41. जोग जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) शरावती नदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. मानस बायोस्फीयर रिजर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) गुजरात
(C) असम
(D) तमिलनाडु
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन सी पादप प्रजाति भारत के पर्वतीय वनों में पाई जाती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुने)
(A) साल
(B) चीड़ (पाईन)
(C) खैर
(D) बबूल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. ब्रह्मपुत्र नदी निम्नलिखित में से किस ग्लेशियर से निकलती है?
(A) गंगोत्री ग्लेशियर
(B) यमुनोत्री ग्लेशियर
(C) चेमायुंगडुंग ग्लेशियर
(D) मैपचाचुंगो ग्लेशियर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 कहाँ आयोजित किया गया?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. राजस्थान सरकार द्वारा किस दिन को ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ घोषित किया गया है?
(A) 9 दिसंबर
(B) 10 दिसंबर
(C) 12 दिसंबर
(D) 14 दिसंबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. कौन सा दिन “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(A) 13 नवंबर
(B) 14 नवंबर
(C) 10 नवंबर
(D) 11 नवंबर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. पेरिस ओलंपिक-2024 में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) शूटिंग
(D) बैडमिंटन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. ‘Notification’ इस पारिभाषिक शब्द के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द है:-
(A) परिपत्र
(B) ज्ञापन
(C) अधिसूचना
(D) विज्ञापन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. ‘कानाफूसी करना’ इस मुहावरे का अर्थ होगा:- (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) चुगली करना
(B) बदनाम करना
(C) बचना
(D) चुपके-चुपके बातें करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide