RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवारी की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त, 2025 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSSB Patwari Exam held on 17 August, 2025 First Shift. RSSB Patwari Exam 2025 Paper with answer key available here.

Exam RSSB Patwari Exam 2025 
Organized by RSSB
Exam Date 17 August, 2025 (Second Shift)
Number of Questions 150
RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam 2025 (Second Shift)
(Answer Key)

1. सुयश ने कुछ धनराशि पर एक अलमारी खरीदी। उसने क्रय मूल्य का 10% इसकी मरम्मत पर खर्च किया और ₹ 1100 के लाभ पर अलमारी बेच दी। यदि उसने 25% लाभ कमाया तो उसने मरम्मत पर राशि खर्च की:-
(A) ₹440
(B) ₹380
(C) ₹500
(D) ₹400
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. मशीन की एक घिरनी जिसमें 8 दांते हैं उसे 18 दांतों वाले एक बड़ी घिरनी के साथ जोड़ा गया। जब छोटी घिरनी ने 27 चक्कर लगाए तो बडी घिरनी द्वारा लगाए गए चक्करों की संख्या है:-
(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 14
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. एक दुकानदार ने ₹ 200 में 12 पेन खरीदे और उन्हें ₹ 160 में 8 पेन की दर से बेच दिए। उसका लाभ या हानि प्रतिशत है:-
(A) 12% हानि
(B) 20% लाभ
(C) 10% लाभ
(D) 20% हानि
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. एक दुकानदार ने ₹ 40 प्रति किलोग्राम की दर से 50 किलोग्राम चीनी खरीदी। उसने 40% चीनी, ₹ 60 प्रति किलोग्राम की दर से बेची। कुल मिलाकर 20% लाभ कमाने के लिए उसे शेष चीनी प्रति किलोग्राम किस मूल्य पर बेचनी चाहिए?
(A) ₹42
(B) ₹40
(C) ₹45
(D) ₹30
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से कौन सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) का घटक नहीं है?
(A) कंट्रोल यूनिट (CU)
(B) विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU)
(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
(D) मेमोरी रजिस्टर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. कंप्यूटर शब्दावली में USB का क्या अर्थ है?
(A) यूनिक सीरियल बूस्टर
(B) यूनिवर्सल सीरियल बेस
(C) यूनिवर्सल सीरीज बेस
(D) यूनिलेटरल सीरीज बेस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी ‘ROM’ का अर्थ है:-
(A) रैंडम ओनली मेमोरी
(B) रीड ओनली मेमोरी
(C) रिलेटेड ओल्ड मेमोरी
(D) रीड ओल्ड मेमोरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. कंप्यूटर की मेमोरी की निम्नलिखित में से कौन सी इकाई गलत तरीके से जोड़ी गई है?
(A) 1024 TB (टेराबाइट) = 1 PB (पेटाबाइट)
(B) 1024 Bytes = 1 GB (गीगाबाइट)
(C) 8 Bits (बिट) = 1 Byte (बाइट)
(D) 1024 KB (किलोबाइट) = 1 MB (मेगाबाइट)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑनलाइन स्टोरेज है जिसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) हार्ड डिस्क
(B) एसएसडी
(C) क्लाउड स्टोरेज
(D) मेमोरी कार्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. राज्य का मुख्य कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) गृहमंत्री
(D) जिला मजिस्ट्रेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop