Surnames of Major Cities of Rajasthan

राजस्थान के प्रमुख नगरों के उपनाम

June 23, 2020

राजस्थान के प्रमुख नगरों के उपनाम
(Surnames of Major Cities of Rajasthan)

उपनाम (Nickname) नगर (Town) 
राजस्थान की अणु नगरी रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
मूर्तियों का शब्दकोष विजयस्तम्भ (चित्तौड़गढ़)
जलमहलों की नगरी डीग (भरतपुर)
राजस्थान का थर्मोपल्ली हल्दीघाटी (राजसमन्द)
राजस्थान का शिमला माउन्ट आबू (सिरोही)
राजस्थान का खजुराहों  किराडूं (बाडमेर)
तीर्थों का भांजा  मचकुण्ड (धौलपुर)
तीर्थों का मामा, तीर्थराज, कोकण तीर्थ, पंचम तीर्थ, आदितीर्थ, देवताओं की उपनगरी पुष्कर (अजमेर)
मिनी खजूराहों  भण्डदेवरा (बारा)
देवयानी तीर्थ स्थल  सांभर (जयपुर)
स्तम्भों का नगर रणकपुर (पाली)
सौ द्वीपों का शहर बांसवाड़ा 
राजस्थान का हृदय, भारत का मक्का, राजपूताने की कुंजी, ख्वाजा की नगरी अजमेर 
राजस्थान का नागपुर, राजस्थान का चेरापूंजी झालावाड़ 
सिटी ऑफ बेल्स (घंटियों का शहर) झालरापाटन 
राजस्थान का गौरव चित्तौड़गढ़ 
पूर्व का पेरिस, गुलाबी नगरी, रत्न नगरी, Island of Glory, द्वितीय काशी जयपुर 
राजस्थान का सिंहद्वार, पूर्वी राजस्थान का कश्मीर, राजस्थान का स्कॉटलैंड अलवर 
भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश विजयस्तंभ (चितौड़गढ़) 
वस्त्र नगरी, अभ्रक नगरी, राजस्थान का मैनचेस्टर, तालाबों एवं बांधों की नगरी  भीलवाड़ा 
हजार खंम्भों का नगर रणकपुर (पाली)
मेवाड़ का मैराथन दिवेर 
राजस्थान का मिनी खजुराहो भिंण्डदेवरा 
सूर्यनगरी, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार, मरूप्रदेश, मारवाड़, मरूभूमि, ब्लू सिटी, राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर 
ग्रेनाइट शहर, सुवर्ण नगरी, जाबालीपुर जालौर 
राजस्थान का प्रवेश द्वार व पूर्वी द्वार लोहागढ़, पूर्वी राजस्थान का सिंह द्वार भरतपुर 
झीलों की नगरी, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस, फाउंटेन का शहर, सैलानियों का स्वर्ग उदयपुर 
राजस्थान का थर्मोपोली हल्दीघाटी 
पहाड़ों की नगरी डूंगरपुर 
स्वर्ण नगरी, म्यूजियम सिटी, हवेलियों  व झरोखों का शहर, पीले पत्थरों का शहर, राजस्थान का गुलाब, राजस्थान का अंडमान, गलियों का शहर जैसलमेर 
छोटी काशी, बावङियो का शहर बूंदी 
राजस्थान का अन्नासागर, राजस्थान का अन्न का भंडार (अन्न का कटोरा) गंगानगर 
प्राचीन भारत का टाटानगर रैढ़ (टोंक) 
नवाबों का शहर टोंक 
राजस्थान का पंजाब सांचौर 
राजस्थान की धातु नगरी, औजारों का शहर नागौर 
मारवाड़ का अमृत सरोवर जवाई बांध
आदिवासियों का कुंभ बेणेश्वर 
पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार, रेड डायमंड (लाल हीरा) धौलपुर
राजस्थान का वेल्लोर भैंसरोड गढ़ दुर्ग
राजस्थान का भुनेश्वर ओसियां (जोधपुर)
राजस्थान का जिब्राल्टर तारागढ़ (अजमेर)
राजस्थान की औद्योगिक नगरी, राजस्थान का कानपुर, शिक्षा का तीर्थ स्थल, वर्तमान नालंदा कोटा
शेखावटी का सिंह द्वार डीडवाना (नागौर) 
मारवाड़ का लघु माउंट फतेहपुर शेखावटी (सीकर)
राजस्थान का मिनी पुष्कर मांडकला (नगर फोर्ट), टोंक
ऊन का घर बीकानेर
सिंधु सभ्यता की तीसरी राजधानी कालीबंगा (हनुमानगढ़) 
धनपतियों का नगर फतेहपुर (सीकर) 
चूरू का हवामहल सुराणा हवेली (1111 खिड़कियां)
छोटा जयपुर रतन नगर (चूरू) 
भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी मेड़ता सिटी
मूर्तियों का खजाना  तिमनगढ (करौली)
मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा, रेगिस्तान का सागवान रोहिड़ा
राजस्थान का ताजमहल जसवंतथड़ा (जोधपुर)
थार की वैष्णो देवी तनोट माता (जैसलमेर)

 

Read Also :

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop