Vardhaman Mahavir Open University, Kota Conduct the RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) Departmental Exam Paper, Based on Rajasthan State Certificate in Information Technology (RS-CIT). This Exam Paper with Answer Key available Here.
Exam – RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) 2020
Organized By – Vardhman Mahaveer Open University
Exam Date – 06 December 2020
Total Questions – 35
RSC-IT Exam Paper – 06 Dec 2020 (Answer Key)
1. निम्न में से एक साइबर थ्रेट नहीं है :
(A) मालवेयर
(B) फिशिंग
(C) डिनायल ऑफ सर्विस
(D) राजस्थान का SSO
Show Answer/Hide
2. LCD प्रोजेक्टर को PC से जोड़ा जा सकता है :
(A) HDMI कनेक्शन से
(B) VGA कनक्शन से
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. एम.एस. आउटलुक 2010 की एकाउण्ट सैटिंग में आप सेट कर सकते हैं :
(A) आने के लिए सर्वर POP3 से
(B) जाने के लिए सर्वर SMTP से
(C) एन्क्रिप्शन SSL से
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
4. भारतीय IT एक्ट, 2000 में कम्प्यूटर सोर्स कोर्ड से छेडछाड़ करना निम्न धारा के अन्तर्गत अपराध है
(A) 67
(B) 65
(C) 43
(D) 66
Show Answer/Hide
5. मेलिंग शिष्टाचार के लिए आप :
(A) फॉरवर्ड करने से पहले प्रामाणिकता की जाँच करें
(B) ALL CAPS अक्षरों का प्रयोग करें
(C) ‘reply to all’ का अधिकतर प्रयोग करें
(D) एक ही ई-मेल में बहुत से विषयों पर चर्चा करें
Show Answer/Hide
6. यह सॉफ्टवेयर साइबर चैट से बचा सकता है :
(A) मण्टीवायरस सॉफ्टवेयर
(B) ट्रोजन हॉर्स
(C) स्पाइवेयर
(D) मालवेयर
Show Answer/Hide
7. ______ फीचर माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइन्ट स्लाइड की बैकग्राउण्ड सेट करने के काम आता है :
(A) हाइपरलिंक
(B) थम्बनेल
(C) ग्रेडियेण्ट फिल
(D) चार्ट फाइल
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में सही चयन कीजिए :
(A) Raj eGyan – जॉब सर्च के लिए
(B) Raj eSign – ई-कॉमर्स क लिए
(C) Raj eGovernance – डिजिटल स्टोर के लिये
(D) RajeVault_डॉक्यूमेंट स्टोरेज के लिए
Show Answer/Hide
9. PAN कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है :
(A) UIDAI पर
(B) IRCTC पर
(C) NSDL पर
(D) SBI online पर
Show Answer/Hide
10. मोबाइल कनेक्शन के वायरलैस नेटवर्क को लैपटॉप में प्रयोग करने के लिए :
(A) सेलुलर डाटा को ऑफ करें
(B) एयरप्लेन मोड को ऑन करें
(C) मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें
(D) मोबाइल पर हॉट-स्पॉट बनायें
Show Answer/Hide
11. अपने रास्ते की खोज करने के लिए, आप प्रयोग कर सकते हैं :
(A) ब्लूटूथ सेवा
(B) माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
(C) मूगल मैप
(D) गूगल ड्राइव
Show Answer/Hide
12. एण्ड्रोयड फोन के सॉफ्टवेयर का वर्जन जानने के लिए डायल कीजिए :
(A) *#1234#
(B) *#9090#
(C) *#058823
(D) *#2663#
Show Answer/Hide
13. Gmail संदेश का प्रयोग फाइल भेजने के लिए किया जा सकता है :
(A) एक फाइल 10 MB साइज तक की
(B) एक या अधिक फाइलें 5 MB साइज तक की
(C) दस फाइलें 8 MB साइज तक की
(D) एक या अधिक फाइलें 25 MB साइज तक
Show Answer/Hide
14. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में Shape Outline फीचर बदल सकता है :
(A) Fill color
(B) Outline color get width
(C) 3-D rotation
(D) Flip the shape
Show Answer/Hide
15. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट में चार्ट बनाने के लिए मुख्य भाग हैं :
(A) Data series, data labels and gridlines
(B) ClipArt and Shape
(C) Bullet and Header
(D) Page no.
Show Answer/Hide
16. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Arial क्या है ?
(A) एक पेज लेआउट
(B) एक स्टाइल शीट
(C) एक प्रिंटिंग फॉरमेट
(D) एक फॉण्ट
Show Answer/Hide
17. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के Save As फीचर से :
(A) खुली हुई फाइल सेव की जा सकती है
(B) खुली हुई फाइल अन्य नाम से सेव की जा सकती है
(C) खुली हुई फाइल डिलीट की जा सकती है
(D) खुली हुई फाइल इनीशिअलाइज की जा सकती है
Show Answer/Hide
18. Secure Seal क्या है ?
(A) एक फिशिंग सॉफ्टवेयर
(B) एक मालवेयर
(C) एक ट्रोजन हॉर्स
(D) एक वेबसाइट की वैधता का प्रमाणीकरण सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
19. माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज 10 में System Restore Point क्या है ?
(A) सभी फाइलों को सिस्टम से हटाता है
(B) सभी फाइलों को सिस्टम में पुन:स्थापित करता है
(C) सिस्टम को शटडाउन करता है
(D) सिस्टम का टेस्ट करता है
Show Answer/Hide
20. AEPS क्या दर्शाता है ?
(A) Available Electronic Payment System
(B) Available e-Procurement System
(C) Aadhar Enabled Payment System
(D) Audio Electronics PayPal System
Show Answer/Hide