RSCIT Answer Key 2023

RS-CIT Exam Paper 08 October 2023 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 16 जुलाई, 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam RSCIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology)
Conduct By VMOU (Vardhaman Mahaveer Open University)
Exam Date
08 October, 2023
Total Question 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 08 October 2023
(Answer Key)

1. MS Word 2010 में, चयनित टेक्स्ट के फ़ॉन्ट स्टाइल और आकार को बदलने के लिए कौनसा मेनू विकल्प प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) पेज लेआउट
(B) इन्सर्ट
(C) फ़ॉन्ट
(D) फॉर्मेट पेंटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. MS Word 2010 में, आपके द्वारा संदर्भित की गई पिछली क्रिया को पाने के लिए कौनसा कुंजी संयोजन प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + Z
(C) Ctrl + Y
(D) Ctrl + S

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. MS Word 2010 में, जब आपका दस्तावेज़ मुद्रित होने पर कैसा दिखेगा, तो उसे देखने के लिए कौनसी विशेषता है ?
(A) प्रिंट प्रीव्यू
(B) प्रिंट लेआउट
(C) पेज ब्रेक
(D) स्पेल चेक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. MS Word 2010 में, कौनसा रिबन टैब विकल्प आपके दस्तावेज़ में टेबल, चित्र और चार्ट जोड़ने के लिए होता है ?
(A) होम
(B) इन्सर्ट
(C) पेज लेआउट
(D) संदर्भ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. MS Word 2010 में, दस्तावेज़ सहेजने के लिए डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या है ?
(A) .doc
(B) .txt
(C) .pdf
(D) .docx

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. MS Word 2010 में, दस्तावेज़ के पंक्ति की शुरुआत में तेजी से जाने के लिए कौनसे शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग होता है ?
(A) Ctrl + बायां एरो
(B) Ctrl + दायां एरो
(C) होम
(D) एंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. MS Word 2010 में, चयनित टेक्स्ट को मध्य में सरेखित करने के लिए कौनसे शॉर्टकट कुंजी संयोजन का उपयोग होता है ?
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + E
(C) Ctrl + L
(D) Ctrl + R

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. Excel 2010 में, नंबर्स की एक रेंज में सबसे अधिक वैल्यू को खोजने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) SUM
(B) AVERAGE
(C) MAX
(D) MIN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. Excel 2010 में ‘VLOOKUP’ फंक्शन क्या करता है ?
(A) एक रेंज में विशिष्ट शर्त को पूरा करने वाली सेल्स की संख्या की गणना करता है।
(B) एक सारणी में पहले कॉलम में वैल्यू की खोज करता है और उसी पंक्ति में एक संबंधित वैल्यू लौटाता है।
(C) एक रेंज के नंबर्स को जोड़ता है।
(D) एक रेंज के नंबर्स का औसत निकालता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. Excel 2010 में ‘डेटा मान्यता’ सुविधा का क्या उद्देश्य है ?
(A) चार्ट और ग्राफ बनाने के लिए
(B) एक वर्कशीट को पासवर्ड से सुरक्षित करने के लिए
(C) सेल में एंटर किए जाने वाले डेटा के प्रकार को प्रतिबंधित करने के लिए
(D) डेटा को बढ़ते अथवा घटते क्रम में व्यवस्थित करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. Excel 2010 में विशिष्ट मानों को पूरा करने वाले एक रेंज में कितनी सेल की संख्या को गणना करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है ?
(A) COUNT
(B) SUM
(C) AVERAGE
(D) COUNTIF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. Excel 2010 में एक वर्कशीट की डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन क्या होती है ?
(A) लैंडस्केप
(B) पोर्ट्रेट
(C) स्क्वायर
(D) वर्टिकल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. Power Point 2010 में स्लाइडशो को प्रथम स्लाइड से शुरू करने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) F5
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl + P
(D) Alt + F4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. PowerPoint 2010 में, किस रिबन टैब का उपयोग स्लाइड की पृष्ठभूमि का स्वरूप बदलने के लिए किया जा सकता है ?
(A) होम
(B) डिज़ाइन
(C) एनीमेशन
(D) फॉर्मेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. PowerPoint 2010 में, ‘स्लाइड शो’ टैब का क्या उद्देश्य है ?
(A) प्रेजेंटेशन के हैण्डआउट को प्रिंट करने के लिए
(B) एक नया स्लाइड बनाने के लिए
(C) प्रेजेंटेशन को दर्शकों के लिए सेट करने के लिए
(D) प्रेजेंटेशन को सहेजने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. साइबर सुरक्षा के संदर्भ में ‘फिशिंग’ शब्द का क्या मतलब है ?
(A) एक प्रकार का मेलिसिअस सॉफ्टवेयर
(B) कंप्यूटर सिस्टमों में अनधिकृत पहुँच
(C) धोखाधड़ी एवं सेंसिटिव जानकारी के लिए ई-मेल या संदेश व्यक्तियों को भेजना
(D) फ़ायरवॉल कान्फ़िगरेशन की गलती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत में निम्नलिखित किस एक्ट का उद्देश्य विशेष रूप से कंप्यूटर प्रोग्राम की अवैध प्रतियों के नियंत्रण और विनियमन को नियमित करना है ?
(A) भारतीय दण्ड संहिता (IPC)
(B) भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957
(C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019
(D) कंपनी अधिनियम, 2013

Show Answer/Hide

Answer – (B)

RS-CIT Exam Paper 16 July 2023 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 16 जुलाई, 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 16 July, 2023
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 16 July 2023
(Answer Key)

1. एमएस – पॉवरप्वाइंट में स्लाइड को पुनर्व्यवस्थित करनें के लिए निम्नलिखित में से कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त है ?
(A) स्लाइड शॉर्टर
(B) नोट्स पेज
(C) नॉर्मल
(D) स्लाइड शो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. राजस्थान राज्य के निवासियों को शिकायत निवारण के पारदर्शी और जवाबदेह साधन प्रदान करके संशक्त बनाने के लिए अभिनव ई-गवर्नेस परियोजना है।
(A) आईआरसीटीसी
(B) राजस्थान संपर्क
(C) पैन
(D) ट्विटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौनसे वैध खोज इंजन हैं ?
(A) ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस
(B) वेब स्पाइडर, इंडेक्सिंग, निर्णय इंजन
(C) गूगल, बिंग, याहू,
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. पीएनआर रेलवे द्वारा जारी किए गए प्रत्येक टिकट को निर्दिष्ट 10 अंकों का एक अद्वितीय नम्बर है। पीएनआर इसका संक्षिप्त नाम है
(A) पैसेंजर नम्बर रिजर्वेशन
(B) पैसेंजर नेम रिकॉर्ड
(C) पर्सनल नम्बर रिजर्वेशन
(D) परमानेंट नम्बर रिजर्वेशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से कौनसी सेवा प्रदान की जाती है ?
(A) चुनावी सूची में नाम खोजना
(B) पैन कार्ड विवरण में अद्यतनीकरण
(C) नियुक्तियाँ निर्धारित करना और महत्वपूर्ण तिथियों पर नजर रखना
(D) बस टिकट बुक करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित बयानों में से रैम और रोम के सम्बन्ध में कौनसा सही है ?
(i) रोम वास्तविक ऑप्टिकल मेमोरी है।
(ii) रैम उन निर्देशों को संग्रहीत करता है जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं।
(iii) रोम BIOS को संग्रहीत करता है।
(iv) रैम उपयोकर्ता को डेटा पढ़ने और लिखने की अनुमति देता है।
(v) बिजली बंद होने पर रैम और रोम अपना डेटा खो देते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (i), (iv) और (v)
(B) केवल (ii), (iii) और (iv)
(C) केवल (i), (ii) और (iii)
(D) केवल (iii), (iv) और (v)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित परिभाषाओं पर विचार कीजिए :
(i) वैयक्तिकृत पत्रों का एक बैच बनाना और प्रिंट करना ।
(ii) चैलेंज रिस्पांस मैकेनिज्म ।
(iii) आदेशों या निर्देशों की श्रृंखला ।
(i), (ii) और (iii) क्रमश: निम्नलिखित से सम्बन्धित हैं:
(A) हाइपरलिंक, मैक्रो, कैप्चा
(B) मैक्रो, मेल मर्ज, विज़ार्ड
(C) कैप्चा, मेल मर्ज, हाइफ़नेशन
(D) मेल मर्ज, कैप्चा, मैक्रो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. विंडोज 10 में बिल्ट इन रियल टाइम एंटीवायरस है, इसका नाम है :
(A) कोरटाना
(B) माइक्रोसॉफ्ट एज
(C) माइक्रोसॉफ्ट मीडिया प्लेयर
(D) विंडोज डिफेंडर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ________ दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर है जो नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्यूटर तक पहुँचने से रोकने में मदद कर सकता है।
(A) फ़ायरवॉल
(B) टोपोलॉजी
(C) बस
(D) वाइरस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ______ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए एक वेब पोर्टल है।
(A) bhamashah.rajasthan.gov.in
(B) rpsc.gov.in
(C) trains.gov.in
(D) indianrail.gov.in

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. प्रोजेक्शन स्क्रीन या इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस पर स्थिर छवियों की श्रृंखला की प्रस्तुति को कहा जाता है :
(A) स्लाइड शो
(B) स्लाइड श्रृंखला
(C) स्लाइड छवि
(D) स्लाइड कम्प्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. 1 जीबी बराबर है :
(A) 230 बिट्स
(B) 230 बाइट्स
(C) 220 बिट्स
(D) 220 बाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?
(i) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में द्वितीयक भण्डारण इकाई की तुलना में तेज़ पहुँच समय और कम भण्डारण क्षमता होती है।
(ii) प्राथमिक भण्डारण इकाइयाँ की क्रमिक पहुँच होती है।
(iii) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ नॉन-वोलेटाइल भण्डारण हैं।
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i) और (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) सभी (i), (ii), (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहीं है ?
(A) आप इसे किसी भी समय (24 x 7 ) उपयोग कर सकते हैं
(B) इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है
(C) यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित कर देता है
(D) आप सिस्टम को डिमोड्यूलेट और मॉड्यूलेट कर सकते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कम्प्यूटर स्क्रीन में एक छवि की सबसे छोटी इकाई है।
(A) रोशनी
(B) सरणी
(C) पिक्सेल
(D) एमबी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एमएस वर्ड 2010 में ‘स्ट्राइकथ्रू’ फॉन्ट प्रभाव का क्या उपयोग है ?
(A) यह चयनित टेक्स्ट के ऊपर एक रेखा खींचता है
(B) यह चयनित टेक्स्ट के मध्य से होकर एक रेखा खींचता है
(C) यह चयनित टेक्स्ट के नीचे एक रेखा खींचता है
(D) यह टेक्स्ट बेसलाइन के नीचे छोटे अक्षर बनाता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. कोई दस्तावेज मुद्रित होने से पहले कैसा दिखेगा यह जाँचने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता सकता है ?
(A) फाइल प्रीव्यू
(B) पूर्व प्रिंट
(C) प्रिंट प्रीव्यू
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ______ मूल और असंशोधित दस्तावेज का प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।
(A) डिजिटल हस्ताक्षर
(B) फ़ायरवॉल
(C) मैलवेयर
(D) ट्रोजन हॉर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ______ राजस्थान के लिए SasS (सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर), Paas (सेवा के रूप में प्लेटफॉर्म) आधार पर एण्ड-टू-एण्ड क्लाउड सक्षमता है।
(A) राज मेघ
(B) राज धारा
(C) राज सेवा द्वार
(D) राज सम्पर्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. यदि आप एमएस पॉवरप्वाइंट 2010 में प्रेजेंटेशन को समाप्त करना चाहते हैं, तो आपको दबानी होगी :
(A) एस्केप कुँजी
(B) बैकस्पेस कुँजी
(C) एंटर कुँजी
(D) F1 कुँजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RS-CIT Exam Paper 07 May 2023 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 07 मई, 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 07 May, 2023
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 07 May 2023
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम संस्करण है ?
(A) विंडोज 7
(B) विंडोज 8
(C) विंडोज 10
(D) विंडोज एक्सपी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौनसा गूगल द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर हैं ?
(A) सफारी

(B) फ़ायरफ़ॉक्स
(c) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(D) क्रोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एलसीडी पैनल के प्रकार निम्नलिखित हैं
(A) फ्लैट पैनल और लेजर

(B) नॉर्मल और रूफ माउंटेड
(C) मेश मॉडल और घुमावदार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. वीजीए केबल में कितने पिन होते हैं ?
(A) 11
(B) 12
(C) 17
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौनसा इंटरनेट कनेक्शन का प्रकार है ?
(A) डायल अप

(B) डीएसएल
(C) वाईफाई
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेस पहले कौनसी हैं ?
(A) राज मेघ

(B) राज नेट
(C) राज सेवा द्वार
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एसएसओ पोर्टल निवासी के लॉगिन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है ?
(A) वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ

(B) राजस्थान संपर्क
(C) ई – सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ई-कॉमर्स वेबसाइट का कौनसा उदाहरण है ?
(A) ट्विटर

(B) फेसबुक
(C) अमेज़न
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. Microsoft PowerPoint 2010 के एनिमेशन टैब में नियंत्रण समूह निम्नलिखित है :
(A) पूर्वावलोकन

(B) एनिमेशन
(C) समय
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए
(1) Input Devices – (P) Trackball, Microphone, Keyboard

(2) Output Devices – (Q) Hard Disk Drive 
(3) Storage Devices – (R) Monitor, Printer, Headphone
(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-P, 2-R, 3-Q
(D) 1-Q, 2-P, 3-R

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हॉटस्पॉट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है ?
(A) वाई-फाई

(B) इंडक्शन
(C) इन्फ्रारेड
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. MS Excel 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित हैं :
(A) चार्ट शीर्षक, लीजेंड, डेटा लेबल
(B) डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज़, ग्रिडलाइन्स
(C) वैल्यू एक्सिस, कैटेगरी एक्सिस
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कम्प्यूटर को फोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है ?
(A) मोडेम
(B) राउटर
(C) स्विच
(D) फायरवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि:शुल्क) मोबाइल ओएस है ?
(A) विंडोज फोन ओएस
(B) एप्पल आईओएस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ‘URL’ का विस्तारित रूप है :
(A) अनइनटरपढेड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
(C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या बिंबों को प्रिंट करता है ?
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट्-मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है ?
(A) Curl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) Curl + D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. डीवीडी का विस्तृत रूप है :
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डिजिटल वीडियो डेफिनीशन
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है :
(A) Rupay
(B) Master
(C) Visa
(D) Mestro

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RS-CIT Exam Paper 22 January 2023 (Answer Key)

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 22 जनवरी, 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

Exam  – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 22 Jan, 2023
Total Question – 35

VMOU RS-CIT Exam Paper 22 Jan 2023
(Answer Key)

1. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ऑन्ली टाइम पीरियड
(B) वन टाइम पीरियड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) ऑन्ली टाइम पासवर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. एमएस वर्ड 2010 में Ctrl + x और Ctrl+c बटन दबाने में क्या अन्तर है ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. यदि कोई कम्पनी ब्रोशर के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे अपनी कम्पनी का नाम और लोगो शामिल करना चाहती है तो क्या उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) हैडर
(B) मैक्रो
(C) फुटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. जॉयस्टिक मुख्य रूप से ________ के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) स्क्रीन पर ध्वनि को नियन्त्रित करने
(B) कम्प्यूटर गेमिंग
(C) टेक्स्ट एंटर
(D) प्रिंट टेक्स्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में अधिकतम जूम प्रतिशत है :
(A) 100%

(B) 200%
(C) 400%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. कम्प्यूटर का विशाल नेटवर्क जो दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ता है, कहलाता है :
(A) लेन
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) ई-मेल
(D) इन्टरनेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वेबसाइट का एक मुख्य पेज होता है ________, जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है।
(A) खोज इंजन
(B) होम पेज
(C) ब्राउजर
(D) यूआरएल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. एक सीडी में फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है :
(A) स्टोरिंग
(B) कोपिंग
(C) बर्निंग
(D) पेस्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आप एमएस – ऑफिस दस्तावेज को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में कैसे सेव कर सकते हैं ?
(A) फाइल टैब सेव एज में ‘सेव एज टाइप : PDF’ चुनें
(B) वॉइस ओवर आइपी का उपयोग करें
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. विण्डोज में ________ विकल्प छवि को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और दृश्य को प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर ऑन्ली
(B) डुप्लीकेट
(C) एक्सटेंड
(D) प्रोजेक्टर ऑन्ली ( सेकण्ड स्क्रीन ऑन्ली)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. वेबसाइट https://www.irctc.co.in से सम्बन्धित है :
(A) भारतीय रेल
(B) पासपोर्ट सेवा सर्विसेज
(C) आईटीआर फाइलिंग
(D) आधार अपडेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर टूल है, जो सुरक्षा करता है :
(I) सर्वर
(II) नेटवर्क
(III) फायर
(IV) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर है :
(A) (I), (III) केवल
(B) (II), (III) केवल
(C) (I), (II), (III) केवल
(D) (I), (II), (IV) केवल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्न में से कौनसा एक छवि / ग्राफिक फाइल प्रारूप नहीं है ?
(A) पीएनजी
(B) जीआईएफ
(C) बीएमपी
(D) जीयूआई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्न में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. सेविंग एक प्रक्रिया है :
(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में दस्तावेज को कॉपी करने की
(B) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति को प्रिंट करने की
(C) सम्पूर्ण रूप बदलने की
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. सीपीयू और मेमोरी स्थित हैं :
(A) विस्तार बोर्ड
(B) मदरबोर्ड
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एफटीपी का पूरा नाम है :
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) फास्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रैकिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोसीजर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आपको कुशल स्लाइड शो प्रेजेंटेशन बनाने में कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?
(A) एमएस एक्सेल
(B) एमएस आउटलुक
(C) एमएस पॉवरपॉइंट
(D) एमएस पेंट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. कम्प्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य ________ प्रोसेस करना और इसे सूचना में बदलना है।
(A) इलेक्ट्रिसिटी
(B) डेटा
(C) रॉ मटेरियल
(D) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. आप कम्प्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते हैं :
(A) दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
(B) यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि
(C) फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि
(D) एसएसओ, पीआरएसवाई, एलपीजी आदि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!