b) लंदन में
(c) हेग में
(d) पेरिस में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन विषय भारतीय संविधान के अंतर्गत किस सूची में शामिल है?
(a) राज्य सूची
(b) संघ सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट विषय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. निम्नलिखित में से कौन-सा निदेशक सिद्धांत विदेश नीति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 48
(b) अनुच्छेद 49
(c) अनुच्छेद 50
(d) अनुच्छेद 51

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPTET Exam 08 Jan 2020 Paper 2 – Part – IV (2) (Social Studies / Other Subject) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (2), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Part – IV, Social Studies / Other Subject Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (2), सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय (Part – IV, Social Studies / Other Subject)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : D

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)

भाग – IV (2) सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
(Part – IV, Social Studies / Other Subject)

91. अधोलिखित में से किस लेखक की पुस्तक से कश्मीर के बारहवीं शताब्दी ईसवी के इतिहास का विवरण प्राप्त होता है ?
(1) जल्हण
(2) कालिदास
(3) कल्हण
(4) बिल्हण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर द्वितीय’ (सानी) की उपाधि धारण की थी?
(1) सिकन्दर लोदी
(2) इल्तुतमिश
(3) बलबन
(4) अलाउद्दीन खिलज़ी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. सुमेलित कीजिए :
A. राजा राम मोहन राय     I. रामकृष्ण मिशन
B. विवेकानन्द                   II. प्रार्थना समाज
C. दयानन्द सरस्वती          III. ब्रह्म समाज
D. एम. जी. रानाडे             IV. आर्य समाज
.    A B C D
(1) I II III IV
(2) III I IV II
(3) III IV II I
(4) IV I II III

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. निम्नलिखित में से किसे ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवोल्यूशन’ कहा जाता है ?
(1) एनी बेसेन्ट
(2) प्रीतीलता वाडेदर
(3) कल्पना दत्त
(4) मैडम भीकाजी कामा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. ‘सुदर्शन झील’ का निर्माण किस शासक के काल में हुआ ?
(1) अशोक
(2) चन्द्रगुप्त
(3) समुद्रगुप्त
(4) बिन्दुसार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. पुष्यभूति राजवंश की वंशावली अधोलिखित किस राजा के नाम से प्रारम्भ होती है ?
(1) प्रभाकरवर्धन
(2) आदित्यवर्धन
(3) नरवर्धन
(4) राज्यवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. अधोलिखित में से कौन-सी ताम्रपाषाणिक ग्रामीण संस्कृति प्राचीनतम है ?
(1) जोर्वे संस्कृति
(2) मालवा संस्कृति
(3) अहार संस्कृति
(4) कायथा संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. मौर्य साम्राज्य की स्थापना के पहले समस्त उत्तरी भारत विभक्त था
(1) बीस राजतंत्र शासन में
(2) सोलह महाजनपद व गणराज्यों में
(3) दस राजतंत्र शासन में
(4) दो शासन तंत्रों में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. आराम बाग अधोलिखित किस मुगल बादशाह ने बनवाया था ?
(1) जहाँगीर
(2) बाबर
(3) हुमायूँ
(4) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. 1916 में भारत में होम रूल आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
(1) जी. के. गोखले
(2) गांधीजी
(3) बी. जी. तिलक
(4) लाला लाजपत राय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

101. पूर्ववर्ती नदी है
(1) गोदावरी
(2) सतलुज
(3) गंगा
(4) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. पृथ्वी के बाह्य परत को कहते हैं
(1) पपड़ी (क्रस्ट)
(2) स्थल-मण्डल
(3) जल-मण्डल
(4) क्षोभ-मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म धारा है ?
(1) क्यूरोशिया धारा
(2) कुराइल धारा
(3) कनारी धारा
(4) लैब्राडोर धारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवहन का सबसे सस्ता साधन है ?
(1) सड़क परिवहन
(2) वायु परिवहन
(3) जल परिवहन
(4) रेल परिवहन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. गोदावरी नदी निकलती है
(1) अमरकंटक से
(2) महाबलेश्वर से
(3) नासिक से
(4) बेतूल से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. स्वेज़ नहर जोड़ती है
(1) भूमध्य सागर – लाल सागर
(2) भूमध्य सागर – अरब सागर
(3) भूमध्य सागर – अटलांटिक महासागर
(4) लाल सागर – अरब सागर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. निम्नलिखित में से कौन-सा/से ताप-व्युत्क्रमण के लिए आदर्श स्थितियाँ हैं?
A. बादलयुक्त आकाश
B. शांत एवं स्थिर वायु
C. लंबे ग्रीष्मकालीन दिन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(1) A, B व C
(2) केवल B
(3) केवल C
(4) केवल B व C

Show Answer/Hide

Answer – (2)

108. मेघालय का पठार विस्तार है
(1) प्रायद्वीपीय पठार
(2) तिब्बत का पठार
(3) हिमालय
(4) अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदन अभिकर्ता बालूका स्तूपों (बालू टिब्बा) के निर्माण के लिए उत्तरदायी है ?
(1) पवन
(2) नदी
(3) हिमनदी
(4) भूमिगत जल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. निम्नलिखित में से कौन-सी पृथ्वी के वायु-मण्डल की सबसे निचली परत है ?
(1) ताप-मण्डल
(2) क्षोभ-मण्डल
(3) मध्य-मण्डल
(4) समताप-मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!