31. यदि विडाल परीक्षण के लिए किसी मरीज से रक्त का नमूना लिया जाता है, तो उसका सकारात्मक परिणाम निम्नलिखित में से किस बीमारी की पुष्टि करेगा?
(A) क्षय रोग (ट्यूबरकुलोसिस)
(B) टाइफाइड
(C) हाथीपाँव (एलिफेंटिएसिस)
(D) एस्केरियेसिस
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सी एककोशिकीय ग्रंथिल कोशिकाएं हैं जो म्यूकस का स्राव करती हैं जो स्नेहन में मदद करती है?
(A) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(B) गॉब्लेट कोशिकाएं
(C) तंत्रिका कोशिकाएँ
(D) गैस्ट्रिक ग्रंथि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. कुष्ठ रोग किसके कारण होता है?
(A) हिमोफिलस
(B) क्लोस्ट्रीडियम
(C) माइकोबैक्टीरियम
(D) कोरिनेबैक्टीरियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन नहीं है?
(A) एथिलीन
(B) एब्सिसिक अम्ल (एसिड)
(C) साइटोकाइनिन
(D) वेसोप्रेसिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. 300W क्षमता का एक विद्युत उपकरण 6 घंटे/दिन चलता है। ₹ 4.00 प्रति kWh की दर से इसे 15 दिनों तक चलाने के लिए ऊर्जा की लागत क्या होगी?
(A) ₹1080
(B) ₹27000
(C) ₹108
(D) ₹270
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. यदि कोई व्यक्ति रिकेट्स से पीड़ित है, तो उसके आहार में निम्नलिखित में से किस पोषक तत्व की कमी थी?
(A) राइबोफ्लेविन
(B) कैल्सीफेरोल
(C) थायमिन
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल (एसिड)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सा चिकित्सा विज्ञान में इमेजिंग स्कैन का एक प्रकार नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) एक्स-रे
(B) ई.सी.जी
(C) सी.टी स्कैन
(D) एस.एल.वी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे गए हैं?
(A) देवनागरी
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) तमिल
(D) ओल चिकी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. गुर्जर प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) गोपाल
(B) नागभट्ट I
(C) मिहिरभोज
(D) कृष्ण I
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. ‘चालीस का समूह’ (तुर्कान-ए-चहलगानी) में विश्वसनीय कुलीन व्यक्तियों या अधिकारियों का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) मलिक काफूर
(D) नुसरत खान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide