राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2022 की परीक्षा 08 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Statistical Officer (सहायक सांख्यिकी अधिकारी) Exam 2022 परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2022 held on 08 July, 2022. This RPSC Assistant Statistical Officer Exam Paper with Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 08 July, 2022
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2022
(Answer Key)
1. राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरा ओलम्पिक 2020 में भाग लिया था?
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 8
Show Answer/Hide
2. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (भादूविप्रा) में 29 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीट फर्नीचर का उपयोग करके 5जी की तैनाती का पायलट अध्ययन शुरू किया है
(a) जयपुर में
(b) मुंबई में
(c) कांडला में
(d) चंडीगढ़ में
Show Answer/Hide
3. जनवरी, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की वैश्विक सदस्यता में सम्मिलित हैं
(a) 193 राष्ट्र
(b) 105 राष्ट्र
(c) 90 राष्ट्र
(d) 156 राष्ट्र
Show Answer/Hide
4. पशुपालकों के लिए राजस्थान में ‘देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना’ कहाँ विकसित की जा रही है?
(a) सिरोही
(b) टोंक
(c) कोटा
(d) झालावाड़
Show Answer/Hide
5. “डार्कथॉन 2022” का आयोजन किया गया था
(a) सी.बी.आई. (CBI) द्वारा
(b) एन.आई.ए. (NIA) द्वारा
(c) एन.सी.बी. (NCB) द्वारा
(d) इसरो (ISRO) द्वारा
Show Answer/Hide
6. “जागृति बैक टू वर्क योजना” है
(a) किसी रोग के कारण अपना जॉब (काम) छोड़ चुके युवा पुरुषों के लिए।
(b) अपने निजी कारणों से जॉब (काम) छोड़ चुकी महिलाओं के लिए।
(c) कोविड के कारण अपने अभिभावक खो चुके लड़कों के लिए।
(d) सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों के लिए।
Show Answer/Hide
7. राजस्थान में नए जिलों के गठन एवं इनकी आवश्यकता का आकलन करने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?
(a) रामलुभाया
(b) निरंजन आर्य
(c) डी.बी. गुप्ता
(d) उषा शर्मा
Show Answer/Hide
8. भारत में 5Gi तकनीक विकसित की गई
(a) आई.आई.टी. मद्रास, सी.ई.डब्ल्यू.आई.टी. (CEWiT) तथा आई.आई.टी. हैदराबाद
(b) बी.ए.आर.सी. (बार्क) तथा आई.एस.आर.ओ. (इसरो)
(c) सी डैक
(d) टी.आई.आर.एफ. तथा सी.ई.आर.आई. (सीरी)
Show Answer/Hide
9. निम्न वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
(i) राजस्थान में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर 2017-18 से 2021-22 तक प्रति व्यक्ति आय निरंतर बढ़ी है।
(ii) वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर राजस्थान की जी.एस.डी.पी. वृद्धि दर भारत की जी.डी.पी. वृद्धि दर 9.20% की अपेक्षाकृत 11.04% है।
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
(a) केवल कथन (i) सत्य है
(b) केवल कथन (ii) सत्य है
(c) कथन (i) व (ii) दोनों सत्य हैं
(d) कथन (i) व (ii) दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
10. प्रतिवर्ष ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा
(a) 9 जनवरी को
(b) 13 मार्च को
(c)14 नवम्बर को
(d) 26 दिसम्बर को
Show Answer/Hide
11. गुणक प्रतिरूप में त्रैमासिक मौसमी सूचकांक का जोड़ कितना होता है?
(a) 600
(b) 0
(c) 12000
(d) 400
Show Answer/Hide
12. जीवन तालिका का निर्माण किस मानी हुई बात पर आधारित है?
(a) आयु विशिष्ट मृत्यु दर सभी आयु के लिए स्थिर है।
(b) दो जन्म दिन के बीच में मृत्युदर समान रूप से वितरित है।
(c) मृत्यु-संख्या स्त्री एवं पुरुषों की जनसंख्या के लिए समान है।
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
13. दिया गया है कि एक विशेष समूह के लिये 30 तथा 31 की उम्र पर पूर्ण जीवन-प्रत्याशा क्रमश: 21.39 वर्ष एवं 20.91 वर्ष है और 30 की उम्र पर जीवितों की संख्या 41176 है, तो 31 की उम्र तक पहुंचने वालों की संख्या बताइये
(a) 41176
(b) 40176
(c) 39176
(d) 42176
Show Answer/Hide
14. एक काल श्रेणी में शृंखलित आपेक्षिक किस प्रकार के प्रभाव को हटाता है?
(a) दीर्घ कालिक प्रवृत्ति
(b) चक्रीय प्रवृत्ति
(c) अनियमित प्रवृत्ति
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
15. एक सममितीय बंटन के माध्य विचलन बराबर होता है
Show Answer/Hide
16. भारत में ‘नमूना पंजीकरण प्रणाली’ संचालित करने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) NSSO
(b) CSO
(c) RGI
(d) DES
Show Answer/Hide
17. अगर पुरानी श्रृंखला नई श्रृंखला से जुड़ी हुई है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(a) पिछड़ा स्थानांतरण
(b) अग्रिम स्थानांतरण
(c) आधार स्थानांतरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) संसद का निचला सदन
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
19. एक समष्टि प्रायिकता घनत्व फलन,
से एक प्रेक्षण लिया गया है। यदि Ho : Θ = 1 का H1 : Θ2 = 2 के विरुद्ध परीक्षण करने के लिये क्रान्तिक क्षेत्र 1 ≤ × ≤ 1.5 है, तो परीक्षण की शक्ति है
(a) 0.50
(b) 0.25
(c) 0.75
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. अगर OiPLa = 118.045 तथा OiPF = 118.610 है, तो OiPPa का मान होगा –
(a) 118.770
(b) 119.581
(c) 119.177
(d) 118.670
Show Answer/Hide