प्रशांत महासागर की धाराएं (Pacific Ocean Currents) प्रशान्त महासागर (Pacific Ocean), अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) की अपेक्षा अधिक विस्तृत तथा भिन्न आकार के तटवर्ती प्रदेशों से युक्त है। अतः इसमें धाराओं के क्रम कुछ भिन्न पाये जाते हैं। इस महासागर की प्रमुख धाराएँ निम्नलिखित हैं – (1) उत्तरी विषुवत रेखीय धारा (Northern Equatorial Stream) –…
Tag: ocean currents in hindi
महासागरीय धाराएं (Ocean Currents)
महासागरीय धाराएं (Ocean Currents) सागरों (Seas) में जल के एक निश्चित दिशा में प्रवाहित होने की गति को ‘धाराएं (Currents)’ कहते हैं। इनका वेग प्राय: 2 से 10 किमी. प्रति घंटा तक होता है। इनका महत्व भारी मात्रा में विशाल जलराशि को हजारों किमी. दूर तक बहाने के लिए है। तापक्रम (Temperature) के अनुसार धाराएँ…