UKSSSC Syllabus

UKSSSC Graduate Level Exam Syllabus

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षाओं का पाठ्यक्रम

अंकवार पाठ्यक्रम विभाजन

आयोग द्वारा अपनी विभिन्न विज्ञप्तियों में विज्ञापित ऐसे पद जिनकी शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट/ स्नातक स्तर या उनके समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा, रखी गयी है उन सभी पदों की आगामी 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम का अंकवार विवरण निम्नवत है।

क्रम सं०विषय व अंककुल अंक
1सामान्य हिन्दी – 20 अंक 

 

 

 

100

2सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन – 40 अंक
2.1- सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता।
2.2- इतिहास
2.3- भूगोल
2.4- राजनीतिक विज्ञान
2.5- अर्थशास्त्र
2.6- राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनायें।
3उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां। – 40 अंक

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

विषय – हिन्दी

भाषा एवं हिन्दी भाषा : भाषा, भाषा के प्रकार, हिन्दी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिन्दी की बोलियां, उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रमुख बोलियां (कुमांऊनी, गढ़वाली, जौनसारी)।

लिपि एवं वर्णमाला : देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।

स्वर एवं व्यंजन।

हिन्दी वर्तनी (स्पैलिंग) : विश्लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम-चिन्ह, हिन्दी अंक।

शब्द संरचना : वर्ण, अक्षर, प्रत्यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरूष, विशेषण, अलंकार, क्रिया-विशेषण, कारक।

शब्द-भण्डार : तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी, अनेकार्थी, विपरार्थी (विलोम), समानार्थी, पर्यायवाची।

संधि : स्वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि ।

वाक्य परिचय : वाक्य का आशय एवं परिभाषा, वाक्य के प्रकार, वाक्य-शुद्धि ।

लोकोक्ति, मुहावरे (परिचय एवं वाक्य प्रयोग)

पत्र लेखन : टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र।

जनसंचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग : संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएं, रेडियो-टीवी (दूरदर्शन), हिन्दी सोशल मीडिया।

हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट।

हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय(उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीईआरटी की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार।)

पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी।

गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचन्द, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, मन्नू भण्डारी, शेखर जोशी।

सामान्य बुद्धि परीक्षण

इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उददेश्य विभिन्न नवीन परिस्थितियों को समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने, तर्क करने की योग्यता तथा दीर्घकालिक स्मृति का मापन करना है। इस भाग में ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो बौद्धिक क्रियाओं, सामाजिक बुद्धि, गणितीय योग्यता, शाब्दिक एवं अशाब्दिक तार्किक शक्ति, मूर्त एवं अमूर्त तार्किक शक्ति, गुणात्मक एवं मात्रात्मक तार्किक शक्ति, आरेखण, अनुदेशों को समझने तथा समानताओं व असंगतताओं का पता लगाने से सम्बन्धित हैं। जिसकी विषय वस्तु निम्नलिखित है।

अशाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

  1. दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब
  2. श्रृंखला
  3. सादृश्यता
  4. वर्गीकरण                                                     
  5. कागज मोड़ना                                   
  6. कागज काटना                                   
  7. आकृति निर्माण
  8. आकृतियों की गिनती
  9. सन्निहित आकृतियां
  10. आकृतियों की पूर्ति
  11. आकृति आव्यूह
  12. समरूप आकृतियों का समूहीकरण

 शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

  1. वर्णमाला परीक्षण
  2. कूटलेखन/ कूटवाचन परीक्षण
  3. भिन्नता की पहचान
  4. सादृश्यता
  5. श्रृंखला परीक्षण
  6. क्रम व्यवस्था परीक्षण
  7. दिशा ज्ञान परीक्षण
  8. अंक एवं समय क्रम परीक्षण
  9. निगमनात्मक परीक्षण
  10. रक्त सम्बन्ध परीक्षण
  11. गणितीय चिन्हों को कृतिम स्वरूप प्रदान करना
  12. धारणा परीक्षण
  13. कथन एवं तर्क
  14. वर्गीकरण
  15. आलेख वेन डायग्राम
  16. गणितीय संक्रियाएं
  17. आहव्यूह (मैट्रिक्स)
  18. बैठक परीक्षण
  19. आंकड़ों की पर्याप्तता
  20. इनपुट आउटपुट पासवर्ड (कम्प्यूटर से सम्बन्धित)
  21. संख्या एवं अवधि निर्धारण
  22. कैलेण्डर
  23. कथन,निष्कर्ष एवं निर्णयन
  24. न्याय निगमन
  25. पहेली परीक्षण
  26. समस्या समाधान
  27. सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार-विचार)
  28. शब्द निर्माण
  29. लिपिकीय अभिक्षमता

सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन
विषय- इतिहास

प्राचीन भारतीय इतिहास

सिन्धु घाटी सभ्यतानामकरण; सामाजिक व आर्थिक स्थिति; नगर योजना व भवन निर्माण ।
वैदिक सभ्यतापूर्व वैदिक काल; सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक स्थिति; राजनीति, साहित्य व धर्म।
उत्तर वैदिक कालसामाजिक, आर्थिक, धार्मिक व राजनीतिक जीवन; साहित्य व धर्म ।
महाकाव्य कालरामायण व महाभारत कालीन समाज व राजनीति।
जैन व बौद्ध धर्मस्थापना, शिक्षाएँ व विस्तार ।
मौर्यकालमौर्यवंश की स्थापना; चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक व उसका धम्म; मौर्यकालीन प्रशासन, समाज व कला।
उत्तर मौर्य कालपारसी, यूनानी, शक व कुषाण संपर्क तथा उसके सांस्कृतिक प्रभाव; शुंग व आंध्र सातवाहन वंश।
गुप्त साम्राज्यगुप्तकालीन शासक; प्रशासन, समाज, कला, साहित्य, विज्ञान व संस्कृति।
उत्तर गुप्त कालहर्षवर्धन; राजपूत शासक; चोल व पल्लव साम्राज्य; 600-1200 के मध्य भारतीय सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं अन्य पहलू।
अरब व तुर्की आक्रमणइस्लाम की स्थापना; मुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी व गौरी के आक्रमण ।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास
दिल्ली सल्तनतगुलाम, खिलजी, तुगलक, सैयद व लोदी वंश, प्रशासन, समाज, साहित्य, कला व स्थापत्य, आर्थिक नीति, साम्राज्य विस्तार व अन्य नीतियाँ।
भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलनमुख्य संत व उनके प्रभाव ।
बहमनी व विजयनगर राज्यमुख्य शासक व उनकी उपलब्धियाँ, साहित्य, कला व संस्कृति पर प्रभाव ।
मुगल कालमुगल शासक व शेरशाह सूरी, मुगल प्रशासन व नीतियाँ- मनसबदारी व्यवस्था, धार्मिक व राजपूत नीति, कला, साहित्य व स्थापत्य, शेरशाह सूरी का प्रशासन।
मराठा व सिखमराठा राज्य व इनके मुगलों से सम्बन्ध; सिख गुरू व इनके मुगलों के साथ सम्बन्ध ।

आधुनिक काल
यूरोपियों का भारत में आगमनपुर्तगाली, डच व फ्रांसीसी व्यापारियों का आगमन ।
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी – (1757 – 1858) – भारत में साम्राज्य विस्तार; आर्थिक नीति व उसके प्रभाव; प्रशासनिक नीतियाँ; गवर्नर व गवर्नर जनरल; चार्टर एक्ट व अन्य एक्ट; सामाजिक सुधार।
ब्रिटिश शासन (1858-1947)
1857 का विद्रोह – कारण, मुख्य घटनाएँ व प्रभाव ।

वायसराय व उनकी नीतियाँ।
भारतीय समाज में सामाजिक व धार्मिक सुधार आन्दोलन ।

भारत में राष्ट्रवाद का विकास
भारतीय राष्ट्रवाद के विकास के कारण।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना; उदारवादी व अतिवादी दल ।
लार्ड कर्जन व उसकी नीतियां।
बंगाल का विभाजन, स्वदेशी आन्दोलन, मुस्लिम लीग की स्थापना, सूरत अधिवेशन एवं कांग्रेस का विभाजन (1907), मार्ले मिन्टो सुधार (1909)

प्रथम विश्वयुद्ध और राष्ट्रीय आन्दोलनहोमरूल आन्दोलन, लखनऊ समझौता (1916), 1917 की अगस्त घोषणा; गांधी युग, भारत एवं विदेश में क्रांतिकारी आंदोलन, भारत सरकार अधिनियम(1919), रॉलेट अधिनियम (1919), जलियाँवालाबाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919), खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन, चौराचौरी की घटना, स्वराज पार्टी, साइमन कमीशन, नेहरू रिपोर्ट, जिन्ना के 14 सूत्र, कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, प्रथम गोलमेज सम्मेलन, गांधी इरविन समझौता, द्वितीय व तृतीय गोलमेज सम्मेलन, कम्युनल अवार्ड व पूना समझौता।

भारत सरकार अधिनियम (1935) – पाकिस्तान की मांग, क्रिप्स मिशन, भारत छोड़ो आन्दोलन, कैबिनेट मिशन, आजाद हिन्द फौज, अन्तरिम सरकार, माउन्टबेटेन योजना, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (1947), भारत का विभाजन, आजादी के बाद के भारत की मुख्य घटनाएँ।

विश्व का इतिहास
यूरोप में पुनर्जागरण व उससे सम्बन्धित मुख्य साहित्यकारों, कलाकारों व वैज्ञानिकों का योगदान ।
ब्रिटेन के राजवंश- हेनरी अष्टम, एलिजाबेथ, जेम्स द्वितीय तथा विक्टोरिया के समय की मुख्य घटनाएँ।
फ्रांसीसी क्रान्ति।
अमरीका का स्वतंत्रता संग्राम।
रूसी क्रान्ति।
प्रथम व द्वितीय विश्व युद्धों के मुख्य कारण ।

 सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
विषय– भूगोल

भारत एवं विश्व भूगोल

विश्व का भूगोल :- विविध शाखाएं, सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश-देशान्तर, समय, पृथ्वी की गतियाँ, परिभ्रमण, ग्रहण, महाद्वीपों एवं महासागरों की उत्पति, उच्चावच्च, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, प्रवाह तन्त्र,

जलमण्डल : समुद्री लवणता, समुद्री धाराएं, ज्वार भाटा,

वायुमण्डल : वायुमण्डल की परतें, संरचना, तापमान, हवाएं, चक्रवात, आर्द्रता, कृषि, पशुपालन, उर्जा एवं खनिज संसाधन, उद्योग (M-257-282), जनसंख्या, प्रवास, प्रजातियां एवं जनजातियां (M-305-313) , परिवहन, वैश्विक तापन, व्यापार (क्षेत्रीय आर्थिक समूह) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं।

भारत का भूगोल :- भौगोलिक परिचय, उच्चावच्च एवं संरचना, जलवायु, प्रवाह प्रणाली, प्राकृतिक वनस्पति, पशुपालन, मिट्टी, एवं जल संसाधन, सिंचाई, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना,

कृषि : फसलें, खनिज, ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण, जनजाति, प्रवास, परिवहन, संचार, विदेश व्यापार, अधिवास, जनजाति,

पर्यावरणीय संकट : हवा, पानी, मृदा प्रदूषण,

जलवायु परिवर्तन : कारण एवं प्रभाव।

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
विषय – राजनीति विज्ञान (Political Science)

राष्ट्रीय आन्दोलन

राष्ट्रीय जागृति के उदय के कारण
1. भारत में धार्मिक एवं सामाजिक पुनरुत्थान

  1. राजा राममोहन राय एवं ब्रह्मसमाज
  2. महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज
  3. स्वामी विवेकानन्द एवं राम कृष्ण मिशन

2. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
3. सन् 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
4. भारत में छापेखाने का प्रारम्भ

5. भारत का आर्थिक शोषण
6. भारतीय राष्ट्रीय महासभा की स्थापना, 1885
7. बंगाल का विभाजन, 1905
8. स्वातन्त्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की ‘अभिनव-भारत’ संस्था

असहयोग आन्दोलन
1. प्रथम विश्वयुद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
2. एम0के0 गाँधी का भारत आगमन
3. रौलेट अधिनियम
4. जलियाँवाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
5. असहयोग आन्दोलन
      1. सकारात्मक पहलू, 2. नकारात्मक पहलू
6. असहयोग आन्दोलन की असफलता के कारण

सविनय अवज्ञा आन्दोलन
1. साइमन कमीशन
2. नमक सत्याग्रह- दाँडी कूच
3. नेहरू रिपोर्ट
4. पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव

भारत छोड़ो आन्दोलन
1. द्वितीय विश्व युद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
2. सुभाष चन्द्र बोस और आजाद हिन्द फौज
3. अगस्त-क्रांति, 1942
4. भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के कारण
5. भारत का विभाजन
     i. मुस्लिम लीग और उसकी माँगे
     ii. केबिनेट मिशन योजना
     iii. माउण्टबेटेन योजना
     iv. भारत विभाजन के कारण

गाँधीवाद (Gandhism)
1. गाँधी जी के राजनीतिक विचार
     a. अहिंसा
     b. सत्य
     c. सत्याग्रह
     d. राजनीति का आध्यात्मीकरण
     e. राम-राज्य का विचार

2. गाँधी जी के सामाजिक विचार
   a. सर्वोदय की अवधारणा
   b. अछूतोद्धार एवं अस्पृश्यता-निवारण
   c. ‘हरिजन’ की अवधारणा

3. गाँधी जी के आर्थिक विचार
    a. अर्थव्यवस्था का नैतिक आधार
    b. संरक्षता का सिद्धान्त
    c. स्वावलम्बन
    d. कुटीर उद्योग आधारित अर्थव्यवस्था
    e. विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था

भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
a. भारतीय संविधान की विशेषताएँ
    i. लोकतान्त्रिक व्यवस्था
    ii. गणतान्त्रिक व्यवस्था
    iii. ‘सर्व-धर्म समभाव’ की अवधारणा
    iv. सहयोगी संघवाद
    v. मौलिक अधिकारों का समावेश

b. मौलिक अधिकारों की अवधारणा
    i. समानता – स्वतंत्रता – धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध मूल अधिकार-संवैधानिक उपचारों की व्यवस्था व उसका महत्त्व ।

c. मौलिक कर्तव्य
    i. नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का महत्त्व, समाजिक सहकार व वैज्ञानिक सोच का विकास, पर्यावरण संरक्षण, नारी की गरिमा का सम्मान, बचपन का संरक्षण, राष्ट्रीय एकता व अखंडता

d. नीति निदेशक तत्व (आधारभूत अवधारणाएँ)
    i. उदारवादी, गाँधीवादी, समाजवादी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अवधारणा

भारतीय संसद
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा, विधि-निर्माण प्रक्रिया, अध्यादेश, आपातकालीन स्थिति में संसदीय व्यवस्था पर प्रभाव, प्रधानमंत्री, मन्त्रिपरिषद-अधिकार व शक्तियाँ, प्रधानमंत्री व मन्त्रिपरिषद् पर संसदीय नियन्त्रण

भारत का सर्वोच्च न्यायालय
गठन, कार्यप्रणाली, शक्तियाँ, न्यायापालिका की स्वतंत्रतता, महाभियोग की प्रक्रिया, न्यायिक पुनरावलोकन

नागरिकता
भारत की नागरिकता प्राप्त करने की दशाएँ नागरिकता का लोप होने की दशाएँ

राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल
राष्ट्रीय दल का स्तर प्राप्त होने की दशाएँ क्षेत्रीय दल की विशेषताएँ क्षेत्रीय दल का महत्त्व एवं भूमिका भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सम्बन्धी प्रावधान, आरक्षण की समस्या, आरक्षण की उपयोगिता, आरक्षण के प्रावधानों की कमियाँ

पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन)
शहरी स्थानीय स्वशासन

(i) नगर-निगम (ii) नगरपालिका

ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
त्रिस्तरीय ग्रामीण स्वशासन की संरचना, कार्य-प्रणाली एवं लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण

उत्तराखण्ड का पंचायतराज अधिनियम
सूचना का अधिकार अधिनियम (2005)

अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
संयुक्त राष्ट्र संघ – संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य, महासभा, सुरक्षा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शक्तियाँ, विश्व शान्ति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका

पर्यावरणवैश्विक-तापन की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास, प्रदूषण की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास

मानवाधिकार
मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा

मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास

शस्त्रों की होड़
शस्त्रों की होड़ को नियन्त्रित करने हेतु यू0एन0ओ0 के प्रयास

भूमण्डलीकरण
भूमण्डलीकरण की आवश्यकता, गुण एवं अवगुण

दक्षिण– एशिया
दक्षिण एशिया की समस्याएँ,

सार्क (SAARC) – संगठन, उद्देश्य, उपलब्धियाँ एवं समस्याएँ

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
विषय – अर्थशास्त्र

भारतीय अर्थव्यव : भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषतायें, जनांकिकीय प्रवृत्तियाँ, भारतीय कृषि की विशेषतायें – उत्पादन एवं विपणन, कृषि सुधार, खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विकास एवं समस्यायें, लघु उद्योग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग-विकास व समस्यायें, नीति, नीति आयोग, मुद्रा एवं वित, नई आर्थिक नीति, गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजनायें, भारतीय संघीय व्यवस्था एवं कर प्रणाली, भारत का विदेशी व्यापार–प्रवृत्ति एवं दिशा, भुगतान संतुलन, विदेशी व्यापार नीति, विश्व व्यापार संगठन।

राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनायें ।
विश्व के देश, महाद्वीपए प्रमुख अंतरिक्ष घटनाक्रम विश्व के धर्म, विश्व के आश्चर्य, भारतीय राज्य, भारत/विश्व की प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक, प्रमुख वैज्ञानिक खोजें, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रमुख पुरस्कार, भारतीय रक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, राष्ट्रीय प्रतीक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, प्रमुख चोटियां, प्रमुख दररे, प्रमुख सागर–महासागर, विश्व के प्रमुख मानव अधिकार एवं कल्याण संगठन, भारत की प्रमुख भाषायें, विश्व धरोहर स्थल, प्रमुख समाचार पत्र, महत्त्वपूर्ण तिथियां, खेल परिदृश्य, प्रमुख खेल एवं सम्बन्धित शब्दावली, सम्मेलन/प्रदर्शनी/कान्फेस, प्रमुख रिर्पोट और राजनीतिक घटनाक्रम ।

विषय : उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां

1. उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचय : स्थिति एवं विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियाँ, झीले (कुमाऊँ मंडल के प्रमुख ताल, गढ़वाल मंडल के प्रमुख ताल), प्राकृतिक संसाधन (वन, जल, खनिज), वन संसाधन, मृदा संसाधन, जनसंख्या

2. उत्तराखण्ड का इतिहास : ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यथा – कत्यूरी शासन काल (प्रशासनिक व्यवस्था), चन्द्र शासन (चंद शासकों द्वारा लगाए गए कर), गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यादि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की भूमिका, प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं विभूतियां, उत्तराखण्ड के विविध आन्दोलन यथा कुली बेगार, गाड़ी सड़क, डोला पालकी, स्वतन्त्रता के उपरान्त के आन्दोलन चिपको, मैती आन्दोलन, नशा नहीं रोजगार दो एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष, पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन एवं अद्यतन राजनैतिक घटनाक्रम

3. उत्तराखण्ड जल स्त्रोत, मुख्य नदियां, परम्परागत जल स्त्रोत यथा नौला, धारा, पोखर, चाल-खाल, गाड़-गधेरा; सिंचाई के परम्परागत साधन यथा गूल, नहर, नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें, नदी घाटी परियोजनाएं; उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्यायें।

4. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था : कृषि, प्रमुख फसले, व्यावसायिक कृषि एवं कृषिगत समस्यायें, उद्यान, पुष्प, सब्जी, पशुपालन, मछली पालन इत्यादि, लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ट, लौह, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान दशायें, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट

5. उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष : परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक शिल्प, लोक कला, लोक संगीत।

  • उत्तराखण्ड के प्रमुख लोकनृत्य
  • उत्तराखण्ड के प्रमुख लोकगीत
  • उत्तराखण्ड के प्रमुख वाद्य यन्त्र
  • उत्तराखण्ड में शिल्पकला
  • उत्तराखण्ड में चित्रकला
  • उत्तराखण्ड की मूर्तिकला
  • उत्तराखण्ड की लोक चित्रकला
  • उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक संस्थाएँ
  • गढ़वाली लोक साहित्य

6. उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि बन्दोबस्त, लगान एवं रैतवाड़ी, राजस्व पुलिस व्यवस्था

7. उत्तराखण्ड में शिक्षा : सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्यायें।

8. उत्तराखण्ड में पर्यटन : धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण, राफ्टिंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्यायें।

9. उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदायें एवं पारिस्थितिकीय दशाए।

10. राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें/ पहले।

11. राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय ।

12. उत्तराखंड में जैव विविधता।

13. अन्य विविध विषय ।

Fundamental of Computers Syllabus

Unit 1 : Basic Concepts : Introduction to Computers, Classification and Generations of computers; Block Diagram of Computer Hardware, Software, Firmware, Input devices, Memory and Storage Devices, Central Processing Unit, Output devices and Computer Ports, Software: System software and Application Software, Concept of Algorithm and Flowchart, Generations of Programming Languages.

Unit 2 : Operating System Concept of Operating System, Operating System : Open and Proprietary, Versions of Windows, Features of Windows Operating System, Windows Desktop, Booting, Shut Down and Standby options, Start Menu, Keyboard Shortcuts; Application Management using Control Panel, Installing and Uninstalling a software; System Tools: Disk Cleanup, Disk Fragmentation, Working with Windows Explorer; Basics of Linux

Unit 3: Software Packages Word Processing : Word processing concepts, Working with word document: Opening, Closing and saving options, Editing text, Find and replace text, Language checking and thesauruses, Formatting, spell check, Autocorrect, Autotext; Bullets and numbering, Paragraph Formatting, Indent, Page Formatting; Header and footer; Tables: Inserting and importing of tables, filling and formatting a table; Pictures and Video; Mail Merge; Printing documents; Keyboard Shortcuts

Spreadsheet : Spreadsheet concepts, Managing worksheets, Formatting of Worksheets and Cells, Entering data, Editing; Printing a worksheet; Organizing Charts and graphs; Formulas and Functions: Handling operators in formula; generally used Spreadsheet functions: Mathematical, Statistical, Financial, Logical, Date and Times; Keyboard Shortcuts

Presentation Software : Introduction and creation of the presentation, Use of Templates; Adding new slide, Navigating across slides, Use of Master Slide, slide show, Saving and Opening of presentation, Text formatting options, Copy, Move , Delete slides, Applying designs, Using Animations, Slide Transitions, Insert clip art, Insert sound/movies, Viewing the presentation; Taking printout of presentation/Handouts; Keyboard Shortcuts,

Unit 4 : Working with Internet

Basics of Computer Network and Internet, Working with Internet, ISP, Web Browsers, World Wide Web (Www), Uniform Resource Locator (URL) and Domain Names, Uses of Internet, Concept of Search Engines, IP Address, Applications of Internet, Chatting, Video-Conferencing, Email: Manage an E-mail Account, E-mail Address, configure E-mail Account, log to an E-mail, Sending and Receiving e-mails, sending files as attachments, Address Book; Uploading Downloading Files, Net Etiquettes. Social impact of ICT in Education, health care and Governance

Unit 5 : Cyber Security

Virus, Worms, Trojan and Anti-Virus software, Spyware, Malware, Spams, Data Backup’ and Recovery Tools, Indian IT ACT, Types of Cyber Crime, firewall, Cookies, Hackers and Crackers, Cyber Security Techniques: Authentication, Encryption, Digital Signatures, Anti-Virus, Firewall, Steganography,

 

Download UKSSSC Graduate Level Exam (स्नातक स्तरीय परीक्षा) Syllabus in PDF 

 

Read Also :
UKSSSC Previous Year Exam Papers
Click Here
UKPSC Previous Year Exam PapersClick Here

 

UKSSSC High School Level Exam Syllabus

UKSSSC हाईस्कूल स्तरीय परीक्षाओं का पाठ्यक्रम

सामान्य हिन्दी

अंक – 20

भाषा एवं हिन्दी भाषा – भाषा, भाषा का रूप, भारत की भाषाएं, हिन्दी की बोलियां, उत्तराखण्ड की प्रमुख बोलियां (कुमाऊँनी, गढ़वाली एवं जौनसारी का सामान्य परिचय) ।

हिन्दी वर्णमाला एवं लिपि – वर्णमाला, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।

वर्ण विचार – स्वर एवं व्यंजन, हिन्दी वर्तनी और उच्चारण, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, विराम चिन्ह।

शब्द विचार एवं व्याकरण – तत्सम तद्भव, देशज एवं आगत (अन्य भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से आये हुए शब्द), संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, वाच्य, पद, लिंग, वचन, उपसर्ग, प्रत्यय, कारक, अव्यय, अलंकार (अनुप्रास, उपमा, श्लेष, रूपक, यमक), शब्द-युग्म, एकार्थी, अनेकार्थी, समानार्थी, विलोम, पर्यायवाची, श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द।

संधि – (संधि की परिभाषा एवं उदाहरण)
स्वर संधि-दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि ।
व्यंजन संधि।

वाक्य – परिभाषा एवं वाक्य के अंग, अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद, वाक्य शुद्धि।

मुहावरे एवं लोकोक्तियां – परिभाषा, अर्थ एवं वाक्य प्रयोग ।

पत्र – लेखन – औपचारिक एवं अनौपचारिक ।

हिन्दी कम्प्यूटिंग – कम्प्यूटर का सामान्य परिचय।

कवि एवं लेखक – (कवि एवं लेखकों का जीवन परिचय एवं रचनाएं), कबीर, सूरदास, तुलसीदास, मीराबाई, रसखान, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, सुमित्रानन्दन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, गजानन माधव मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, प्रेमचंद, राहुल सांकृत्यायन, महावीर प्रसाद द्विवेदी, स्वयंप्रकाश, रामवृक्ष बेनीपुरी, यशपाल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, मन्नू भंडारी।

सामान्य अध्धयन

अंक – 40

सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता

1. अशाब्दिक (Non-Verbal)

  • श्रृंखला (Series)
  • सादृश्यता (Analogy test)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • आकृतियों की गिनती (Counting Figures)
  • आकृतियों की पूर्ति (Figures Completion)
  • समरूप आकृतियों का समूहीकरण (Grouping of Identical Figures)

2. शाब्दिक (Verbal)

  • वर्णमाला परीक्षण (Alphabetical Test)
  • कूटलेखन / कूटवाचन परीक्षण (Coding / Decoding Test)
  • भिन्नता की पहचान (Spotting Out Dissimilar)
  • सादृश्यता (Analogy Test)
  • श्रृंखला परीक्षण (Series Test)
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण (Arranging in Order)
  • रक्त संबंध परीक्षण (Blood Relation Test)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • सामाजिक बुद्धि (Social Intelligence)
  • शब्द निर्माण (Word Formation)

Fundamental of Computers

Unit 1: Basic Concept: Introduction to computer, Hardware, Software, Input Devices, Memory and Storage Devices, Central processing unit, Output Devices and computer parts. 

Unit 2: Operating System: Concept of Operating system, Windows Desktop, Booting, Shutdown, and Standby option, Start Menu, Keyboard shortcuts, using control Panel, System tools, Working with windows explorer.

Unit 3: Working with Internet: Basic of Computer network and Internet, World Wide Web, E-mail, Virus and Anti-Virus.

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – अर्थशास्त्र

  • भारतीय कृषिः विशेषताएँ, समस्यायें एवं सुधार हेतु उपाय, सिंचाई के साधन, विपणन व्यवस्था।
  • हरित क्रांति : प्रभाव एवं सुधार हेतु उपाय।
  • भारतीय जनसंख्या – विशेषताएँ, जनसंख्या नियंत्रण, बेरोजगारी – प्रकार, कारण, व उपाय ।
  • भारत में निर्धनता – अर्थ एवं इसके माप, गरीबी निवारण हेतु उपाय एवं कार्यक्रम।
  • भारत में खाद्य सुरक्षा – अर्थ, आवश्यकता एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मुख्य प्रावधान। 
  • विकास की समझ – प्रति व्यक्ति आय, औसत आय, मानव पूँजी ।
  • संसाधान : भूमिगत जल, खनिज, उर्जा, परिवहन एवं संचार ।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक : क्षेत्रकों का पारस्परिक तुलना व परिवर्तन, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र।
  • भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगः विकास एवं समस्याएँ ।
  • मुद्रा : अर्थ, बैंक निक्षेप, बैंकों की ऋण गतिविधियाँ, औपचारिक एवं अनौपचारिक साख। 
  • वैश्वीकरण एवं भारतीय अर्थव्यवस्थाः वैश्वीकरण का अर्थ एवं प्रभाव, भारत का विदेश व्यापार, विदेशी निवेश में उदारीकरण, विश्व व्यापार संगठन।
  • उपभोक्ता अधिकारः उपभोक्ता, आंदोलन एवं प्रगति, उपभोक्ता अधिकार एवं संरक्षण, उपभोक्ता जगारूकता ।

 

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – इतिहास

  1. सिन्धु, सरस्वती सभ्यता – नामकरण, सामाजिक व आर्थिक स्थिति, नगर योजना व भवन निर्माण।
  2. वैदिक सभ्यता – साहित्य व धर्म, महाकाव्य – रामायण व महाभारत।
  3. जैन व बौध धर्म – स्थापना एवं शिक्षाएँ ।
  4. मौर्य वंश का इतिहास
  5. गुप्त वंश का इतिहास
  6. उत्तर गुप्त काल का संक्षिप्त परिचय
  7. अरब व तुर्की आक्रमण
  8. दिल्ली सल्तनत का संक्षिप्त परिचय
  9. मुगल वंश का संक्षिप्त परिचय
  10. प्रसिद्ध भक्ति एवं सूफी संत
  11. मराठा – एक परिचय
  12. यूरोपियों का भारत में आगमन
  13. ब्रिटिश शासन (1857 ई० से 1947 ई०) भू राजस्व व्यवस्था, चार्टर एवं मुख्य अधिनियम
  14. 1857 ई० का विद्रोह
  15. 19वी शताब्दी के सामाजिक व धार्मिक सुधार आंदोलन
  16. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और मुख्य घटनाएं ।
  17. विश्व का इतिहास
  • यूरोप में पुनर्जागरण
  • फ्रांसिसी क्रांति
  • रूसी क्रांति
  • प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – भूगोल

विश्व का भूगोल – सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश एवं देशांतर रेखाएं, समय, पृथ्वी की गतियां– परिभ्रमण एवं परिक्रमण, ग्रहण, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, ज्वार-भाटा, वायुमण्डल की परतें, कृषि, पशुपालन, जनसंख्या ।

भारत का भूगोल – भौगोलिक परिचय, उच्चावच एवं संरचना, जलवायु, अपवाह तंत्र, प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राणी, मिट्टी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएं, कृषि, फसलें, खनिज, उर्जा संसाधन, परिवहन, संचार के साधन ।

 

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – राजनीति विज्ञान

1- भारतीय राजव्यवस्था –
भारतीय संविधान का निर्माण 

भारतीय संविधान की विशेषताएं 

  • लोकतांत्रिक व्यवस्था 
  • धर्मनिरपेक्षता 
  • सामाजिक न्याय 
  • संघवाद 

2- मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों की अवधारणा –
समानता, स्वतंत्रता, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धार्मिक अधिकार, संस्कृति व शिक्षा का अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मौलिक कर्तव्य 

3. भारतीय संसद –
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा, विधि निर्माण प्रक्रिया, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद 

4. भारत की न्यायिक व्यवस्था –
सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, गठन व क्षेत्राधिकार, न्यायिक सक्रियतावाद, न्यायपालिका की स्वतंत्रता 

5. राजनितिक दल व चुनावी प्रक्रिया
राष्ट्रीय राजनीतिक दल, भारत में दलीय व्यवस्था, भारत में निर्वाचन प्रणाली, भारतीय निर्वाचन आयोग

6. स्थानीय स्वशासन
शहरी स्थानीय स्वशासन  

1. नगर-निगम, नगर पलिका-गठन, शक्तियां एवं क्षेत्राधिकार 

  • ग्रामीण स्थानीय स्वशासन 

ग्रामसभा, खण्ड पंचायत, जिला पंचायत, गठन, शक्तियां एवं क्षेत्राधिकार

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं

  • विश्व के देश एवं राजधानियां, मुद्रा, पुरस्कार, खेल एवं प्रमुख सम्मेलन, 
  • विश्व मानव अधिकार
  • भारतीय राज्य
  • प्रमुख वैज्ञानिक खोजें एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक
  • भारतीय खेल गतिविधियां एवं पुरस्कार
  • राष्ट्रीय प्रतीक, धार्मिक स्थल, चोटियां, पर्वत, नदियां, झील आदि,
  • सामान्य विज्ञान
  • प्रमुख समाचार पत्र
  • महत्वपूर्ण तिथियां एवं प्रमुख सम्मेलन ।

उत्तराखंड अध्धयन 

अंक – 40

उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारी

  • उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचयः स्थिति एवं विस्तार, जलवायु, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियां, झीलें, प्राकृतिक संसाधन, वन संसाधन, मृदा संसाधन, जल संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण, राष्ट्रीय पार्क एवं अभ्यारण्य ।
  • उत्तराखण्ड का इतिहास : प्राचीन उत्तराखण्ड का इतिहास, खस, कुणिंद, कत्यूरी, चन्द एवं पंवार वंश, उत्तराखण्ड में गोरखा, उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन, स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखण्ड एवं इस दौरान हुए प्रमुख लोक आंदोलन, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन का संक्षिप्त इतिहास। 
  • उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था : कृषि, प्रमुख फसलें, पशुपालन, मछलीपालन इत्यादि, लघु एवं कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ठ, लौह, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान दशाएं, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट।
  • उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष: परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोकगीत, लोकनृत्य, लोकशिल्प, लोककला, लोकसंगीत ।
  • उत्तराखण्ड में पर्यटनः धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन (चार – धाम यात्रा, नंदा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएं इत्यादि), प्रमुख धार्मिक दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण, राफ्टिंग, ट्रैकिंग इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्संबंधी समस्याएं ।
  • उत्तराखण्ड में पर्यावरणः जैवविविधता, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदाएं, आपदा प्रबंधन ।
  • राज्य के सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनाएं।
  • राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आंकड़े तथा उससे संबंधित विषय। 
  • विविध विषय (उत्तराखण्ड के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है ।)
Download UKSSSC High School Level Exam (हाईस्कूल स्तरीय परीक्षा) Syllabus in PDF 

 

Read Also :
UKSSSC Previous Year Exam Papers
Click Here
UKPSC Previous Year Exam PapersClick Here

 

UKSSSC Assistant Agriculture Officer Syllabus

UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी – वर्ग 3 (पाठ्यक्रम) 

Syllabus of agriculture Sciences

UNIT – I

Definition and scope of Agronomy, Classification of field Crops, general principles of Crop production: Climate, soil, soil preparation, seed and sowing, tillage, water management, nutrient management, plant protection management, harvesting, threshing and storage, mixed and intercropping, manure and fertilizers, cultivation of common crops- Cereal Crops: Wheat, Barley, Oat: oilseed Crops: Rapeseed and mustard Linseed, Sunflower; Pulse crops: Chick pea, field pea, Lentil, Rajmah, Fodder Crops: Oat, Berseem, Lucerne; Cash Crops: Potato, sugarcane, recommended varieties, seed rate, time and method of sowing, irrigation, manure and fertilizer, weed controls, insect-pests and diseases, harvesting, processing and yield. Soils- origin and classification loam, silt, clay, sandy loam, physical and chemical properties of soil. Use of fertilizers, essential nutrients- nitrogen, phosphorus and potassium, organic and inorganic fertilizers and their effects on crops and soil, FYM and green manuring, water requirement of crops, measurement of water discharge, prevention of loss of water, different methods of irrigation flooding, basin method, border /strip method, sprinkler and drip irrigation. Disadvantage of excess moisture, prevention of formation of acidic and alkaline soils and their management.

UNIT – II

Study of horticultural crops including recommended varieties and their main features, suitability for different regions, time and method of sowing, manure and fertilizer, irrigation, diseases and pests and their control. major vegetables like Potato, Brinjal, chillies, tomato, Cauliflower, Cabbage, knol khol, Onion, Watermelon, Okra, Radish, Carrot and Pea. cucurbits, bittergourd, bottlegourd, muskmelon, ridge gourd, root crops-carrot, radish sweet potato, turnip, fruits vegetables-tomato, bringal, botanical Classification of vegetables and fruits, pruning and training of fruit plants, Unfruitfulness, Fruit drop, Polyembryony, Parthenocarpy and incompatibility. Practices involved in the production of fruits: Mango, Guava, Kagzi lime, Banana, Grape, Litchi, Papaya, Loquat, Aonla, Ber, Jack Fruit, Apple, Pear and Peach, Production techniques of plantation crops: Coconut, Cashew nut, Tea Coffee and coca

UNIT – III

Type of iron and steel, wood, plastic and tin used in agricultural implements and their forms & properties. Study of different types of ploughs- indigenous, chisel, rotary and disc plough,. their management & cost, selection of prime movers, water lifting devices; discharge, command area, cost of different system; soil preparation, methods of ploughing, need for tillage, kinds of tillage, mechanical Power transmission through belts, pullies and gears, EC engine and its components. Classification of tractors, Elementary knowledge about main components of tractor and their functions such as steering, clutches, transmission gears, differential and final drive, Introductory agricultural economics-meaning and scope, Production – meaning, factors of production such as land, labour, capital and management, properties of factor of production; law of returns; intensive and extensive agriculture, law of demand, relative prices and standard of living; Cooperation meaning, principles of cooperation, land development banks: Agriculture-place in Five Year Plans; Extension Education, Extension Teaching and Learnin. Extension and Rural Development Programmes: Including T and V system, National Demonstration, IRDP, Jawahar Rojgar Yozana.

 UNIT – IV

Study of major breeds of cow, buffalo, goat, sheep, poultry and Pig; Physiology and anatomy of cow and buffalo; characteristics of good milch cow and buffalo, bulls and bullocks. Care and management of pregnant cow, poultry management. Principles of feeding of various classes of livestock and poultry. Clean milk production and maintenance of hygiene. Common medicines and vaccines used in treatment/prevention and control of animal diseases; handling of animals for treatment; castration. Operation flood, Milk and Milk products, Identification of Adult rated milk. Importance of farm’s livestock and poultry in agriculture and Indian economy, Pathogenesis disease and vaccination. The antigens, antibiotics, antiseptics, disinfectants, The milk and its synthesis in mammary glands. Composition of milk of different species and colostrum. Details composition and physio-chemical properties of cow and buffalo’s milk. Factors affecting quantity and chemical composition of milk. Chemistry of milk constituents viz. lactose, fat, protein, enzymes and vitamins. preservatives and adulterants of milk. Chemical changes occurring during storage of milk. Classification of common feeds and fodders, low-cost balanced feeds. Evaluation of energy and protein value of feed. Processing methods of animal feed stuffs. Processing of milk for filtration, clarification, bactofugation, standardization, homogenization, cream separation-centrifugation. Indigenous milk products- paneer, chhana, ghee, khoa, dahi. Other milk products- cream, butter, ice-cream, condensed milk, milk powder, cheese, dairy by products.

UNIT – V

Mendel’s Law’s of heredity, Chromosomal theory of inheritance, meiosis and mitosis, Linkage and crossing over types, mechanism and significance, Nucleic acid as genetic material structure, replication, genetic code and translation, Mutation – spontaneous and induced, Sex chromosomes and its determination in man and droisophila, sex linked characters. Mean as measures of central tendency-Mean, Median, Mode, Geometric Mean, Harmonic Mean, Weighted Range, Quartile Deviation, Variance, Standard Deviation and Coefficient of variation. Chemistry of Carbohydrates- Glucose, fructose, Galactose, Sucrose, Lactose, Maltose, Starch, Cellulose. Ammo acids, Lipids and fatty acids. Vitamin A, D, E, K, Thiamine, Riboflavin and Nicotinic acid, Plant growth substances, photoperiodism and verbalization, Insect Anatomy: Digestive, Excretory, Reproductive, Circulatory, Respiratory and Nervous systems of grasshopper, General introduction to Phylum Arthropoda, class Insecta, Mode of reproduction in crop plants in relation to breeding techniques. Genetic consequences of self and cross pollinated crops. Plant Introduction and exploration, Breeding self pollinated crops, selection. Breeding cross pollinated population’s improvement, Mass selection, recurrent crops mass selection, pedigree, bulk and back cross methods. Classification of plant diseases according to cause and occurrence. Plant Pathogens: Fungi (Albugo. Erysiphe, Ustilago, Claviceps and Puccinia. Diagnositic characters of the following genera: Phytophthora, Peronospora, Sclerospora, Ustilago, Sphacelotheca, Tolyposporium, Melampsora, Alternaria, Cercospora, Fusarium, Helminthosporium, pyricularia, Rhizoctonia and Colletotrichum. Preliminary knowledge of hazards related to pesticide use, MRL, ADI, Mammalian Safety Ratio .Basic concept of Integrated Pest Management.

Download UKSSSC Assistant Agriculture Officer (सहायक कृषि अधिकारी) Syllabus in PDF 

 

Read Also :
UKSSSC Previous Year Exam Papers
Click Here
UKPSC Previous Year Exam PapersClick Here

 

error: Content is protected !!