Mudaliar Commission

माध्यमिक शिक्षा आयोग (मुदालियर आयोग) 1952-53

October 17, 2024

माध्यमिक शिक्षा आयोग (मुदालियर आयोग) 1952-53
(Mudaliar Commission)

  • गठन – 23 सितम्बर 1952
  • रिपोर्ट पेश – 29 अगस्त 1953
  • अध्यक्ष – डॉ० ए० लक्ष्मण स्वामी-मुदालिय
  • सचिव – श्री एस०एन० बसु
  • सदस्य संख्या – 10
  • सहकारी सदस्य – 17

माध्यमिक शिक्षा के उद्देश्य

  • जनतांत्रिक नागरिकता का विकास ।
  • सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास ।
  • व्यावसायिक कुशलता में वृद्धि ।
  • नेतृत्व का विकास ।

माध्यमिक शिक्षा का संगठनात्मक ढाँचा

माध्यमिक शिक्षा आयोग ने राष्ट्र की तात्कालिक जरूरतों के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा के पुनर्संगठन संबंधी निम्न संस्तुतियाँ की हैं –

  1. माध्यमिक शिक्षा की अवधि सात वर्ष होनी चाहिए।
  2. यह शिक्षा 17 वर्ष तक की आयु के बालक तथा बालिकाओं के लिए होनी चाहिए।
  3. इंटरमीडिएट कक्षा को खत्म कर दिया जाये एवं उसका प्रथम वर्ष माध्यमिक शिक्षा एवं द्वितीय वर्ष स्नातक शिक्षा से संबंधित कर दिया जाये।
  4. बहुउद्देशीय विद्यालयों की स्थापना की जाये।
  5. औद्योगिक शिक्षा के विकास हेतु बड़े-बड़े उद्योगों पर उद्योग शिक्षा कर लगाया जाये।
  6. माध्यमिक स्तर पर बालिकाओं को गृहोपयोगी कार्यों के प्रशिक्षण हेतु गृह-विज्ञान विषय की अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाये।
  7. ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं कुटीर उद्योगों को प्रधानता प्रदान की जाये।
  8. हर प्रांत में आवासीय माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की जाये।
  9. विकलांग बालकों हेतु शिक्षा के उचित प्रबंध किये जायें।

माध्यमिक विद्यालयों का पाठ्यक्रम

माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रमों के पुनर्सशोधन के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा आयोग की महत्वपूर्ण सिफारिशें निम्नवत हैं –

  1. पाठ्यक्रम का संबंध व्यावहारिक सामाजिक जीवन से स्थापित किया जाये।
  2. पाठ्यक्रम बालकों को विभिन्न तरह के अनुभव प्रदान करने में सक्षम हो।
  3. पाठ्यक्रम वैविध्यपूर्ण एवं लचीला हो।
  4. पाठ्यक्रमों में सह-संबंध हो।
  5. पाठ्यक्रम में उचित मनोरंजनात्मक क्रियाओं का समावेश हो।
  6. मिडिल अथवा जूनियर हाईस्कूल स्तर पर छात्रों को भाषाएं, सामाजिक-विज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, कला, संगीत, शिल्प एवं शारीरिक शिक्षा आदि को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
  7. हायर सैकेंडरी पाठ्यक्रम में विविधता हो एवं वह छात्रों की योग्यताओं तथा अभिरुचियों के अनुकूल हो। हायर सैकेंडरी पाठ्यक्रम में निम्न सात समूह होने चाहिए – (i) मानव विज्ञान, (ii) विज्ञान, (iii) टेक्नीकल विषय, (iv) वाणिज्य विषय, (v) कृषि-विज्ञान, (vi) ललित कलाएं, (vii) गृह विज्ञान।  

परीक्षा तथा शैक्षिक मूल्यांकन

आयोग के परीक्षा संबंधी सुझाव निम्न हैं –

  1. बाह्य परीक्षाओं की संख्या में पर्याप्त कमी की जाये।
  2. निबंधात्मक परीक्षाओं के स्वरूप में परिवर्तन किया जाये, जिससे इन परीक्षाओं की त्रुटियों का निराकरण किया जा सके।
  3. छात्रों के मूल्यांकन का आधार आंतरिक परीक्षाएं, विद्यालय अभिलेख एवं नियतकालिक परीक्षाएं हों।
  4. छात्रों का मूल्यांकन आंकिक न होकर प्रतीकात्मक हो।
  5. सैकेंडरी पाठ्यक्रम की अवधि खत्म हो जाने पर एक सार्वजनिक परीक्षा ली जाये।

माध्यमिक शिक्षा के दोष

  • माध्यमिक शिक्षा का अस्पष्ट संगठन।
  • बोझिल पाठ्यचर्या।
  • बहुउद्देशीय स्कूलों की स्थापना अव्यावहारिक।
  • पाठ्यपुस्तक समिति में उच्च न्यायाधीश की नियुक्ति ।

 

Read Also :

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop