RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (First Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

21. यदि ₹R को ‘A’ और ‘B’ के बीच a/b : c/d के अनुपात में विभाजित किया जाए, तो A को कितनी राशि प्राप्त होगी?
(A) adR/(ad + bc)
(B) abR/(ad + bc)
(C) abR/(ac + bd)
(D) adR/(ab + cd)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्नलिखित योग में, प्रतीक “*” किस अंक को दर्शाता है?
∗ 2 + ∗ + 1 ∗ + ∗ 0 = 1 ∗ ∗
(A) 7
(B) 8
(C) 4
(D) 9
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर नेटवर्क का एक प्रकार नहीं है?
(A) LAN (लार्ज एरिया नेटवर्क)
(B) MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)
(C) WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
(D) PAN (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. एमएस वर्ड (MS Word) में वर्तमान में खुले दस्तावेज़ को बंद करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्ट कट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + W
(B) Ctrl + R
(C) Ctrl + K
(D) Ctrl + M
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. 3 वर्ष के अंत में ₹20000 की राशि पर अर्जित साधारण ब्याज ₹7200 है। समान अवधि के लिए समान राशि पर समान दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(A) 8232.32
(B) 8098.56
(C) 8878.42
(D) 8641.75
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. शुद्ध दूध वाले बर्तन से 20% दूध, पानी से बदल दिया गया है और यही प्रक्रिया दो बार और की गई। तीसरी बार की प्रक्रिया के बाद मिश्रण में शुद्ध दूध का प्रतिशत है:
(A) 40%
(B) 51.2%
(C) 60%
(D) 25%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. यदि ‘Z+Y’ का अर्थ है कि Z, Y का भाई है, ‘Z ÷ Y’ का अर्थ है कि Z, Y का पिता है और ‘Z x Y’ का अर्थ है कि Z, Y की बहन है। निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘M’, ‘P’ का चाचा है?
(A) M÷N×P+K
(B) M+S÷R÷P
(C) M÷N+K×P
(D) M+K÷T×P
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन सा 1024 TB (टेराबाइट) के बराबर है?
(A) 1 ईबी (एक्साबाइट)
(B) 1 वाईबी (योट्टाबाइट)
(C) 1 जीबी (गीगाबाइट)
(D) 1 पीबी (पेटाबाइट)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. दो वृत्तों की त्रिज्याओं का योग 75 cm है और उनकी परिधि में अंतर 44 cm है। वृत्तों की त्रिज्याएँ हैं: ( π=227 का उपयोग करें)
(A) 40 cm, 35 cm
(B) 41 cm, 34 cm
(C) 39 cm, 36 cm
(D) 44 cm, 31 cm
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. वह अंक समूह चुनें जो अन्य से अलग है।
(A) 6 (20) 4
(B) 18 (188) 6
(C) 12 (128) 4
(D) 4 (12) 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop