Previous Year's Question Papers

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड नायब तहसीलदार (Uttarakhand Nayab Tehsildar) की प्रारम्भिक परीक्षा – 2024 (UKPSC Lower PCS Pre Exam – 2024) का आयोजन 11 मई 2025 में किया गया था। उत्तराखंड नायब तहसीलदार (Uttarakhand Nayab Tehsildar) की प्रारम्भिक परीक्षा – 2025 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar) Exam 2016. UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar) Pre Exam Paper held on 11 May 2025. UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar)  Exam Paper 2024 with Official Answer Key Available here. 

परीक्षा (Exam) UKPSC Lower PCS Pre Exam 2024
विभाग (Organization) Uttarakhand PCS
परीक्षा तिथि (Exam Date) 11 May, 2025
कुल प्रश्न (Total Question) 150
Paper Set A
Download Official Answer Key

Uttarakhand Lower PCS Pre Exam Paper 2024
(Official Answer Key)

खण्ड – 1 : सामान्य अध्ययन

1. निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर अंतिम गतिविधि तर्क:
I. भारत के संविधान में मूल कर्तव्य जोड़े गए
II. चीनी आक्रमण के कारण आपातकाल की घोषणा
III. सूचना का अधिकार अधिनियम
IV. पंचायती राज के लिए 73वाँ संशोधन अधिनियम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) IV, III, II, I
(b) II, I, IV, III
(c) I, II, III, IV
(d) III, IV, I, II

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

भारत के संविधान में मूल कर्तव्य जोड़े गए – 1976 (42वाँ संशोधन)
II. चीनी आक्रमण के कारण आपातकाल की घोषणा – 1962
III. सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005
IV. पंचायती राज के लिए 73वाँ संशोधन अधिनियम – 1992

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उल्लेख भारत के संविधान के अनुच्छेद- 44 के अंतर्गत किया गया है।
(2) उत्तराखण्ड एक समान सिविल संहिता लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल (1) सही है ।
(b) केवल (2) सही है ।
(c) दोनों (1) और (2) सही हैं ।
(d) (1) और (2) दोनों सही नहीं हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
उत्तराखण्ड एक समान सिविल संहिता लागू करने वाला भारत का दूसरा और स्वतंत्र भारत का पहला राज्य है।

3. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म (संविधान का प्रावधान व उसका स्रोत) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) संसदीय व्यवस्था                      — ब्रिटेन
(b) मौलिक अधिकार                     — संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) मौलिक कर्तव्य                         — सोवियत संघ
(d) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व     — दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
(d) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व      — आयरलैंड

4. संवैधानिक संशोधन एवं उनसे जुड़े प्रावधानों को सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I                                                  सूची -II
(A) प्रथम संशोधन                 (1) सिंधी भाषा को जोड़ा गया
(B) 21वाँ संशोधन                 (2) मतदान करने की आयु 21 से 18 की गई
(C) 52वाँ संशोधन                 (3) 9वीं अनुसूची जोड़ी गयी
(D) 61वाँ संशोधन                (4) 10वीं अनुसूची जोड़ी गयी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A)-(1), (B)-(3), (C)-(2), (D)-(4)
(b) (A)-(1), (B)- (3), (C)-(4), (D)-(2)
(c) (A)-(3), (B)-(1), (C)-(2), (D)-(4)
(d) (A)- (3), (B)- (1), (C)-(4), (D)-(2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

5. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची – I                                              सूची -II
(A) जनजातीय सलाहकार परिषद          (1) दूसरी अनुसूची
(B) राज्य सभा में सीटों का आवंटन         (2) पाँचवीं अनुसूची
(C) भाषाएँ                                             (3) चौथी अनुसूची
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों से संबंधित प्रावधान (4) आठवीं अनुसूची
(a) (A) – (1), (B)- (2), (C)- (3), (D)-(4)
(b) (A)-(4), (B)-(3), (C)-(2), (D)-(1)
(c) (A)- (2), (B)-(4), (C)- (1), (D)- (3)
(d) (A)- (2), (B)-(3), (C)-(4), (D)-(1)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. ‘प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया’ (1934) पुस्तक किसने लिखी थी ?
(a) बी. के. आर.वी. राव
(b) एम. विश्वेस्वीया
(c) के. एन. राय
(d) मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. निम्नलिखित RBI के गवर्नरों को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें: (अतीत से वर्तमान तक)
(1) पी.सी. भट्टाचार्य               (2) सी. रंगराजन      (3) बिमल जालान   (4) एन.सी. सेनगुप्ता
(a) (3), (4), (2), (1)
(b) (1), (2), (3), (4)
(c) (1), (4), (2), (3)
(d) (4), (3), (2), (1)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
(1) पी.सी. भट्टाचार्य – 1962-67
(4) एन.सी. सेनगुप्ता – 1975
(2) सी. रंगराजन – 1992-97
(3) बिमल जालान – 1997-2003

8. निम्न का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(1) SDG 6                          (A) साफ पानी तथा स्वच्छता
(2) SDG 13                        (B) शांति, न्याय तथा मजबूत संस्थायें
(3) SDG 10                        (C) असमानताओं में कमी
(4) SDG 16                        (D) जलवायु कार्यवाही
कूट :
(a) (1) – (A), (2) – (B), (3) – (C), (4) – (D)
(b) (1) – (A), (2) – (D), (3) – (C), (4) – (B)
(c) (1) – (B), (2) – (A), (3) – (D), (4) – (C)
(d) (1) – (D), (2) – (C), (3) – (B), (4) – (A)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. भारत के केन्द्रीय बजट 2025-26 के अनुसार, वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित राजकोषीय घाटा है-
(a) जी. डी. पी. का 3.6 प्रतिशत
(b) जी.डी.पी. का 4.4 प्रतिशत
(c) जी. डी. पी. का 5.9 प्रतिशत
(d) जी. डी. पी. का 7.1 प्रतिशत

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
केंद्रीय बजट 2025-26 में सरकार ने राजकोषीय घाटे का अनुमान GDP का 4.4% रखा है।

10. एस. एस. तारापोर समिति (1997) की सिफारिशों के परिणामस्वरूप, भारत ने पूर्ण हासिल की है :
(1) चालू खाता परिवर्तनीयता ।
(2) पूँजी खाता परिवर्तनीयता ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. मुद्रा योजना के अंतर्गत योजनाएँ हैं
(a) शिशु, किशोर और तरुण
(b) शिशु, तरुण और वृद्ध
(c) किशोर, तरुण और युवा
(d) तरुण, युवा और वृद्ध

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
मुद्रा योजना के तहत तीन श्रेणियाँ हैं:

  • शिशु: ₹50,000 तक
  • किशोर: ₹50,000 से ₹5 लाख तक
  • तरुण: ₹5 लाख से ₹10 लाख तक

12. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1982
(b) 1980
(c) 1992
(d) 1985

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई थी।

13. निम्नलिखित में से किस समिति ने लचीली मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण को अपनाने का सुझाव दिया ?
(a) रेड्डी समिति
(b) रघुराम राजन समिति
(c) एन. के. सिंह समिति
(d) उर्जित पटेल समिति

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
2014 में गठित उर्जित पटेल समिति ने मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण (Inflation Targeting) की सिफारिश की थी।

14. केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य थीम (विषय) क्या है ?
(a) ‘सक्षम भारत’
(b) ‘आत्मनिर्भर भारत’
(c) ‘सबका विकास’
(d) ‘जन विश्वास’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. भारत के ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) इसे 2015 में शुरू किया गया ।
(2) इसका उद्देश्य 100 अल्पविकसित जिलों को परिवर्तित करना है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) केवल (1)
(b) दोनों (1) एवं (2)
(c) केवल (2)
(d) न तो (1) ना ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

  • यह कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया गया था, न कि 2015 में।
  • इसका उद्देश्य 112 पिछड़े जिलों के समग्र विकास पर है।

16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म ( उच्च न्यायालय – स्थायी बेंच) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कर्नाटक – धारवाड़
(c) बॉम्बे – नागपुर
(b) राजस्थान – जयपुर
(d) मध्य प्रदेश – भोपाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की एकमात्र पीठ जबलपुर में है, जबकि ग्वालियर और इंदौर में खंडपीठ हैं, भोपाल में नहीं।

17. पश्चिमी घाट की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें:
I. कुद्रेमुख, II. सालहेर, III. पुष्पगिरि, IV. महाबलेश्वर
(a) I, III, II, IV
(b) II, I, IV, III
(c) III, II, I, IV
(d) III, I, IV, II

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

  • कुद्रेमुख – 1894 मी.
  • पुष्पगिरि – 1712 मी.
  • सालहेर – 1567 मी.
  • महाबलेश्वर – 1438 मी.

18. पूर्व से पश्चिम की ओर स्थित लोहा इस्पात संयंत्र के निम्नलिखित अनुक्रमों में कौन सा एक सही है ?
(a) दुर्गापुर, जमशेदपुर, राउरकेला, भिलाई
(b) दुर्गापुर, राउरकेला, जमशेदपुर, भिलाई
(c) दुर्गापुर, जमशेदपुर, भिलाई, राउरकेला
(d) दुर्गापुर, भिलाई, जमशेदपुर, राउरकेला

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) – पूर्व में
  • जमशेदपुर (झारखंड)
  • राउरकेला (ओडिशा)
  • भिलाई (छत्तीसगढ़) – पश्चिम की ओर

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (परमाणु ऊर्जा संयंत्र)   – सूची -II (राज्य)
(A) तारापुर                             – (1) गुजरात
(B) कैगा                                 –  (2) महाराष्ट्र
(C) कुडनकुलम                      – (3) तमिलनाडु
(D) काकरापार                       – (4) कर्नाटक
.   (A) (B) (C) (D)
(a) (1) (2) (3) (4)
(b) (2) (4) (3) (1)
(c) (3) (4) (1)  (2)
(d) (4) (1) (2) (3)

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
(A) तारापुर – (2) महाराष्ट्र
(B) कैगा – (4) कर्नाटक
(C) कुडनकुलम – (3) तमिलनाडु
(D) काकरापार – (1) गुजरात

20. नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : हिमालय में समृद्ध जैवविविधता है ।
कारण (R) : हिमालय में विविध जलवायु परिस्थितियाँ और ऊँचाई में भिन्नताएँ हैं, जो विविध वनस्पति और जीवों का कारण बनती है ।
नीचे दिए गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

UKPSC Lower PCS Pre Exam 10 Nov 2016 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड नायब तहसीलदार (Uttarakhand Nayab Tehsildar) की प्रारम्भिक परीक्षा – 2016 (UKPSC Lower PCS Pre Exam – 2016) का आयोजन 10 नवम्बर 2016 में किया गया था। उत्तराखंड नायब तहसीलदार (Uttarakhand Nayab Tehsildar) की प्रारम्भिक परीक्षा – 2016 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar) Exam 2016. UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar) Pre Exam Paper held on 10 November 2016. UKPSC Lower PCS (Nayab Tehsildar)  Exam Paper 2016 with Answer Key Available here. 

परीक्षा आयोजक – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
भर्ती पद – नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar – Lower Subordinate)
प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन (General Study)
Date of Exam – 10 November 2016

कुल प्रश्न – 150

UKPCS Lower PCS Pre Exam Paper – 2016 (English Language)
Click Here

Uttarakhand Lower PCS (Nayab Tehsildar) Exam 2016
(Official Answer Key)

भाग-I (सामान्य अध्ययन)

1. उत्तराखण्ड के किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. सूची – I में दी गई झीलों का सुमेलन सूची – II में दिये गए स्थानों से करिये और नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर बताइए:

सूची-I  सूची-II
A. सात ताल  1. काशीपुर
B. द्राण सागर ताल  2. उत्तरकाशी
C. डोडी ताल  3. नैनीताल
D. बिरही ताल  4. चमोली

कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. रुद्रप्रयाग में किस सहायक नदी का संगम, अलकनंदा से होता है ?
(a) धौली गंगा
(b) बिरही गंगा
(c) पिन्डर
(d) मंदाकिनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. किस हिमालयी क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) शिवालिक
(b) बाह्य हिमालय
(c) आन्तरिक हिमालय
(d) इन तीनों में बराबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. चाय की खेती के लिये कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) चरागाही मृदा
(b) भूरी, लाल और पीली मदा
(c) बालुई मृदा
(d) हलकी, चिकनी कछारी मृदा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले का स्थान है
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) छठा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. चीन युद्ध 1962 से पूर्व निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति तिब्बत से व्यापार करती थी ?
(a) राजी
(b) बोक्सा
(c) भोटिया
(d) थारु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जनवरी 1921 में उत्तराखण्ड की जनता ने किस स्थान पर ‘कुली बेगार’ न देने की शपथ ली थी ?
(a) बागश्वर
(b) सामेश्वर
(c) रामेश्वर
(d) पंचेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. नदी जिस पर ‘कोटेश्वर’ बाँध निर्मित किया जा रहा है :
(a) अलकनन्दा
(b) धौली गंगा
(c) भागीरथी
(d) बिरही गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. उत्तराखंड में प्रथम डेरी संघ स्थापित किया गया था ।
(a) देहरादून में
(b) यू.एस.नगर में
(c) हरिद्वार में
(d) हल्द्वानी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. “उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम” कब पास किया गया था ?
(a) सन् 1950 ई. में
(b) सन् 1951 ई. में
(c) सन् 1952 ई. में
(d) सन् 1953 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. गढ़वाल मंडल की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1964 में
(b) 1969 में
(c) 1972 में
(d) 1982 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. उत्तराखंड विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिये कितने स्थान आरक्षित रखे गये हैं ?
(a) 01
(b) 02
(c) 03
(d) 04

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल (मुस्कान योजना) संबंधित है.
(a) बच्चों से
(b) बुजुर्गों से
(c) नारियों से
(d) परिवहन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘मुद्रा राक्षस’, जिनका जून, 2016 में निधन हआ. की प्रसिद्धी है।
(a) रंगमंच निर्देशक
(b) शास्त्रीय गायक
(c) संस्कृत के विद्वान
(d) हिन्दी उपन्यासकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. वर्ष 2016 में उत्तराखंड में ‘राष्ट्रपति शासन’ संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लगाया गया था ?
(a) 346
(b) 376
(c) 356
(d) 386

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ब्रेड (डबलरोटी) में प्रयुक्त होने वाले हानिकारक रसायन का नाम बताइए ।
(a) ईथाइल ब्रोमेट
(b) पोटैशियम ब्रोमेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) मिथाइल क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. उत्तराखण्ड का प्रथम “नृजातीय समूह” किसे माना जाता है ?
(a) कोल
(b) कुनिन्द
(c) बनराजि
(d) हूंण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कहाँ थी ?
(a) श्रीनगर
(b) टिहरी
(c) देवलगढ़
(d) चाँदपुर गढ़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. “गढ़वाली समाचारपत्र” के सम्पादक कौन थे ?
(a) विश्वम्भर दत्त चंदोला
(b) ललिता प्रसाद नैथानी
(c) मुकुन्दी लाल
(d) सुमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

उत्तराखंड नायब तहसीलदार परीक्षा Pre Exam 2010

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड नायब तहसीलदार परीक्षा 2010 (Uttarakhand Nayab Tehsildar Examination – 2010) सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र सही उत्तरों के साथ निचे दिया गया है। 

परीक्षा आयोजक – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
भर्ती पद – नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar – Lower Suboridate)
प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन (General Study)
कुल प्रश्न – 150

Lower Suboridate Nayab Tehsildar Exam Paper (नायब तहसीलदार परीक्षा वर्ष 2010)
General Studies

1. इनमें कौन गुलाम वंश का नहीं था ?
A. बलबंत
B. इल्तुतमिश
C. कुतुबुद्दीन ऐबक
D. इब्राहिम लोदी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. स्मृति के आकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन हैं ?
A. संग्रह
B. पता
C. एल. डी. ए.
D. रैम

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. MS- DOS का सर्वप्रथम विमोचन जिस वर्ष हुआ वह था ?
A. 1971
B. 1981
C. 1991
D. 2001

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. निम्नलिखित में कौन सा सॉफ्टवेयर हैं ?
A. ट्रांसिस्टर
B. इंटीग्रेटेड सर्किट
C. कम्पाइलर
D. आकड़ें-प्रविष्टि की युक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. मुग़ल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की ?
A. औरंगजेब
B. अकबर
C. जहाँगीर
D. शाहजहाँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. लवणता की सर्वाधिक मात्रा जिसमें पायी जाती हैं, वह है?
A. प्रशांत महासागर
B. हिन्द महासागर
C. भूमध्य सागर
D. मृत सागर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

7. उत्तराखंड में विश्व धरोहर स्थान हैं?
A. मुनस्यारी
B. फूलों की घांटी
C. मनसा देवी
D. बद्रीनाथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

8. निम्नलिखित में कौन सा सबसे पुराना राजवंश है ?
A. गुप्त
B. मौर्य
C. वर्धन
D. कुषाण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. डेसिबल इकाई का प्रयोग किसके मापन में होता है ?
A. प्रकाश का वेग
B. ऊष्मा की तीव्रता
C. ध्वनि की तीव्रता
D. रेडियोधर्मी आवर्ती

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर्स में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता हैं?
A. U-270
B. U-500
C. U-238
D. गैसोलीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. विजयनगर राज्य के संस्थापक थे ?
A. हरिहर और बुक्का
B. कृष्ण देव राय
C. पुष्यमित्र
D. भाद्रवाहू

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. बीटी बैगन है?
A. बैगन की एक नई किस्म
B. अनुवांशिक रूप से परिवर्तित बैगन
C. बैगन की एक जंगली किस्म
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

13. श्री देव सुमन ने जिसके विरुद्ध लड़ाई लड़ी वह था?
A. अंग्रेजों का औपनिवेशिक शासन
B. टिहरी राज्य के वंशानुगत शासन
C. गोरखाओं का आक्रमण
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

14. “ज्योग्राफिकल फेक्टर, इन इंडियन हिस्ट्री” पुस्तक किसने लिखी ?
A. के. एस. पणिक्कर
B. टोयन्बी
C. एम. एन. श्रीनिवास
D. जमना दास

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

15. उत्तराखंड की प्रथम महिला पुलिस महानिर्देशक थी ?
A. सी. सी. भट्टाचार्य
B. कौशल सी. भट्टाचार्य
C. कंचन सी. भट्टाचार्य
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

16. वशिष्ठ गुफा कहां स्थित है ?
A. चमोली
B. उत्तरकाशी
C. टिहरी
D. पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. “भारत की खोज“ नामक पुस्तक किसने लिखी?
A. महात्मा गांधी
B. बी. आर. अंबेडकर
C. रविंदनाथ टैगोर
D. जवाहरलाल नेहरु

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. गोलू देवता मंदिर जिस जनपद में अवस्थित है, वह है ?
A. पिथौरागढ़
B. अल्मोड़ा
C. बागेश्वर
D. नैनीताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. आनुवांशिकता के जनक के रूप में विख्यात वैज्ञानिक हैं ?
A. जॉनसन
B. जी. जे. मेंडल
C. एफ. बी. मोरिसन
D. मोर्गन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहां स्थित है, वह जगह है?
A. पूर्णागिरी – टनकपुर
B. कटारमल – अल्मोडा
C. गंगोत्री – उत्तरकाशी
D. भवाली – नैनीताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

error: Content is protected !!