हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 26 September 2021 को द्वितीय पाली में Haryana Police SI Female (Sub Inspector) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police SI Female (Sub Inspector) (हरियाणा पुलिस महिला उप निरीक्षक) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police SI Female (Sub Inspector) Exam Paper held on 26 September 2021 Second Shift. This Exam HSSC Haryana Police SI Female (Sub Inspector) 2021 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police SI (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 26 September 2021 (Evening Shift)
SET – C
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
Download Official Answer Key –
Download Haryana Police (Female) SI Exam – 26 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key) |
Read Also …
- Haryana Police Male SI (Sub Inspector) Exam – 26 Sep 2021 Morning Shift (Answer key)
- Haryana Police Female SI (Sub Inspector) Exam – 26 Sep 2021 Evening Shift (Answer key)
HSSC Haryana Police SI (Female) Exam Paper 26 Sep 2021
Morning Shift (Official Answer Key)
1. हरियाणा की कौन-सी खिलाड़ी बाकी तीन खिलाडियों में से अलग खेल से सम्बन्ध रखती है ?
(A) अनीता कुंडू
(B) ममता सौदा
(C) संतोष यादव
(D) कोमल गुर्जर
Show Answer/Hide
2. हरियाणा में ‘ऑरेशान दुर्गा’ का संम्बध किससे है?
(A) माँ दुर्गा का गुरुग्राम
(B) स्वतन्त्रता सेनानी दुर्गा भाभी का सम्मान
(C) महिलाओं का उत्थान
(D) महिलाओं की सुरक्षा
Show Answer/Hide
3. हरियाणा के गुरुग्राम में माता शीतला का मंदिर है। हरियाणा में मनसा देवी का मंदिर कहाँ है?
(A) मानेसर
(B) महेंद्रगढ़
(C) पंचकुला
(D) मोरनी
Show Answer/Hide
4. सरदार हुकम सिंह का नाम क्यों प्रसिद्ध है?
(A) कुछ समय तक मुख्यमन्त्री बने रहने के लिए
(B) नए प्रदेश हरियाणा की अनुशंसा करने के लिए
(C) अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग करने के लिए
(D) सिखों के हितों में पैरवी करने के लिए
Show Answer/Hide
5. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का आरंभ हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर किस अभिनेत्री ने स्टेज पर उपस्थिति दर्ज करवायी?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) परिणीति चोपड़ा
(C) मल्लिका शेरावत
(D) माधुरी दीक्षित
Show Answer/Hide
6. स्वर्णिम चतुर्भुज का सम्बंध किससे है ?
(A) रेल योजना
(B) सड़क योजना
(C) जल प्रबंधन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. हरियाणा पुलिस ऐक्ट किस वर्ष अधिसूचित हुआ?
(A) 1966
(B) 1970
(C) 2006
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. ‘प्लासी की लड़ाई’ निम्नलिखित में से किन दो पक्षों के बीच में हुई थी ?
(A) मीर कासिम एवं अंग्रेज
(B) सिरादूद्दौला एवं अंग्रेज
(C) शुजादूद्दौला एवं अंग्रेज
(D) मीर जाफर एवं सिरादूद्दौला
Show Answer/Hide
9. बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास आनन्दमठ में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है ?
(A) सन्यासी
(B) तेमागा
(C) तेलगाना
(D) फरामजी
Show Answer/Hide
10. “भारत छोड़ो आंदोलन” कब आरम्म हुआ?
(A) 7 अगस्त, 1942
(B) 15 अगस्त, 1942
(C) 8 अगस्त, 1942
(D) 11 अगस्त, 1942
Show Answer/Hide
11. ‘भक्ति’ को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे
(A) रामानुज
(B) बल्लभाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
12. कौन ‘आन्ध्र भोज’ के नाम से जाना जाता है?
(A) हरिहर द्वितीय
(B) कृष्णदेव राय
(C) देवराय प्रथम
(D) देवराय द्वितीय
Show Answer/Hide
हिन्दी भाषा
13. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए।
(A) अपराध
(B) अहसास
(C) स्वदेशी
(D) स्थापना
Show Answer/Hide
14. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
(A) शाखा
(B) वीणापाणि
(C) वाणी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. ‘कोई इर घाट तो कोई बीर घाट’ का अर्थ है
(A) बार-बार कथन बदलना
(B) ताल-मेल न होना
(C) तितर-बितर होना
(D) बहुत चालाक होना
Show Answer/Hide
16. गौशाला में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्दी
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
Show Answer/Hide
ENGLISH LANGUAGE
17. Choose the correct passive construction from the sentences given below:
(A) Zoo of Pipli were visited by us on last Sunday.
(B) On last Sunday the Zoo of Pipli was visited by us
(C) We are visited the Zoo of Pipli or last Sunday
(D) Zoo of Pipli was being visited or Sunday last by us.
Show Answer/Hide
18. Choose the odd one out from the word given below :
(A) penniless
(B) Insolvent
(C) ruined
(D) solyend
Show Answer/Hide
19. Correct use of preposition :
The mango was divided ____ the brothers.
(A) in
(B) between
(C) into
(D) among
Show Answer/Hide
20. I know ____ bit of everything.
(A) a little
(B) an little
(C) the little
(D) few little
Show Answer/Hide