121. 40 मीटर × 30 मीटर आधार वाले एक आयताकार टैंक में 6.5 मीटर ऊंचाई तक पानी है। यदि पानी 5 किमी प्रति घंटे की दर से पाइप से बहता है, तो 20 सेमी भुजा वाली वर्गाकार अनुप्रस्थ काट वाले पाइप द्वारा टैंक कितने समय में खाली किया जा सकता है?
(A) 36 घंटे
(B) 45 घंटे
(C) 40 घंटे
(D) 39 घंटे
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
122. यदि एक संख्या के 60% को 60 में जोड़ने पर उसका परिणाम वही संख्या हो, तो वह संख्या है:-
(A) 160
(B) 180
(C) 120
(D) 150
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
123. यदि किसी द्रव को ठोस रूप में बदला जाता है, तो उसका आयतन 25% बढ़ जाता है। जब वही ठोस द्रव रूप में बदला जाता है, तो इसके आयतन में आई प्रतिशत कमी है :-
(A) 18%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 25%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
124. ₹ 8000 कि राशि साधारण ब्याज पर 5 वर्ष में ब्याज कि किसी दर पर ₹ 9600 हो जाती है। यदि ब्याज की दर स्वयं की दोगुनी हो जाए तो वही राशि 6 वर्ष में हो जाएगी?
(A) ₹ 11640
(B) ₹ 12680
(C) ₹ 11840
(D) ₹ 14240
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
125. ₹ 4420 का X और Y के बीच विभाजित करें कि 6 वर्षों के अंत में X द्वारा प्राप्त राशि, 8 वर्षों के अंत में Y द्वारा प्राप्त राशि के बराबर हो जब चक्रवृद्धि ब्याज की दर 10% प्रति वर्ष है।
(A) ₹ 2320, ₹ 2100
(B) ₹ 2600, ₹ 1820
(C) ₹ 2200, ₹ 2220
(D) ₹ 2420, ₹ 2000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
126. एक शिविर में 240 शिक्षकों अथवा 400 विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था है। यदि 300 छात्रों ने भोजन कर लिया है, तो शेष खाद्य सामग्री से कितने शिक्षकों को भोजन मिलेगा ?
(A) 40
(B) 60
(C) 80
(D) 50
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
127. साहित्यिक कृति “अमोलक वातां” के लेखक का नाम बताइए।
(A) विजयदान देथा
(B) शिव चंद्र भारतीय
(C) लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत
(D) यादवेंद्र शर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
128. राजस्थान में आभूषण के रूप में दाँतों के बीच सोने की कील पहनना क्या कहलाता है?
(A) चूंप
(B) बारी
(C) बोरला
(D) दामना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से किस अवसर पर राजस्थानी महिलाएँ विशेष रूप से ‘लहरिया भाँत की ओढनी’ पहनती हैं?
(A) बच्चे का जन्म
(B) होली
(C) तीज
(D) अक्षय तृतीया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
130. राजस्थान के किस प्रसिद्ध लोक देवता को लक्ष्मण का अवतार माना जाता है?
(A) मेहाजी मंगलिया
(B) रामदेवजी
(C) हरभूजी
(D) पाबूजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide