हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 18 February, 2024 को प्रथम पाली में HSSC Group 1 CET (Common Eligibility Test) (Junior Engineer (Civil/Electrical), Sectional Officer (Civil), Assistant Manager (IA) & Supervisor) की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहाँ पर HSSC Group 1 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।
HSSC Group 1 CET (Common Eligibility Test) (Junior Engineer (Civil/Electrical), Sectional Officer (Civil), Assistant Manager (IA) & Supervisor) Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 18 February 2024. Here HSSC Group 1 Exam Paper with Answer Key available.
पद (Post Name) | HSSC Group 1 CET (Common Eligibility Test) (Junior Engineer (Civil/Electrical), Sectional Officer (Civil), Assistant Manager (IA) & Supervisor) Exam 2024 |
आयोजक (Organized by) | HSSC (Haryana Staff Selection Commission) |
परीक्षा दिनांक (Exam Date) | 18 February, 2024 |
पेपर सेट (Paper Set) | D |
कुल प्रश्न (Total Questions) | 100 |
HSSC Group 1 : (Junior Engineer (Civil/Electrical), Sectional Officer (Civil), Assistant Manager (IA) & Supervisor) Exam 2024
(Answer Key)
1. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
4, 9, 25, 2, 121, 169, 289, 361
(A) 49
(C) 81
(B) 64
(D) 87
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
2. जलीय चक्र को चलाने के लिए ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) जीवाश्म ईंधन ऊर्जा
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
3. ईंटों के लिए अनुमत अधिकतम अवशोषण प्रतिशत क्या है ?
(A) 90%
(B) 75%
(C) 20%
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
4. संदर्भ रेखा और लंब रेखा के बीच के कोण को क्या कहा जाता है ?
(A) न्यूनकोण
(B) बृहतकोण
(C) अधिक कोण
(D) समकोण
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
5. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
6. किस प्रकार का कम्पास सबसे सुविधाजनक पोर्टेबल चुंबकीय कम्पास है ?
(A) सर्वेक्षक का कम्पास
(B) ट्रफ कम्पास
(C) प्रिज्मीय कम्पास
(D) कम्पास और लेबल
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
7. स्विमिंग फूल में चमकदार टाइल्स को बदलने के लिए किस प्रकार के सीमेंट का उपयोग किया जाता है?
(A) व्हाइट सीमेंट
(B) कलर्ड सीमेंट
(C) क्विक सेटिंग सीमेंट
(D) रेपिड हार्डनिंग सीमेंट
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
8. ________ कंप्यूटर अनुमानित परिणाम देते हैं क्योंकि वे लगातार बदलती मात्राओं के साथ कार्य करते हैं।
(A) माइक्रो
(B) एनालॉग
(C) डिजिटल
(D) हाइब्रिड
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
9. ग्रेन के विपरीत (एक्रॉस) काटने के लिए कौन-सी आरी (साँ) उपयुक्त है ?
(A) रिप सॉ
(B) हेण्ड साँ
(C) टेनॉन सॉ
(D) क्रॉस कर साँ
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
10. कौन-सा सीमेंट विन्यासित होते समय कम ऊष्मा उत्सर्जित करता है ?
(A) पोजुलाना सीमेंट
(B) बिस्तारण सीमेंट
(C) उच्च एलुमिना सीमेंट
(D) सफेद सीमेंट
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
11. ‘मसालों का राजा’ है
(A) इलायची
(B) अदरक
(C) लौंग
(D) काली मिर्च
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आदर्श रंग की एक विशेषता नहीं है ?
(A) यह अनुप्रयोग करने में आसान और मुक्त हो
(B) यह कठोर और टिकाऊ पृष्ठ बनाती हो
(C) यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेतु हानिकारक हो
(D) यह आकर्षक और सुंदर दिखना चाहिए
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
13. प्रारूपण में टी स्क्वायर का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) वृत्त बनाना
(B) केवल क्षैतिज रेखाएं खींचना
(C) कोण मापना
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
14. डाटा प्रबंधन के सिद्धांतों के आधार पर कंप्यूटरों को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
(A) एनालॉग, डिजिटल वा हाइब्रिड
(B) डिजिटल या हाइब्रिड, माइक्रो
(C) माइक्रो, मिनी, सिंगल
(D) सिंगल, मल्टी, माइक्रो
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
15. ईंटों की चिनाई की मजबूती के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई अधिक मजबूत होती है।
(B) पत्थर की चिनाई जितनी ही ईटों की चिनाई मजबूत होती है।
(C) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई कमजोर होती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
16. रंगीन सीमेंट कैसे बनाया जाता है ?
(A) सामान्य सीमेंट में जिप्सम मिलाकर
(B) सीमेंट में चूने की मात्रा कम करके
(C) सामान्य सीमेंट के साथ वर्ण मिलाकर
(D) सीमेंट को जलाने के लिए कोयले की बजाय तेल के ईंधन का प्रयोग करके
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
17. मृदु लकड़ी और कठोर लकड़ी में क्या अंतर है?
(A) मृदु लकड़ी का रंग हल्का होता है, जबकि कठोर लकड़ी का रंग गहरा होता है।
(B) मृदु लकड़ी भारी और कठोर लकड़ी हल्की होती है।
(C) मृदु लकड़ी कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक अग्निरोधी होती है।
(D) मृदु लकड़ी की संपीड़न और अपरूपण शक्ति कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक होती है।
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
18. 50 Hz की आवृत्ति पर 0.4H प्रेरण वाली एक कुंडली की प्रतिबाधा होगी
(A) 20 πΩ
(B) 40 πΩ
(C) 2 πΩ
(D) 4 πΩ
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
19. इमारती लकड़ी क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(B) समय निर्धारित करने के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(C) निर्माण कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
20. गहरे भूवैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आमतौर पर किस गहराई पर खनन भंडारों का उपयोग किया जाता है ?
(A) 250 मी. से 1000 मी.
(B) 100 मी. से 500 मी.
(C) 20 मी. से 2500 मी.
(D) 10 मी. से 50 मी.
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide