Allahabad High Court द्वारा आयोजित Group D (Driver) 2018-19 की परीक्षा 21 Jan 2019 को सम्पन्न हुई जिसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रश्नप्रश्न में General Study, English, Math और सामान्य हिंदी के प्रश्न थे। यहाँ पर AHC Group D (Driver) के सभी हल प्रश्न उपलब्ध हैं ।
परीक्षा (Exam) – Allahabad High Court Group D (Driver)
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 21 Jan 2019
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
Read Also …
Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019
General Study Paper
1. P, Q और R में रे 4,200, 4 : 2 : 1 के अनुपात में बाँटे गए । Q का हिस्सा ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 1,200
(B) ₹ 2,400
(C) ₹ 600
(D) ₹ 800
Show Answer/Hide
2. एक आयताकार हॉल 15 मी. लंबा और 12 मी. चौड़ा है । हॉल के फर्श को ढकने के लिए 30 सेमी की भुजा की कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी ?
(A) 500
(B) 200
(C) 2000
(D) 1800
Show Answer/Hide
3. 5 वर्ष पहले, एनी की आयु 8 वर्ष बाद होने वाली उसकी आयु से आधी थी। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Show Answer/Hide
4. दिए गए व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए, यदि x = 3, y = – 2 और z = -1 हो ।
4x2y + 3yz – 7xz2
(A) – 78
(B) 57
(C) – 87
(D) 99
Show Answer/Hide
5. टीटू के पास केक का 7/9 है । उसने उसमें से 4/9 अपनी बहन को दे दिया। उसके पास कितना बचा है ?
(A) 1/9
(B) 1/3
(C) ⅔
(D) कुछ भी शेष नहीं
Show Answer/Hide
6. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 3/4 हिंदी में उत्तीर्ण हुए, 2/5 अंग्रेज़ी में उत्तीर्ण हुए और 5/8 गणित में उत्तीर्ण हुए । वह विषय ज्ञात कीजिए जिसमें सर्वाधिक छात्र उत्तीर्ण हुए ।
(A) अंग्रेज़ी
(B) गणित
(C) गणित और हिंदी दोनों ही
(D) हिंदी
Show Answer/Hide
7. हल कीजिए :
3/28 – 7/10 + 15/6 – 36/12
(A) – 153/140
(B) 549/420
(C) 153/140
(D) – 153/420
Show Answer/Hide
8. सरलीकृत कीजिए :
21.87 + 9.003 – 83.1 + 115.125 – 392.8 – 19 + 65.82
(A) 283.082
(B) – 238.082
(C) 238.082
(D) – 283.082
Show Answer/Hide
9. दशमलव रूप में परिवर्तित कीजिए ।
(A) 63.18
(B) 7.5
(C) 16.18
(D) 9.5
Show Answer/Hide
10. एक आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 125 मीटर और 160 मीटर हैं । पार्क की परिधि ज्ञात कीजिए ।
(A) 570 सेमी
(B) 20,000 मी2
(C) 570 मी
(D) 590 मी
Show Answer/Hide
11. 784 का वर्गमूल _______ है
(A) 122
(B) 22
(C) 392
(D) 28
Show Answer/Hide
12. सरलीकृत कीजिए :
23 + 22 + 23 + 22 + 23 + 22 + 2
(A) 36
(B) 38
(C) 48
(D) 26
Show Answer/Hide
13. एक गोल चूड़ी के घेरे और व्यास के बीच का अंतर 5 सेमी है । चूड़ी की त्रिज्या ज्ञात कीजिए। (π = 22/7 लीजिए)
(A) 1.166 सेमी
(B) 1.616 सेमी
(C) 1.161 सेमी
(D) 1.661 सेमी
Show Answer/Hide
14. रहीम उत्तर की ओर चलता है, फिर अपने दायीं ओर मुड़ता है और फिर दोबारा से दायीं और अंततः बाएँ ओर जाता है । अब वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Show Answer/Hide
15. एक त्रिकोण PQR के दो कोण 30° और 80° हैं । तीसरा कोण ज्ञात कीजिए ।
(A) 60°
(B) 80°
(C) 50°
(D) 70°
Show Answer/Hide
16. 2 वर्ष के लिए 4% ब्याज दर पर ₹ 2,000 के मूलधन के लिए साधारण ब्याज की गणना कीजिए ।
(A) ₹ 160
(B) ₹ 180
(C) ₹ 162
(D) ₹ 158
Show Answer/Hide
17. गणित में 25 छात्रों में से 72% अच्छे हैं । गणित में कितने अच्छे नहीं हैं ?
(A) 28
(B) 10
(C) 7
(D) 17
Show Answer/Hide
18. एक दुकानदार के 2,400 में 80 वस्तुएँ खरीदता है और उन्हें 16% के लाभ पर बेच देता है । एक वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹ 4.80
(B) ₹ 34.80
(C) ₹ 30
(D) ₹ 30.80
Show Answer/Hide
19. यदि कोई संख्या 2 और 3 दोनों से भाज्य है, तो यह _____ से भी भाज्य होगी।
(A) 6
(B) 12
(C) 15
(D) 27
Show Answer/Hide
20. संख्या रेखा पर 1/2 और 3/4 के बीच की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) ⅜
(B) ⅘
(C) ⅝
(D) 5/4
Show Answer/Hide