चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) द्वारा चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Chandigarh Police Constable) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 जुलाई, 2023 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Chandigarh Police organized the Chandigarh Police Constable Exam Paper held on 23 July 2023. This Exam Paper (Chandigarh Police Constable) 2023 Question Paper with Answer Key.
Post Name – | Chandigarh Police Constable |
Total Number of Questions – | 100 |
Paper Set – |
B |
Chandigarh Police Constable Exam 23 July 2023
(Answer Key)
1. भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है ।
(A) अशोक चक्र
(B) पद्म विभूषण
(C) भारत रत्न
(D) पद्म भूषण
Show Answer/Hide
2. KFON एक परियोजना है जो _______ सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के 20 लाख परिवारों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने और राज्य में 30,000 सरकारी संस्थानों को जोड़ने के लिए शुरू की गई है।
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) नागालैंड
(D) उड़ीसा
Show Answer/Hide
3. एडवांटेज हेल्थ केयर इंडिया (AHCI) 2023 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) मुंबई
(B) कोची
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
Show Answer/Hide
4. विश्व दुग्ध दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 04 जून
(B) 03 जून
(C) 02 जून
(D) 01 जून
Show Answer/Hide
5. यदि X का 22% = Y का 30%, तो Y : X बराबर है:
(A) 15 : 11
(B) 15 : 14
(C) 17 : 16
(D) 11 : 15
Show Answer/Hide
6. वर्ष 2022 की तेलुगु फिल्म आर आर आर के “नाटू नाटू गाने के लिए भारतीय फिल्म के निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था ?
(A) एम.एम. कीरवानी
(C) रिज़ूल पुकूटी
(B)ए.आर. रहमान
(D) भानू अथइया
Show Answer/Hide
7. भारत ने प्रथम क्रिकेट विश्व कप, में जीता था।
(A) 25 जून 1983
(B) 25 जुलाई 1983
(C) 22 जून 1983
(D) 25 जून 1979
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित चार में से तीन एक विशेष तरीके से समान हैं और इस कारण से एक समूह बनाते हैं। उस एक का पता लगाएँ जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) काला
(D) लाल
Show Answer/Hide
9. एक संख्या पहले 10% की दर से बढ़ती है और फिर 15% की दर से कम हो जाती है। समग्र रूप से (कुल) प्रतिशत की कमी क्या है?
(A) 6.5%
(B) 5.5%
(C) 4.5%
(D) 3.0%
Show Answer/Hide
10. कार की गति का बस की गति से अनुपात क्या है ? एक बस 60 किमी की दूरी 1 घंटा 30 मिनट में तय करती है. जबकि उतनी ही दूरी एक कार 45 मिनट में तय करती है।
(A) 2 : 1
(B) 1 : 5
(C) 3 : 5
(D) 5 : 3
Show Answer/Hide
11. रोहित अपने बेटे से कहता है, “जब तुम्हारा जन्म हुआ तो में तुम्हारी वर्तमान उम्र का तीन गुना था।” यदि रोहित की वर्तमान आयु 48 वर्ष है, तो 4 वर्ष पहले लड़के की आयु कितनी थी?
(A) 24 साल
(B) 8 साल
(C) 12 साल
(D) 16 साल
Show Answer/Hide
12. नीचे एक शब्द दिया गया है। इस शब्द के बाद चार अन्य शब्द आते हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। शब्द ज्ञात कीजिये।
COMPREHENSION
(A) COMPRISE
(B) PENSION
(C) ONION
(D) PREACH
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से कौन सी एक अभाज्य संख्या नहीं है ?
(A) 31
(B) 61
(C) 71
(D) 91
Show Answer/Hide
14. सरदार शोभा सिंह, __________ के लिए प्रसिद्ध हैं।
(A) पेटिंग्स
(B) संगीत
(C) कवि
(D) उपरोक्त कोई नहीं।
Show Answer/Hide
15. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ का उद्घाटन 60 साल पहले किसके द्वारा किया गया था ?
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार प्रताप सिंह कैरों
(C) डॉ जाकिर हुसेन
(D) प्रोफेसर पीएन चुट्टानी
Show Answer/Hide
16. मिस्र के प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(A) श्री मुस्तफा मदबोली
(B) श्री अब्देल फतह अल सिसी
(C) श्री होस्नी मुबारक
(D) श्री शरीफ इस्माइल
Show Answer/Hide
17. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या का चयन करें
N * M : 14 * 13 : : X * Z : ?
(A) 24 * 23
(B) 23 * 24
(C) 24 * 26
(D) 26 * 23
Show Answer/Hide
18. किस देश ने ChatGPT प्रतिद्वंदी GigaChat Al Chatbot’ लॉन्च किया है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) ईरान
(D) उत्तरी कोरिया
Show Answer/Hide
19. दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
15, 22, 31, 42, 55, __
(A) 60
(B) 68
(C) 70
(D) 74
Show Answer/Hide
20. प्रथम विश्व युद्ध निम्नलिखित में से किस अवधि के दौरान हुआ था ?
(A) 1909-13
(B) 1914-18
(C) 1919-23
(D) 1923-27
Show Answer/Hide