सामान्य हिन्दी
निर्देश – (प्रश्न 76 से 78 तक): दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) वाले अंडाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले अंडाकार खाने को पूरी तरह काला करें ।
76. आसमान में काले-काले बादल छाए हैं (A)/ मेघ पानी बरसते हैं (B)/ पानी शीतलता प्रदान करता है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)
Show Answer/Hide
77. राधा और श्यामा सहेली हैं (A)/ वे परस्पर एक दूसरे से स्नेह करते हैं (B)/ और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं । (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)
Show Answer/Hide
78. शिक्षा के क्षेत्र में (A)/ अनुशासन का विशेष महत्व है (B)/ अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 79 से 82 तक): दिये गये वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिये।
79. गाँधीजी छुआछूत के………..थे ।
(A) समर्थक
(B) विरोधी
(C) अनुयायी
(D) पोषक
Show Answer/Hide
80. जंगल में लगी आग…….कहलाती है ।
(A) हवानल
(B) दावानल
(C) आग्नेय
(D) नावानल
Show Answer/Hide
81. आवश्यकता……..की जननी है।
(A) तिरस्कार
(B) आविष्कार
(C) अन्वेषण
(D) इच्छाओं
Show Answer/Hide
82. वर्षा अत्यधिक होने से बाढ़ आने की……….. है।
(A) संभावना
(B) शंका
(C) आशंका
(D) आशा
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 83 से 85 तक): दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।
83. सुधा
(A) नीर
(B) क्षीर
(C) अमृत
(D) जल
Show Answer/Hide
84. बसंत
(A) भ्रमर
(B) ऋतुराज
(C) चंद्रिका
(D) मयूर
Show Answer/Hide
85. हवा
(A) खमीर
(B) चमन
(C) बगीचा
(D) समीर
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 86 से 88 तक): दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।
86. उपस्थित
(A) बदमाश
(B) आलसी
(C) अनुपस्थित
(D) कामचोर
Show Answer/Hide
87. सरल
(A) आसान
(B) कठिन
(C) दुर्गम
(D) सुलभ
Show Answer/Hide
88. दुर्गम
(A) सरस
(B) सुगम
(C) संगम
(D) सरल
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 89 से 91 तक): दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं । शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिये।
89.
(A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था
(B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई
(C) मैंने एक फूल की माला बनाया
(D) मैंने इन फूलों का एक मालाएँ बनाई
Show Answer/Hide
89.
(A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता है ?
(B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं ?
(C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है ?
(D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं ?
Show Answer/Hide
91.
(A) वे मेरे पूज्य है ।
(B) वे मेरा पूजनीय है।
(C) वे मेरे पूज्नीय है ।
(D) वे मेरा पूज्य है।
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 92 से 94 तक): दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिये और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
92. ईद का चाँद होना ।
(A) बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(B) बहुत ज्यादा विश्वास करना
(C) दूर-दूर तक दिखाई देना
(D) सागर के उस पार
Show Answer/Hide
93. मुँह की खाना
(A) कार्य में जुट जाना
(B) पराजित होना
(C) विजयी होना
(D) प्रतिज्ञा पूर्ण करना
Show Answer/Hide
94. श्रीगणेश करना
(A) प्रारंभ करना
(B) समाप्त करना
(C) पूजा करना
(D) विनती करना
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 95 से 97 तक): दिये गये प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।
95. जिसने गुरु की दीक्षा ली हो
(A) विद्यार्थी
(B) शिक्षार्थी
(C) दीक्षित
(D) देवज्ञ
Show Answer/Hide
96. पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं
(A) मासिक पत्रिका
(B) वार्षिक पत्रिका
(C) साप्ताहिक पत्रिका
(D) पाक्षिक पत्रिका
Show Answer/Hide
97. सिर से पैर तक –
(A) चरणस्पर्श
(B) शीर्षासन
(C) आपादमस्तक
(D) पादमस्तक
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 98 से 100 तक ) : दिये गये शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।
98.
(A) शिंगार
(B) श्रृंगार
(C) श्रंगार
(D) शींगार
Show Answer/Hide
99.
(A) उस्कर्ष
(B) उत्कर्श
(C) उत्कर्ष
(D) उतकर्ष
Show Answer/Hide
100.
(A) विद्यार्थी
(B) वीद्यार्थी
(C) विद्यार्थि
(D) विद्याथी
Show Answer/Hide