हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 October 2021 (Morning Shift) में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 31 October 2021 (Morning Shift). This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male) Paper I
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — W
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 31 October 2021 (Morning Shift Paper I)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 2021
Morning Shift Paper I
(Answer Key)
1. लड़कों की एक पंक्ति में, कपिल दाएँ से आठवाँ और निकुंज बाएँ से बारहवाँ है। जब निकुंज और कपिल अपने स्थान आपस में बदलते हैं, तो निकुंज बाएँ से 21वाँ हो जाता है। निम्नलिखित में से कपिल का स्थान दाएँ से कौन-सा होगा?
(A) 21st
(B) 8th
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) 17th
Show Answer/Hide
2. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर से कौन-से चक्रवात उत्पन्न होते हैं ?
(A) पश्चिमी चक्रवात
(B) उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(C) पूर्वी चक्रवात
(D) समशीतोष्ण चक्रवात
Show Answer/Hide
3. अनुच्छेद 371A के तहत किसे विशेष दर्जा दिया गया था ?
(A) तेलंगाना
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
Show Answer/Hide
4. केंद्र सरकार की सनराइज परियोजना है
(A) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में मलेरिया की रोकथाम
(B) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में एड्स की रोकथाम
Show Answer/Hide
5. _________ प्रति सेकंड रिचार्ज होने वाले पिक्सेल की संख्या है, ताकि उनकी चमक बनी रहे।
(A) रिफ्रेश दर
(B) नियोजन
(C) पिक्सेल दर
(D) बिट गहनता
Show Answer/Hide
6. 6412 ÷ 415 = 64?
(A) 12
(B) 9
(C) 7
(D) 3
Show Answer/Hide
7. WTO की स्थापना _____ में हुई।
(A) 1995
(B) 1991
(C) 2005
(D) 1947
Show Answer/Hide
8. कटला मछलियाँ हैं
(A) भूतल फ़ीडर
(B) बॉटम फ़ीडर
(C) सभी स्तरों पर फ़ीडर
(D) मध्य फ़ीडर
Show Answer/Hide
9. 44 बच्चों की एक कक्षा में अमन 11वें स्थान पर है, अंतिम से इसका रैंक क्या होगा?
(A) 35
(B) 33
(C) 37
(D) 34
Show Answer/Hide
10. कैंथ्रोफिली क्या है ?
(A) चमगादड़ द्वारा परागण
(B) भंग द्वारा परागण
(C) घोंघे द्वारा परागण
(D) पक्षियों द्वारा परागण
Show Answer/Hide
11. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. राष्ट्रपति राज्य का मुखिया होते हैं।
II. राष्ट्रपति केवल नाममात्र की शक्तियों का प्रयोग करते हैं।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) केवल कथन II सही है।
(C) केवल कधन I सही है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. शरीर में छिद्रों और वाल्स में कैनाल मौजूद होता है
(A) अमेलिडा
(B) एनेलिडा
(C) पोरिफेरा
(D) केटेनोफोरा
Show Answer/Hide
13. यदि 12276 ÷ 1.55 = 7920, तो 122.76 ÷ 15.5 का मान होगा
(A) 79.02
(B) 7.92
(C) 79.2
(D) 7.092
Show Answer/Hide
14. कोलखोज एक सामूहिक कृषि मॉडल है जिसे _____ में पेश किया गया है।
(A) चीन
(B) यूएसए
(C) क्पूबा
(D) रूस
Show Answer/Hide
15. यदि MENTAL शब्द को LNDFMOSUZBKM लिखा जाता है, तो उस कोड में TEST शब्द को कैसे लिखा जाएगा?
(A) SUDFORSM
(B) UVFGTIIV
(C) RSCDORRS
(D) SUDFRTSU
Show Answer/Hide
16. ______ एक अत्यंत उच्च-गति, निम्न-लागत प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कंप्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।
(A) कैरेक्टर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(B) कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(C) कैरेक्टरओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
(D) कंप्यूटर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
Show Answer/Hide
17. वर्ष 1966 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में निम्नलिखित में से किस भारतीय ने शांति और आशा का ऐतिहासिक गीत गाया ?
(A) आशा भोसले
(B) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
(C) लता मंगेशकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. 2017 से परिचालन में एकल व्यापक अप्रत्यक्ष कर का नाम बताइए
(A) आबकारी शुल्क
(B) सीमा कर
(C) वस्तु और सेवा कर
(D) मूल्य वर्धित कर
Show Answer/Hide
19. [x2 – ax – (a + 1)] और [ax2 – x – (a + 1)] का महत्तम समापवर्तक है
(A) (x + a – 1)
(B) (x + 1)
(C) (x – a – 1)
(D) (x – 1)
Show Answer/Hide
20. पहला गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) बैंगलोर
(B) बेलग्रेड
(C) ढाका
(D) दिल्ली
Show Answer/Hide