61. कृषि के क्षेत्र में HYV का पूर्ण रूप है:
(A) हाई यील्डिंग वैरायटी
(B) हार्डकल्चर यील्ड वैरायटी
(C) हनी यीस्ट वैरायटी
(D) हेम्प यार्न वैरायटी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
62. राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में एक दुर्लभ मांसाहारी पौधा ‘यूट्रीकुलेरिया’ पाया गया है?
(A) दर्रा राष्ट्रीय उद्यान
(B) डेजर्ट नेशनल पार्क
(C) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
63. राजपूतों की उत्पत्ति का अग्नि-कुंड सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) चन्द्र बरदाई ने
(B) बरूई ने
(C) जोधराज ने
(D) अमीर खुसरो ने
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
64. शिलालेखों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) मुद्राशास्त्र (न्यूमिज़मैटिक्स)
(B) जीवाश्म विज्ञान
(C) माइकोलॉजी
(D) पुरालेख (एपिग्राफी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन जिला प्रशासन का मुख्य प्रभारी अधिकारी है?
(A) जिला कलेक्टर
(B) एस.डी.ओ. (अनुमंडल अधिकारी)
(C) तहसीलदार
(D) संभाग आयुक्त
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के संविधान की “राज्य सूची” के अंतर्गत आता है?
(A) पुलिस
(B) वन
(C) रक्षा
(D) बैंकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
67. पश्चिमी घाट की ऊँचाई उत्तरोत्तर बढ़ती जाती है:
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) दक्षिण से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) पश्चिम से पूर्व
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
68. भारतीय संविधान की गारंटी के अनुच्छेद 21 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) समानता का अधिकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
69. विश्व शिल्प परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान को ‘विश्व शिल्प नगरी’ घोषित किया है?
(A) अलवर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
70. 10 फरवरी, 2025 को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (स्थानापन्न) कौन हैं?
(A) लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौड़
(B) डॉ. मंजू शर्मा
(C) श्री. कैलाश चंद मीणा
(D) डॉ. संगीता आर्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
