CDS PREVIOUS PAPER IN HINDI Archives | TheExamPillar

CDS PREVIOUS PAPER IN HINDI

UPSC CDS II Exam Paper 2019 – General Knowledge (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) conduct the CDS (Combined Defence Services) II Exam – 2019. CDS II 2019 Paper held on 08 September 2019. This paper is General Knowledge Section. CDS II 2019 General Knowledge  Paper Answer Key available here.

Exam – CDS II 2019
Organized by UPSC
Subject – General Knowledge 
Date of Exam – 08 September, 2019
Number of Question  –
120 

Read Also 

UPSC CDS (II) 2019 Exam Paper With Answer Key
Subject – General Knowledge 

Click Here To Read This Paper in Hindi Language

1. Which one of the following is the motto of NCC?
(a) Unity and Discipline
(b) Unity and Integrity
(c) Unity and Command
(d) Unity and Service

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Which one of the following departments is not under the Ministry of Home Affairs ?
(a) Department of Official Languages
(b) Department of Border Management
(c) Department of Jammu and Kashmir Affairs
(d) Department of Legal Affairs

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. Which of the following statements is/are correct?
1. India is a signatory to the United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD).
2. Ministry of Home Affairs is the nodal Ministry in the Government of India for the UNCCD.
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. Under which one of the following Articles of the Constitution of India, a statement of estimated receipts and expenditure of the Government of India has to be laid before the Parliament in respect of every financial year?
(a) Article 110
(b) Article 111
(c) Article 112
(d) Article 113

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. The South Asian Association for Regional Cooperation was founded in
(a) Colombo
(b) Islamabad
(c) Kathmandu
(d) Dhaka

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. Which one of the following countries is not a founding member of the New Development Bank?
(a) Brazil
(b) Canada
(c) Russia
(d) India

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. The Public Financial Management System (PFMS) is a web-based online software application designed, developed, owned and implemented by the
(a) Department of Financial Services
(b) Institute of Government Accounts and Finance
(c) Controller General of Accounts
(d) National Institute of Financial Management

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Match List I with List II and select the correct answer using the code given below the lists:
.    List I (Location)                          List I (Institute)
A. National Institute of Ayurveda               1. Chennai
B. National Institute of Homoeopathy      2. Bengaluru
C. National Institute of Unani Medicine   3. Kolkata
D. National Institute of Siddha                   4. Jaipur
Code :
.    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. Which of the following statements about ‘Invest India’ is/are correct?
1. It is a joint venture (not for profit) company.
2. It is the National Investment Promotion and Facilitation Agency of India.
Select the correct answer using the code given below :
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. The National Dope Testing Laborator functions under
(a) Ministry of Health and Family Welfare
(b) Ministry of Science and Technology
(c) Ministry of Youth Affairs and Sports
(d) Ministry of Home Affairs

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. In how many phases was the general election 2019 conducted in India ?
(a) 6 phases
(b) 7 phases
(c) 8 phases
(d) 9 phases

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. Which one of the following statements about the Organization of Islamic Cooperation is not correct?
(a) Its permanent Secretariat is located at Jeddah.
(b) It endeavours to safeguard and protect interests of the Muslim world in the spirit of promoting international peace and harmony among various people of the world.
(c) It is the largest inter-governmental organization of the world.
(d) It has consultative and cooperative relations with the UN.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Who among the following won the Italian Open Women’s Tennis Singles Title, 2019?
(a) Karolina Pliskova
(b) Johanna Konta
(c) Naomi Osaka
(d) Serena Williams

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. Which among the following participated in the SIMBEX-19?
1. INS Kolkata
2. INS Shakti
3. INS Vikrant
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1, 2 and 3
(b) 1 and 2 only
(c) 2 and 3 only
(d) I only

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. “Triples” is a new format of
(a) Boxing
(b) Judo
(c) Chess
(d) Badminton

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. Who among the following was the Chairman of the Committee on Deepening Digital Payments appointed by the RBI ?
(a) H.R. Khan
(b) Nandan Nilekani
(c) N.R. Narayana Murthy
(d) Sanjay Jain

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. The Sasakawa Award of United Nation given in recognition of the work done in the field of
(a) Disaster Reduction
(b) Peace Keeping
(c) Health Services
(d) Poverty Alleviation

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. Why was India’s G.S. Lakshmi in new recently?
(a) She was the first Indian to play cricket for an English County Club.
(b) She became the first female ICC match referee.
(c) She was awarded the Ramon Magsaysay Award for the year 2019.
(d) She was the recipient of the Booker Prize in the year 2019.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. Who among the following was elected as the President of Indonesia for the second term ?
(a) Joko Widodo
(b) Prabowo Subianto
(c) Sandiaga Uno
(d) Jusuf Kalla

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. In India, May 21 is observed as
(a) NRI Day
(b) National Youth Day
(c) National Technology Day
(d) National Anti-Terrorism Day

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSC CDS Exam (II) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2019 की परीक्षा दिनांक 08 सितम्बर 2019 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2019
आयोजक UPSC
विषय – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा की तिथि – 08 September, 2019
कुल प्रश्न – 120 
पेपर सेट B

Read Also 

UPSC CDS (II) 2019 Exam Paper With Answer Key
Subject – General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 

Click Here To Read This Paper in English Language

1. NCC का आदर्श-वाक्य निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(a) एकता और अनुशासन
(b) एकता और सत्यनिष्ठा
(c) एकता और प्रभुता
(d) एकता और सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग गृह मंत्रालय के अधीन नहीं है ?
(a) राजभाषा विभाग
(b) सीमा प्रबन्धन विभाग
(c) जम्मू एवं कश्मीर विभाग
(d) विधि कार्य विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. भारत, मरुस्थलीकरण का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टू कॉम्बैट डिसर्टिफिकेशन/UNCCD) का एक हस्ताक्षरकर्ता है।
2. गृह मंत्रालय, UNCCD के लिए भारत सरकार का केंद्रक (नोडल) मंत्रालय है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अधीन, प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का एक विवरण संसद के समक्ष रखा जाता है ?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 111
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 113

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन कहाँ स्थापित हुआ था ?
(a) कोलम्बो
(b) इस्लामाबाद
(c) काठमांडू
(d) ढाका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश न्यू डिवेलपमेंट बैंक का एक संस्थापक सदस्य नहीं है ?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) एक वेब आधारित ऑन-लाइन सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशन (अनुप्रयोग) है। इसे किसके द्वारा अभिकल्पित, विकसित, स्वाधिकृत (स्वामित्व) और क्रियान्वित किया गया है ?
(a) वित्तीय सेवा विभाग
(b) शासकीय लेखा एवं वित्त संस्थान
(c) महालेखा नियंत्रक
(d) राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   सूची I (संस्था)                    सूची II (स्थान)
A. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान              1. चेन्नई
B. राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान         2 बेंगलुरू
C. राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा सस्थान  3. कोलकाता
D. राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान                  4. जयपुर
कूट:
.    A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘इन्वेस्ट इंडिया’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह एक संयुक्त उद्यम (लाभ के लिए नहीं) कंपनी है
2. यह भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सरलीकरण एजेंसी है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
(a) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत में आम चुनाव, 2019 कितने चरणों में करवाया गया था?
(a) 6 चरणों में
(b) 7 चरणों में
(c) 8 चरणों में
(d) 9 चरणों में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. इस्लामिक सहयोग संगठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसका स्थायी सचिवालय जेद्दाह में स्थित है।
(b) यह विश्व के विभिन्न लोगों के बीच अंतर्राष्ट्रीय शांति और सामंजस्य को प्रोत्साहन देने की भावना से मुस्लिम विश्व के हितों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रयत्न करता है।
(c) यह विश्व का सबसे बड़ा अन्तर-सरकारी संगठन (इन्टर-गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइज़ेशन) है।
(d) UN के साथ इसके सलाहकारी और सहयोगी संबंध हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. इटालियन ओपन वुमेन्स टेनिस सिंगल्स टाइटल, 2019 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(b) जोहान्ना कोटा
(c) नाओमी ओसाका
(d) सेरेना विलियम्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन से पोत/कौन-कौन से IN जहाजों ने SIMBEX-19 में प्रतिभागिता की ?
1. INS कोल्कता
2. INS शक्ति
3. INS विक्रांत
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘ट्रिपल्स’ किसका नया फॉमेंट (आरूप) है ?
(a) बॉक्सिंग (मुक्केबाज़ी)
(b) जूडो
(c) चैस (शतरंज)
(d) बैडमिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. RBI द्वारा नियुक्त कमेटी ऑन डीपनिंग ऑफ डिजीटल पेमेन्ट्स का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) एच.आर. खान
(b) नंदन नीलेकणि
(c) एन.आर. नारायण मूर्ति
(d) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सयुक्त राष्ट्र का ‘ससाकावा पुरस्कार’ किस क्षेत्र में किए गए कार्य को सम्मान देने के लिए दिया जाता है ?
(a) आपदा जोखिम न्यूनीकरण
(b) शांति स्थापना
(c) स्वास्थ्य सेवाएँ
(d) गरीबी उन्मूलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. भारत की जी.एस. लक्ष्मी, हाल ही में चर्चा (समाचारों) में क्यों थीं?
(a) इंग्लिश काउन्टी क्लब के लिए क्रिकेट खेलने वाली वे पहली भारतीय थीं।
(b) वे पहली महिला ICC मैच रेफरी बनीं।
(c) उन्हें वर्ष 2019 के लिए रेमन मैगसेसे अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था ।
(d) उन्हें वर्ष 2019 में बुकर प्राइज़ मिला।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित में से किसे दूसरी अवधि के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया ?
(a) जोको विडोडो
(b) प्राबोवो सुबियान्तो
(c) सान्दिआगा ऊनो
(d) जुसुफ कल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत में, 21 मई का दिन किस रूप में मनाया जाता है ?
(a) NRI दिवस
(b) राष्ट्रीय युवा दिवस
(c) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(d) राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UPSC CDS II Exam 2019 – English Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) conduct the CDS (Combined Defence Services) II Exam – 2019. CDS II 2019 Paper held on 08 September 2019. This paper is English Section. CDS II 2019 English Paper Answer Key available here.

Exam  – CDS II 2019
Organized by – UPSC
Subject – English
Date of Exam – 08 September, 2019
Number of Question  –
120 

Read Also 

 

UPSC CDS (II) 2019 Question Paper With Answer Key
Subject – English 

COMPREHENSION

Directions : In this section, you have few short passages. After each passage, you will find some items based on the passage. First, read a passage and answer the items based on it. You are required to select your answers based on the contents of the passage and opinion of the author only.

Passage – 1

Mankind’s experience of various evolutionary changes from primitive time to the present day has been extensive and varied. However, man’s problems were never before as they seem to be today. Man’s economic activity centres primarily around production. Labour is said to be the primary factor of production; its role, therefore, has been given a lot of importance. It should be useful to have an overall view of the economic history of man-from the modern factory system and study its relevance to the various labour problems of today.

Initially, man passed through ‘the hunting and fishing stage’. During this period, his basic needs were adequately met by Nature. Wild animals, birds and fruits satisfied his hunger, and his thirst was quenched by the waters of springs and rivers. Caves gave him shelter and barks of trees were used as clothing. During this stage of man’s progress, labour problems did not exist because of the absence of any economic, political and social systems.

Then came ‘the pastoral stage’, which was marked by a certain amount of economic activity. The nomadic and migratory nature of man persisted, and, together with his goats and cattle, he moved on to fresh pastures and meadows. Some conflicts would sometimes take place among herd-owners, for, during this period, the institution of nominal private property ownership was not known.

This stage paves the way for ‘the agricultural stage’, during which the class system began to develop. There was a small artisan class mostly self-employed; and there were also landed proprietors or Zamindars as well as slaves. Thus, arose the feudal system. During the fourth stage of these developments, ‘the handicrafts stage’, a number of social and economic changes took place which marked the beginning of the labour problem in the world. The self-sufficient economy of the villas underwent a drastic change. The community of traders and merchants emerged.

1. Humanity’s evolution from primitive stage to the present has been
(a) static and smooth
(b) huge and diversified
(c) always violent
(d) always peaceful

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. …“man’s problems were never before as complicated as they seem to be today” means
(a) the present times are the best times of humanity
(b) the present times are the crucial period humanity
(c) the present times pose much more challenges to humans than the previous time
(d) the present times provide much more facilities than the previous times

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. Why does the author say that labour problems did not exist during ‘the hunting and fishing stage’?
(a) There was no nation existing at that time
(b) There were no economic, political and social systems
(c) There was no capitalism and market
(d) There was no labour law

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. “The pastoral stage was marked by a certain amount of economic activity.” How?
(a) Humans started migrating and held goat-herds
(b) Humans started owning land
(c) Conflicts started as humans owned goats
(d) Humans started doing agriculture

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. Which word in the passage means ‘surfaced’?
(a) Quenched
(b) Emerged
(c) Nomadic
(d) Adequately

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Passage – II

Ever since independence, land reforms have been a major instrument of State policy to promote both equity and agricultural investment. Unfortunately, progress on land reforms has been slow, reflecting the resilience of structures of power that gave rise to the problem in the first place.

The main instrument for realizing more equitable distribution of land is the land ceiling laws. There laws were enacted by several States during the late 1950s and 1960s, and the early 1970s saw more stringent amendments in the laws to plug loopholes in the earlier laws. But the record of implementation has not been satisfactory. Around 3 million hectares of land has been declared surplus so far, which is hardly 2 percent of net sown area in India. About 30 percent of this land has not yet been distributed as it is caught up in the litigations. Besides, a number of Benami and clandestine transactions have resulted in illegal possession of significant amounts of land above ceiling limits. There are widespread reports of allotment of inferior, unproductive, barren and wasteland to landless household, many of whom have been forced to sell it off, in the absence of resources to make it productive. In many instances, lands allotted to the rural poor under the ceiling laws are not in their possession. In some cases, Pattas were issued to the beneficiaries, but possession of land show in the Pattas was not given, or corresponding changes were not made in the records of right.

The balance of power in rural India is so heavily weighed against the landless and the poor that implementing land ceiling laws is difficult. It is clear that without massive mobilization of the rural poor and depending on democratic governance in rural India, very little can be achieved in this direction.

Although half of India’s population continues to depend on agriculture as its primary source of livelihood, 83 percent of farmers operate holdings of less than 2 hectares in size, and the average holding size is only 1.23 hectares. This is often in fragments and unirrigated. There are also those who are entirely landless, although agriculture is their main source of livelihood. They have inadequate financial resources to purchase and often depend on leasing in small plots, on insecure terms, for short periods, sometimes only for one season. Hence, many face insecurity of tenure and the growing threat of land alienation and pressure from urbanization, industrialization and powerful interest.

6. Why does the land reform prove to be slow?
(a) Because of the disparity in power structure
(b) Because of the power of the government
(c) Because States have different laws
(d) Because of the scarcity of land in the country

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. Which of the following statements is/are correct?
1. Land ceiling laws have proved to be unsatisfactory.
2. The democratic structure of the government cannot provide solution to the problem of land reforms.
3. The owners of land have abundant natural resources.
4 Identified land for distribution has not been distributed due to court cases against it.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 4
(b) 1 only
(c) 3 and 4
(d) 2 and 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. One of the reasons of selling off the lands by the allottees is that the lands were
(a) unproductive and barren
(b) salty, not getting water
(c) fertile, but uncultivable
(d) with the powerful people

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. Which word/group of words in the passage means ‘lawsuit’?
(a) Amendments
(b) Litigations
(c) Illegal possession
(d) Fragments

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. According to the author, what is the primary source of livelihood of majority of India’s population?
(a) Industry
(b) Forest
(c) Agriculture
(d) None

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. “There are also those who are entirely landless, although agriculture is their main source of livelihood” means
(a) they do not have money to buy lands
(b) they have sold off their lands to others
(c) most of them are agriculture labourers
(d) they are migrant labourers from other places

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Passage – III

Despite downsizings, workers’ overall job satisfaction actually improved between 1988 and 1994. Some reasons, given were improved work flow, better cooperation between departments, and increased fairness in supervision. Many firms today rely on attitude surveys to monitor how employees feel about working in their firms.

The use of employee attitude surveys had grown since 1944 when the National Industrial Conference Board “had difficulty finding fifty companies that had conducted opinion surveys”. Today, most companies are aware of the need for employees’ anonymity, the impact of both the design of the questions and their sequence, the importance of effective communication, including knowing the purpose of the survey before it is taken and getting feedback to the employees after it is completed. Computerization of surveys can provide anonymity, if there is no audit trail to the user, especially for short answers that are entered rather than written or typed on an identifiable machine.

Survey software packages are available that generate questions for a number of standard topics and can be customized by modifying existing questions or by adding questions. If the survey is computerized, reports can be generated with ease to provide snapshots of a given period of time, trend analysis, and breakdowns according to various demographics. You may be interested in responses by age, sex, job categories, departments, division, functions or geography.

The survey can be conducted by placing microcomputers in several locations convenient for employees’ use. Employees are advised where the computers will be, for how long, and when the data will be collected (for instance, daily at 5:00 p.m. for three weeks). The screens should not be viewable to supervisors or passers-by. While there may be some risk that employees will take the survey more than once, there are comparable risks with other methods too.

Managers may be interested in knowing how they are perceived by their peers and subordinates. Packages are available that can be customized, which allow the manager to complete a self-assessment tool used to compare self-perceptions to the anonymous opinions of others. This comparison may assist in the development of a more effective manager.

12. Which one of the following is not the reason for improved job satisfaction of employees?
(a) Improved work flow
(b) Better cooperation between departments
(c) Supervisors’ fairness
(d) Increased remuneration in the

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. Companies feel that it is necessary to
(a) maintain anonymity of the employees and to have effective design and sequence of questions and effective communication
(b) maintain the fairness of the managers to be part of the surveys
(c) conduct surveys from their employees
(d) maintain anonymity of the employees and not to have effective design and sequence of questions and effective communication

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. One major benefit of using survey software packages is
(a) reports can be generated easily
(b) privacy of a person is exposed to the supervisors
(c) employees would like to take up the test on computer
(d) employer can get to know the information immediately

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. Which word in the passage means ‘tendency’?
(a) Trend
(b) Breakdowns
(c) Convenientes
(d) Perceptions

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. “The screens should not be viewable to supervisors or passers-by”
(a) To maintain the secrecy of a person
(b) The main problem is to enable everyone to participate
(c) The manager has to be fair enough
(d) To maintain the problems faced by women in job market

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. What does the word ‘customized’ mean here?
(a) Adapted
(b) Take as it is
(c) Fixed
(d) Mass produced

Show Answer/Hide

Answer – (A)

ORDERING OF WORDS IN A SENTENCE

Directions : Each of the following items in this section consists of a sentence, the parts of which have been jumbled. These parts have been labelled as, P, Q, R and S. Given below each sentence are four sequences namely (a), (b), (c) and (d). You are required to rearrange the jumbled parts of the sentence and mark your response on the Answer Sheet accordingly.

18. the company are often asked (P) / the form the formal or informal interviews (Q) / employees who are leaving (R) / for their opinions during (S)
(a) RPSQ
(b) RQPS
(c) PSQR
(d) PQSR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. a hailstorm activity in the evenings (P) / there is a possibility of (Q) / while there could be (R) / heavy rain towards the weekend (S)
(a) SQPR
(b) QSRP
(c) QRPS
(d) SPRQ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. has been below normal since last week (P) / the minimum temperature (Q) / in some part of the city (R) / when rain and hailstorm activity recorded (S)
(a) RSPQ
(b) SPRQ
(c) QPSR
(d) PSQR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

CDS Exam (II) 2018 – सामान्य ज्ञान Exam Paper

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2018 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2018
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 18 – Nov – 2018
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (II) 2018 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. कमरे के तापमान पर एक फ्लास्क में दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पन्न कर रहे हैं जो चूने के पानी को दूधिया कर देते हैं। वे अभिकारक क्या हो सकते हैं?
A. जस्त और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B. मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C. मेथेन और ऑक्सीजन
D. ताम्र और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. नीचे दिए गए समीकरण के अनुसार CH4 के 2.0 मोल की O2 के 2.0 मोल से अभिक्रिया कराने से CO के कितने मोल प्राप्त किए जा सकते हैं?
CH3(g) + ½ O2 → CO +2H2
A. 2.0
B. 0.5
C. 2.5
D. 4.0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से किन दो अभिकारकों के मध्य अभिक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्त्न करेगी?
A. मैग्नीशियम और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B. ताम्र और तनु नाइट्रिक अम्ल
C. कैल्सियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D. जस्त और नाइट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलक्षण हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड में सर्वनिष्ठ (कॉमन) है?
A. ये सभी दिपरमाणुक हैं
B. कमरे के तापमान पर ये सभी गैस हैं।
C. ये सभी रंगीन है।
D. इन सभी की अभिक्रियाशीलता एकसमान है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. यौगिक C7H7NO2 में क्या है?
A. इसके एक अणु में 17 परमाणु
B. द्रव्यमान के अनुसार C और H के बराबर अणु
C. नाइट्रोजन परमाणुओं की तुलना में ऑक्सीजन परमाणुओं का दोगुना द्रव्यमान
D. हाइड्रोजन परमाणुओं की तुलना में नाइट्रोजन परमाणुओं का दोगुना द्रव्यमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. स्त्रत हाइड्रोकार्बन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापक सूत्र है?
A. CnH2n+2
B. CnH2n – 2
C. CnH2n+1
D. CnH2n – 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक कण विश्राम अवस्था से एकसमान त्वरण के साथ एक सीधी रेखा में गतिमान है। पांचवें सेकंड की तुलना में छठे सेकंड के दौरान विस्थापन में प्रतिशत वृद्धि लगभग कितनी है?
A. 11%
B. 22%
C. 33%
D. 44%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि समान आयतन किन्तु भिन्न घनत्वों P1 और P2 वाले दो मिश्रणीय द्रवों को मिला दिया जाए, तो उस मिश्रण का घनत्व क्या होगा?
A. (P1 + P2 )/ 2
B. 2P1P2/( P1 + P2)
C. 2P1P2/(P1 – P2)
D. P1P2/ (P1 + P2)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. किसी कण का स्थिति सदिश

है । तब क्षणिक वेग v और त्वरण a क्रमश: कहाँ स्थित होंगे?

A. xy-तल पर और z-दिशा के समानांतर
B. yz-तल पर और x-दिशा के समानांतर
C. yz-तल पर और y-दिशा के समानांतर
D. Xy-तल पर और x-दिशा के समानांतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. दो व्यक्ति नगण्य द्रव्यमान की एक रस्सी को श्रेतिज रूप में पकड़े हुए है । 20 kg का एक द्रव्यमान रस्सी के मध्यबिन्दु पर रख दिया (लगाया) जाता है ; जिसके परिणामस्वरूप रस्सी क्षैतिज सीध से विचलित हो जाती है । रस्सी को पूरी तरह से सीधा करने के लिए आवश्यक तनाव कितना है (g= 10 m/s)
A. 200 N
B. 20 N
C. 10 N
D. अनंतत: बड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विघुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में रूपांतरित नहीं करता/करती है?
A. मोमबत्ती
B. प्रकाश उत्सर्जक डायोड
C. लेज़र
D. टेलिविजन सेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पादपों का/के मुख्य अवशोषक अंग है/हैं?
A. केवल जड़
B. केवल पत्ती
C. केवल जड़ और पत्ती
D. जड़, पत्ती और वल्कल (बार्क)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हरे पत्ते (पर्ण) का प्राथमिक कार्य नहीं है?
A. आहार का निर्माण
B. गैसों का विनिमय
C. जल का वाष्पन
D. खाघ और जल का चालन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एक वास्तविक फल निम्नलिखित में से किससे निर्दिष्ट होता है?
A. जब पुष्प का केवल पुष्पासन व्रधि करता है और एक फल में विकसित होता है।
B. जब पुष्प का केवल पुष्पधर एक फल में विकसित होता है।
C. जब फल की उत्पत्ति पुष्प के केवल बाहादलपुंज से होती है।
D. जब पुष्प का केवल अंडाशय फल में विकसित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से किस एक शरीरक्रियात्मक प्रक्रिया में पादप से अतिरिक्त जल बूंदों के रूप में निकलता है?
A. वाष्पोत्सर्जन
B. बिन्दु स्राव
C. स्रवण
D. उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यदि पादप के जाइलम को यांत्रिकत: अवरुद्ध कर दिया जाए, तब पादप का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य प्रभावित होगा?
A. केवल जल का अभिगमन
B. जल और विलेयों का अभिगमन
C. केवल विलेयों का अभिगमन
D. गैसों का अभिगमन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बीजों के प्रकीर्णन द्वारा पादपों के प्रवर्धन में योगदान नहीं करता?
A. पवन
B. कवक
C. जंतु
D. जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विघुत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का द्रश्य भाग होता है।
A. अवरक्त
B. रेडियोतरंग
C. सूक्ष्मतरंग
D. प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों का, उनके जनसंख्या घनत्व के आधार पर, सही आरोही अनुक्रम है?
A. अरुणाचल प्रदेश – सिक्किम – मिजोरम – हिमाचल प्रदेश
B. अरुणाचल प्रदेश – मिजोरम – सिक्किम – हिमाचल प्रदेश
C. मिजोरम – अरुणाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश – सिक्किम
D. अरुणाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश – सिक्किम – मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. दशक के दौरान जनसंख्या वृधि दर में उससे पूर्व के दशक (1991-2001) की तुलना में गिरावट आई है, सिवाय
A. तमिलनाडु के
B. केरल के
C. गोवा के
D. आंध्र प्रदेश के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

CDS Exam (II) 2014 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2014 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS Exam (II) 2014
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 26 – Oct – 2014
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (II) 2014 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

1. सामान्य प्रकार के द्विफोकसी लेन्सों के ऊपरी तथा निचले भाग क्रमशः
(A) अवतल और उत्तल होते हैं
(B) उत्तल और अवतल होते हैं
(C) दोनों भिन्न फोकस दूरियों के अवतल होते हैं
(D) दोनों भिन्न फोकस दूरियों के उत्तल होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विद्युत् बल्ब के तंतु के निर्माण में टंग्स्टन का प्रयोग होता है, क्योंकि इसका

(A) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध होता है
(B) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध होता है
(C) उच्च प्रकाश-उत्सर्जन क्षमता होती है
(D) उच्च गलनांक होता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. विद्युत बल्बों में सामान्यतः निष्क्रिय नाइट्रोजन और आर्गान गैसों का प्रयोग निम्नलिखित में से किस लिए होता है ?

(A) उत्सर्जित प्रकाश की तीव्रता को बढ़ाने के लिए
(B) तंतु का जीवन बढ़ाने के लिए
(C) उत्सर्जित प्रकाश को रंगीन बनाने के लिए
(D) बल्ब का उत्पादन किफायती बनाने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. प्रकाश के विक्षेपण की परिघटना में, लघुतम तरंगदैध्र्य की प्रकाश तरंग
(A) त्वरित हो जाती है और सर्वाधिक अपवर्तित होती है
(B) मंदित हो जाती है और सर्वाधिक अपवर्तित होती है
(C) त्वरित हो जाती है और न्यूनतम अपवर्तित होती है
(D) मंदित हो जाती है और न्यूनतम अपवर्तित होती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से किस के द्वारा उत्पन्न तरंगों को दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप) द्वारा देखा जा सकता है ?
(A) दृश्य प्रकाश
(B) X- किरणें
(C) ध्वनि
(D) गामा किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. बोर द्वारा यथाप्रस्तावित, किसी परमाणु की विभिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉनों का वितरण निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) K-कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन, L-कक्षा में 6 इलेक्ट्रॉन, M-कक्षा में 18 इलेक्ट्रॉन
(B) K-कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन, L-कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन, M-कक्षा में 32 इलेक्ट्रॉन
(C) K-कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन, L-कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन, M-कक्षा में 18 इलेक्ट्रॉन
(D) K-कक्षा में 2 इलेक्ट्रॉन, L-कक्षा में 8 इलेक्ट्रॉन, M-कक्षा में 16 इलेक्ट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. कार्बन अथवा ग्रेफाइट शलाकाओं का प्रयोग परमाणु रिएक्टरों में नाभिकीय विखण्डन प्रक्रम द्वारा, धारणीय नाभिकीय शृंखला अभिक्रिया के लिए विमंदकों के रूप में किया जाता है। इस प्रक्रम में
(A) न्यूट्रॉन शीघ्रता से बनते हैं
(B) प्रोट्रॉन शीघ्रता से बनते हैं
(C) न्यूट्रॉन धीरे-धीरे बनते हैं
(D) प्रोट्रॉन धीरे-धीरे बनते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8.


किसी वस्तु के लिए दूरी-समय ग्राफ ऊपर दर्शाया गया है। इस वस्तु के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
(B) वस्तु विरामावस्था में है
(C) वस्तु की गति अरेखीय है
(D) वस्तु असमान चाल से चल रही है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. किसी आवर्ती दोलक के लिए, संवेग p तथा विस्थापन q के मध्य ग्राफ कैसा होगा ?
(A) सरल रेखा
(B) परवलय
(C) वृत्त
(D) दीर्घवृत्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से कौन सा, श्लीपद के रोगकारक जीव का वंश-नाम है ?
(A) फाइलेरिया
(B) माइक्रोफाइलेरिया
(C) बुशेरेरिया बेनक्रॉफ्टी
(D) क्यूलेक्स पीपीएन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(A) दालों में प्रोटीन की प्रचुरता होती है
(B) दूध विटामिन A का समृद्ध स्रोत होता है
(C) अनाज कार्बोहाइड्रेट के अत्यन्त अल्प स्रोत होते हैं
(D) सब्जियों खनिजों की समृद्ध स्रोत होती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. नीचे दिये गये कथनों में कौन से सही हैं ?
1. रुधिर वर्ग ‘A’ वाला कोई व्यक्ति, रुधिर वर्ग ‘A’ तथा रुधिर वर्ग ‘AB’ वाले व्यक्तियों को रुधिर दान कर सकता है।
2. रुधिर वर्ग ‘AB’ वाला कोई व्यक्ति, रुधिर वर्ग ‘A’, ‘B’, ‘AB’ तथा ‘O’ वाले व्यक्तियों को रुधिर दान कर सकता है।
3. रुधिर वर्ग ‘O’ वाला व्यक्ति, किसी भी अन्य रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिर दान कर सकता है।
4. रुधिर वर्ग ‘O’ वाला व्यक्ति, किसी भी रुधिर वाले व्यक्ति से रुधिर ले सकता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन सा एक, मूत्र-निराकरण का सही मार्ग है ?
(A) वृक्क, गवीनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग
(B) वृक्क, मूत्रमार्ग, मूत्राशय, गवीनी
(C) मूत्रमार्ग, गवीनी, मूत्राशय, वृक्क
(D) मूत्राशय, गवीनी, वृक्क, मूत्रमार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन से भाग वनस्पति और जंतु दोनों ही कोशिकाओं में पाये जाते हैं ?
(A) कोशिका कला, हरित लवक, रिक्तिका
(B) कोशिका-भित्ति, केंद्रक, रिक्तिका
(C) कोशिका कला, कोशिका द्रव्य, केंद्रक
(D) कोशिका-भित्ति, हरित लवक, कोशिका द्रव्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. परिमंडली धमनी हृदय पेशी को रक्त की पूर्ति करती है।
2. फुप्फुसी शिरा फुप्फुस को रक्त की पूर्ति करती है।
3. यकृती धमनी वृक्कों को रक्त की पूर्ति करती है।
4. वृक्कीय शिरा वृक्कों को रक्त की पूर्ति करते है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित में कौन सा, विश्व पर्यावरण दिवस 2014 की विषय-वस्तु था ?
(A) हरित अर्थव्यवस्था क्या यह आपको सम्मिलित करती है ?
(B) सोंचे, खायें, बचायें
(C) अनेक जातियाँ (स्पीशीज़) एक ग्रह एक भविष्य
(D) छोटे द्वीप और जलवायु परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित प्रकार के पीड़कनाशियों में से कौन सा एक, भंडारित अनाजों के पीड़कों का नियंत्रण करने में सुविधाजनक है ?
(A) सर्वांगी पीड़कनाशी
(B) धूमक
(C) संपर्क विष
(D) आमाशय विष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I                       सूची-II
(जंतु)                        (संघ)
(a) एस्कारिस              1. स्तनी वर्ग (मैमेलिया)
(b) मलेरिया-परजीवी  2. संधिपाद संघ (आर्थोपोडा)
(c) घरेलू मक्खी           3. सूत्रकृमि संघ (नेमाटोडा)
(d) गाय                      4. आदिजंतु (प्रोटोज़ोअा)
कूट :
.      a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 3 2 4 1
(C) 1 2 4 3
(D) 1 4 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) चंदन काष्ठ पौधा : आंशिक मूल परजीवी
(B) कस्कुटा : परजीवी
(C) नेपेन्थीज : मांसाहारी
(D) छत्रक : स्वपोषी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सी एक पशु नस्ल दूध का सर्वाधिक मात्रा में उत्पादन करती है ?
(A) ब्राउन स्विस
(B) होल्स्टीन
(C) डच पट्टित
(D) ब्लारकॉप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

CDS II Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2016 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2016
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 23 Oct, 2016
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (II) 2016 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक. गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा-भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) से अधिकतर निकलती हैं ?
A. नाइट्रोजन
B. हाइड्रोजन
C. मेथेन
D. ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्यावरणीय परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है ?
A. उभयचर
B. सरीसृप
C. स्तनपायी
D. कीट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में विद्युत् का सबसे बड़ा स्रोत है ?
A. पन-बिजली संयंत्र
B. नाभिकीय बिजली संयंत्र
C. ताप-विद्युत् संयंत्र
D. पवन ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. HIV विषाणु किसी व्यक्ति की रोधक्षमता किस प्रकार कमजोर करते हैं ?
A. मस्तूल कोशिकाओं को नष्ट करके
B. पट्टिकाणुओं (प्लेटलेट) को नष्ट करके
C. रक्ताणुओं को नष्ट करके
D. लसीकाणुओं को नष्ट करके

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषक मानव रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोजित होकर ऑक्सीजन ले जाने की इसकी क्षमता को कम करता है, जिससे श्वासावरोध होता है और मृत्यु भी हो सकती है ?
A. क्लोरोफ्लुओकार्बन
B. फ्लाइ ऐश
C. कार्बन मोनॉक्साइड
D. सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. जनन की एक अनियमित विधि, जिसके परिणामस्वरूप निषेचन के बिना ही भ्रूण का विकास होता है, क्या कहलाती है ?
1. अनिषेकजनन (पर्थेनोजिनेसिस)
2. अपयुग्मन (एेपोगैमी)
3. बीजाणु-उद्भिदीय मुकुलन (स्पोरोफाइटिक बडिंग)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बन का अपररूप नहीं है ?
A. कोयला
B. हीरा
C. लिखिज (ग्रैफाइट)
D. ग्रैफीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कागज निर्माण में, कच्चे माल का विर्गोदन किसके प्रयोग से किया जाता है ?
A. सल्फ्यूरिक अम्ल
B. विरंजक चूर्ण
C. दाहक सोडा (कॉस्टिक सोडा)
D. नाइट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. डोलोमाइट चूर्ण का प्रयोग कुछ कृषि भूमियों में किया जाता है। इसके प्रयोग का क्या उद्देश्य होता है ?
A. मृदा के pH को बढ़ाना
B. मृदा के pH को कम करना
C. मृदा की फॉस्फोरस मात्रा को बढ़ाना
D. मृदा की नाइट्रोजन मात्रा को बढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक स्वास्थ्य समस्या फ्लुओराइड की कमी के कारण होती है ?
A. दाँत का क्षरण
B. दाँत का कर्बुरण
C. अस्थियों का बंकन
D. जोड़ों की अकड़न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

CDS II Exam 2015 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2015 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS Exam (II) 2015
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 1 – November – 2015
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (II) 2015 Exam Paper 
Subject – General Knowledge 

1. आनुवंशिक परेक्षण (जेनेटिक स्क्रीनिंग)
(A) किसी मनुष्य में एक विशिष्ट जीन की उपस्थिति की जाँच के लिए DNA का विश्लेषण है
(B) किसी समष्टि में जीन का विश्लेषण है
(C) वंशावली विश्लेषण है
(D) माता-पिता में बंध्यता का परेक्षण (स्क्रीनिंग) है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारत में मॉनसून प्रकार की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौन-से मुख्य घटक उत्तरदायी हैं ?
1. अवस्थिति
2. ऊष्मीय विपर्यास
3. उपरितन वायु परिसंचरण
4. हिमालय पर्वत-शृंखला
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 1 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित भारतीय राज्यों पर विचार कीजिए :
1. छत्तीसगढ़
2. तेलंगाना
3. आंध्र प्रदेश
4. उत्तराखंड
5. तमिलनाडु
उपर्युक्त राज्यों में से कौन-से क्रमशः वृहत्तम और लघुतम हैं (भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर) ?
(A) 3 और 4
(B) 3 और 2
(C) 1 और 4
(D) 2 और 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. इनमें से किन्हें आनुवंशिक इंजीनियरी का जनक माना जाता है ?
(A) फिलिप ड्रिंकर
(B) पॉल बर्ग
(C) थॉमस ऐडिसन
(D) आल्फियस एस. पैकार्ड जूनियर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा/से, संतति के आनुवंशिक पदार्थ में विभिन्नता का/के कारक है/हैं ?
1. लैंगिक जनन
2. अलैंगिक जनन
3. उत्परिवर्तन
4. पश्चजात परिवर्तन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(A) केवल 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I        सूची-II
(पादप)      (प्राकृतिक वनस्पति के प्रकार)
(A) आबनूस 1. आर्द्र पर्णपाती
(B) शीशम   2. हिमालयी आर्द्र
(C) अखरोट 3. अल्पाइन
(D) भूर्ज      4. उष्णकटिबंधीय सदाहरित
कूट :
.    a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 4 2 1 3
(C) 3 2 1 4
(D) 3 1 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कोबाल्ट संबंधित है
(A)वृद्धिकर हॉर्मोन से
(B) विटामिन B12 से
(C) हीमोग्लोबिन से
(D) आंत्र एंज़ाइमों से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. मानव शरीर में जल का अवशोषण हो सकता है
1. वृक्क में वृक्कीय नलिका में
2. यकृत में यकृतीय कोशिकाओं में
3. बृहदांत्र में
4. अग्न्याशय वाहिनी में
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 3
(C) 2 और 4
(D) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                             सूची-II
(भूगर्भीय समय मापक्रम) (जीव-रूप)
(A) प्लाइस्टोसीन                1. स्तनपायी
(B) पैलियोसीन                  2. मानव वंश
(C) पर्मियन                        3. अकशेरुकी
(D) कैम्ब्रियन                    4. मंडूक
कूट :
.    a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 2 4 1 3
(C) 3 4 1 2
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. खसरा रोग का कारक क्या है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोज़ोआ
(D) कृमि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. न्यूट्रोफिलों और लिम्फोसाइटों का उद्गम होता है
(A) वृक्कीय नलिका से
(B) तिल्ली से
(C) अस्थि मज्जा से
(D) लसीका पर्व से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                       सूची-II
(जलवायु)                 (विशेषता)
(A) भूमध्यसागरीय       1. ताप चक्र का विमंदन समुद्री प्रभावों द्वारा होता है
(B) समुद्री पश्चिमी तट  2. कोष्ण ग्रीष्म ऋतुएँ और तीन महीने हिमीकरण के नीचे की ठंडक वाली शीत ऋतुएँ। अत्यधिक वार्षिक तापक्रम परास
(C) शुष्क मध्य अक्षांश 3. बृहत् वार्षिक परास के साथ प्रबल ताप चक्र। ग्रीष्म ऋतुएँ कोष्ण से तप्त और शीत ऋतुएँ शीत से अति शीतल
(D) आर्द्र महाद्वीपीय    4. कोष्ण से तप्त ग्रीष्म ऋतुओं और मंद शीत ऋतुओं के साथ मध्यम तापक्रम परास
कूट :
.    a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 4 3 1 2
(D) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                              सूची-II
(अपक्षय प्रकार)               (भू-आकृति/प्रक्रिया)
(A) रासायनिक अपक्षय       1. गोलाश्मी मृत्तिका (टिल)
(B) यांत्रिक अपक्षय             2. उपचयन
(C) हिमनदीय निक्षेप           3. पादप मूल
(D) भौमजल द्वारा निक्षेपण 4. स्टैलेक्टाइट
कूट :
.    a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 2 1 3 4
(C) 4 1 3 2
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. WHO द्वारा जारी की गई ‘डाइरेक्टलि ऑब्ज़र्व्ड ट्रीटमेंट, शॉर्ट-कोर्स (DOTS)’ नामक स्कीम का अधिदेश, निम्नलिखित में से क्या सुनिश्चित करने के लिए है ?
(A) चिकित्सक अल्पावधि के लिए औषधि प्रदान कर रोगियों का उपचार करें
(B) चिकित्सक अभिप्रायोग किए बिना उपचार प्रारम्भ नहीं करें
(C) रोगी अपनी दवा के कालक्रम (कोर्स) को पूरा करें
(D) रोगी स्वेच्छा से टीका लें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. यदि किसी पोत (शिप) को चेन्नई से कोच्चि जाना हो, तो उसे पाक जलडमरूमध्य को पार करते हुए जाने के बजाय श्रीलंका का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। क्यों ?
(A) पाक जलडमरूमध्य में विवादित द्वीप हैं और श्रीलंका की नौसेना वहाँ से होकर पोतों को जाने की अनुमति प्रदान नहीं करती
(B) यह काफी उथला है, जिससे पोत इसे पार नहीं कर सकते
(C) रामायण महाकाव्य से जुड़े धार्मिक महत्त्व के कारण इस जलडमरूमध्य से होकर पोत-परिवहन वर्जित है
(D) श्रीलंका का चक्कर लगाकर जाने वाला मार्ग वस्तुतः पाक जलडमरूमध्य से होकर जाने वाला मार्ग की अपेक्षा छोटा है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. पेनिसिलिन से किसका संश्लेषण निरोधित होता है ?
(A) जीवाण्विक कोशिका भित्ति
(B) जीवाण्विक प्रोटीन
(C) जीवाण्विक RNA
(D) जीवाण्विक DNA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों की निम्नलिखित राजधानियों में से कौन-सा/से, भारतीय रेल से जुड़ा है/जुड़े हैं ?
1. इम्फाल
2. अगरतला
3. कोहिमा
4. ऐजवाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. अधिकांश ऐंटीबायोटिक, वृद्धि या उपापचय के निम्नलिखित विभिन्न कारकों में से किनमें व्यतिकरण करने वाले जीवाण्विक परजीवियों को अपना लक्ष्य बनाते हैं ?
1. कोशिका भित्ति का संश्लेषण
2. जीवाण्विक प्रोटीन संश्लेषण
3. नाभिकीय कला का संश्लेषण
4. माइटोकॉन्ड्रिया क्रिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 4
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I            सूची-II
(क्षेत्र)             (राज्य)
(A) बघेलखण्ड 1. पश्चिम बंगाल
(B) कुट्टनाड    2. मध्य प्रदेश
(C) सौराष्ट्र        3. केरल
(D) राढ़           4. गुजरात
कूट :
.    a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 2 4 3 1
(C)1 3 4 2
(D)1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. पोर्टलैंड सीमेंट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. सिलिका सीमेंट को मजबूती प्रदान करती है।
2. एलुमिना से सीमेंट का द्रुत आदृढन होता है
3. चूने की अधिकता से सीमेंट की मजबूती बढ़ती है।
4. कैल्सियम सल्फेट से सीमेंट का प्रारम्भिक आदृढन समय घटता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2 और 4
(B) 1 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

CDS Exam (I) 2015 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2015 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS Exam (I) 2015
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 15 – Feb – 2015
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (I) 2015 Exam Paper 
Subject – General Knowledge 

निर्देश : निम्नलिखित 04 (चार) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II । आपको इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण करना है और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर इन प्रश्नांशों का उत्तर चुनना है ।
कूट :
(A) दोनों कथन व्यष्टित: सत्य हैं और कथन II , कथन I का सही स्पष्टीकरण है ।
(B) दोनों कथन व्यष्टित: सत्य हैं किन्तु कथन II ,कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है ।
(D) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है ।

1.
कथन I : 
भारत में, समुद्री शक्यता (पोटेंशियल) को देखते हुए अपतट और गहरे सागर में बहुत कम मछली पकड़ी जाती है
कथन II : भारतीय तट में अनेक खाड़ियाँ, उपसागर, ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) और पश्चजल नहीं हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2.
कथन I : 
ज्वार-भाटा, चंद्रमा और सूर्य के द्वारा लगने वाले गुरुत्वीय बल तथा पृथ्वी के घूर्णन के सम्मिलित प्रभावों के कारण समुद्री स्तरों में होने वाले उतार-चढाव हैं ।
कथन II : पृथ्वी, सूर्य के सापेक्ष 24 घंटे में एक बार पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णन करती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3.
कथन I : 
नाक्षत्र दिन, सौर दिन की अपेक्षा छोटा होता है ।
कथन II : पृथ्वी की सूर्य के परित: अपनी कक्षा में गति को परिक्रमण कहते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4.
कथन I : 
जब कोई बन्दूक दागी जाती है, तो यह प्रतिक्षिप्त होती है, अर्थात वह गोली के वेग की तुलना में काफी कम वेग से पीछे धक्का देती है ।
कथन II :  प्रतिक्षिप्त होती बन्दूक का वेग कम होता है, क्योंकि बन्दूक, गोली की तुलना में अधिक भारी होती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. किसी प्रेक्षण में α-कण, β-कण और γ-किरणों की ऊर्जाएँ समान हैं । किसी दिए गए माध्यम में इनकी वेधन क्षमताएँ बढ़ते हुए अनुक्रम में क्या होंगी ?
(A) α, β, γ
(B) β, γ, α
(C) α, γ, β
(D) β, α, γ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. यदि पृथ्वी की घूर्णन गति न हो, तो इसका परिणाम यह होगा कि
1. सूर्योदय और सूर्यास्त नहीं होगा ।
2. दिन और रात्रि चक्र नहीं होगा ।
3. केवल एक ऋतु होगी ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. जब कठोर जल पूर्णत: वाष्पीकृत हो जाता है, तो पात्र में सफ़ेद ठोस बचा रह जाता है । वह निम्नलिखित में से किनकी उपस्थिति के कारण होता है ?
1. Ca और Mg के कार्बोनेट
2. Ca और Mg के सल्फेट
3. Ca और Mg के क्लोराइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 3
(D) केवल 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?
(A) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में नाभिक होता है ।
(B) वनस्पति और जंतु दोनों ही कोशिकाओं में कोशिका-कला होती है ।
(C) यूकैरियोटिक कोशिका में माइटोकॉन्ड्रिया और क्लोरोप्लास्ट नहीं पाए जाते ।
(D) राइबोसोम केवल यूकैरियोटिक कोशिकाओं में उपस्थित होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. किसी समतल दर्पण के सामने 1 m दूरी पर खड़ा व्यक्ति दर्पण की ओर 40 cm बढ़ता है । समतल दर्पण में व्यक्ति और उसके प्रतिबिम्ब के बीच में नई दूरी कितनी है ?
(A) 60 cm
(B) 1.2 m
(C) 1.4 m
(D) 2.0 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I
(महासागर धारा)
(A) गिनि-धारा
(B) ओयेशियो-धारा
(C) केनरीज-धारा
(D) कुरोशियो-धारा

सूची II
(मानचित्र में अवस्थिति)

कूट :
.     a b c d
(A) 4 3 1 2
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 3 4
(D) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-से एक यौगिक के तुल्यांकी भार और आण्विक भार समान है ?
(A) H2SO4
(B) CaCl2
(C) Na2SO4
(D) NaCL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक, स्तनधारियों के लिए सत्य नहीं है ?
(A) उनके शरीर पर बाल होते हैं ।
(B) उनमें से कुछ अण्डे देते हैं ।
(C) उनके हृदय में तीन कोष्ठ होते हैं ।
(D) कुछ जलीय होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. वायुमंडल की निम्नलिखित परतों को पृथ्वी की सतह से ऊर्ध्वाधर व्यवस्थित कीजिए :
1. मध्यमंडल
2. क्षोभमंडल
3. समतापमंडल
4. बाह्य वायुमंडल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) 1-2-3-4
(B) 2-1-3-4
(C) 2-3-1-4
(D) 3-4-2-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. धातु की एक प्लेट, अन्य धातु से बने जल पात्र के मुख पर दृढ़ता से लगी है । तापन के द्वारा, कोई इस प्लेट को पात्र से अलग कर सकता है । इसका कारण ऊष्मा द्वारा
(A) केवल पात्र का प्रसार होना है
(B) पात्र और प्लेट दोनों का समान रूप में प्रसार होना है
(C) पात्र का प्रसार प्लेट के प्रसार से अधिक होना है
(D) पात्र का प्रसार और प्लेट का संकुचित होना है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. किसी शुष्क सेल में विद्युत् का उत्पादन
(A) रासायनिक ऊर्जा से होता है
(B) उष्मीय ऊर्जा से होता है
(C) यांत्रिक ऊर्जा से होता है
(D) नाभिकीय ऊर्जा से होता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. मानव के पाचन तंत्र में पाचन की प्रक्रिया कहाँ से प्रारम्भ होती है ?
(A) ग्रसिका
(B) मुख गुहिका
(C) ग्रहणी
(D) आमाशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. नीचे दिए गए परिरेखी चित्र पर विचार कीजिए :

किसी क्षेत्र के लिए ऊपर दी गई समोच्च रेखाएँ अनेक उच्चावच लक्षण दिखाती हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा एक उच्चावच लक्षण यहाँ पर चित्रित नहीं है ?
(A) खड़ी ढाल
(B) नदी-घाटी
(C) शंक्वाकार पहाड़ी
(D) मंद ढाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा एक, गैस-वेल्डन के प्रयोग में आता है ?
(A) LPG
(B) एथिलीन
(C) मेथैन
(D) एेसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. गुरुत्वीय बल की वैद्युत और चुम्बकीय बलों से भिन्नता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है ?
(A) गुरुत्वीय बल अन्य दोनों की अपेक्षा प्रबल होता है ।
(B) गुरुत्वीय बल केवल आकर्षी होता है, जबकि वैद्युत तथा चुम्बकीय बल आकर्षी और प्रतिकर्षी होते हैं ।
(C) गुरुत्वीय बल का परास बहुत कम होता है ।
(D) गुरुत्वीय बल एक दीर्घ-परासी बल है, जबकि अन्य दोनों लघु-परासी बल हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, विभिन्न फसलों के लिए मृदा में विद्यमान एक सूक्ष्मपोषक है ?
(A) कैल्सियम
(B) मैंगनीज
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2016 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS I 2016
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 14 February 2016
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (I) 2016 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. हृद्वाहिका रोग और अतिरक्तदाब के खतरों का सामना कर रहे व्यक्तियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अच्छा कोलेस्टेरॉल’ माना जाता है ?
A. उच्च-घनत्व लिपोप्रोटीन (HDL)
B. निम्न-घनत्व लिपोप्रोटीन (LDL)
C. ट्राइग्लिसरॉइड
D. वसीय-अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. विटामिन और रोग के निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
1. विटामिन A : रिकेट्स
2. विटामिन B1 : बेरी-बेरी
3. विटामिन C : स्कर्वी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
A. केवल 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
A. परिणामी ऊर्जा
B. परिणामी शक्ति
C. परिणामी बल
D. परिणामी आवेग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसी गर्म आतप दिवस के पश्चात् लोग छतों पर जल छिड़कते हैं, क्योंकि :
A. जल छत के आस-पास की वायु की ऊष्मा को तुरंत अवशोषित करने में सहायक है ।
B. जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता निम्नतर होती है ।
C. जल आसानी से उपलब्ध है ।
D. जल की वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. नीचे दिये गये भारत के मानचित्र पर विचार कीजिये :
CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

ऊपर दिये गये मानचित्र में अंकित क्षेत्र निम्नलिखित में से किस एक नकदी फसल के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं ?
A. कपास
B. मूँगफली
C. गन्ना
D. तंबाकू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है ?
A. शिवालिक
B. पार हिमालय
C. केन्द्रवर्ती हिमालय
D. निम्न हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. भारत की लैटेराइट मृदाओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. लैटेराइट मृदाएं सामान्यत: लाल रंग की होती हैं
2. लैटेराइट मृदाओं में नाइट्रोजन और पोटाश की प्रचुरता होती है
3. लैटेराइट मृदाएं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुविकसित हैं
4. इस मृदा में टैपियोका और काजू की उपज अच्छी होती हैं
ऊपर दिये गये कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. 2, 3 और 4
C. केवल 1 और 4
D. 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भूमध्यसागरीय और मानसून जलवायु के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
1. भूमध्यसागरीय जलवायु में वर्षण शीतकाल में होता है, जबकि मानसून जलवायु में यह अधिकतर ग्रीष्मकाल में होता है
2. भूमध्यसागरीय जलवायु में, मानसून जलवायु की अपेक्षा, तापमान का वार्षिक परिसर अधिक होता है
3. दोनों ही जलवायुओं में वर्षा ऋतु और शुष्क ऋतु होती है
नीचे दिये गये कूट प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. प्रेशर कुकरों का हैंडल प्लास्टिक का बना होता है, क्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए । इसमें कौनसा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जो कि प्रथम मानव-निर्मित प्लास्टिक है ?
A. पॉलिथीन
B. टैरीलीन
C. नायलॉन
D. बेकेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. मेथिल आइसोसायनेट गैस, जिसके कारण दिसंबर 1984 में भोपाल में आपदा हुई थी, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होती थी ?
A. रंजक (डाई)
B. अपमार्जक (डिटर्जेंट)
C. विस्फोटक
D. पीड़कनाशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

CDS II Exam 2017 – General Knowledge Exam Paper

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2017 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2017
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 17 November, 2017
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (II) 2017 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

1. ‘निलगिरी पहाड़ों (ब्लू माउन्टेन्स)’ में निम्नलिखित में से कौन-सा जनजातीय समूह प्रमुख रूप से पाया जाता है?
A. लमबाड़ा
B. गोंड
C. जारवा
D. तोडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. इनमें से कौन भूगोलज्ञ ‘प्रमुख नगर (प्राइमेट सिटी)’ संकल्पना से संबंधित है?
A. आगस्ट लोंच
B. मार्क जेफरसन
C. ग्रिफिथ टेलर
D. डब्ल्यू० क्रिस्टॉलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
A. बोर्नियो
B. मेडागास्कर
C. न्यू गिनी
D. सुमात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत के निम्नलिखित व्याघ्र आरक्षित क्षेत्रों (टाइगर रिज़र्व) को उत्तर से दक्षिण की ओर क्रमबद्ध कीजिए :
1. दुधवा
2. पन्ना
3. पेंच
4. इंद्रावती
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A. 4, 3, 2, 1
B. 2, 1, 4, 3
C. 1, 2, 3, 4
D. 1, 3, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से किस प्रोटीन के कारण रेशम के तंतु उजले चमकदार दिखाई देते हैं?
A. फाइब्रिन
B. सेरिसिन
C. कोलैजन
D. नेक्टीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निलिखित में से किसके संदूषण के कारण ब्लू बेबी सिंड्रोम होता है?
A. नाइट्राइट (NO2)
B. सल्फाइट (So32-)
C. नाइट्रेट (NO3)
D. सल्फेट (So42-)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.     सूची-I             सूची-II
(कोशिका अंगक) (प्रकार्य)
a. माइटोकांड्रिया  1. प्रकाश-संश्लेषण
b. क्लोरोप्लास्ट     2. प्रोटीन संश्लेषण
c. राइबोसोम        3. अंत: कोशिकी पाचन
d. लाइसो सोम     4. ATP निर्माण
कूट :
.    a b c d
A. 3 1 2 4
B. 3 2 1 4
C. 4 1 2 3
D. 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 21 ऐमिनों अम्लों वाली एक g-श्रंखला और 30 ऐमिनो अम्लों वाली एक B-श्रृंखला से मानव इंसुलिन अणु संघटित होता है। वयस्क मानवों में कितने प्रकार्यक इंसुलिन जीन होते हैं ?
A. एक
B. दो
C. तीन
D. चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. मोती (पर्ल) एक मोलस्क के मृदु ऊतकों में उत्पन्न होने वाला एक कठोर पदार्थ है | निम्नलिखित में से कौन-सा मोती का मुख्य घटक है?
A. कैल्सियम कार्बोनेट
B. कैल्सियम ऑक्साइड
C. कैल्सियम नाइट्रेट
D. कैल्सियम सल्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अपने ही वातावरण में एक जैव समुदाय, जैसे तालाब, महासागर, वन, यहाँ तक कि एक जलजीवशाला भी, को क्या कहा जाता है?
A. जीवोम (बायोम)
B. समुदाय
C. अजैव वातावरण
D. पारिस्थितिक तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!