131. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है:
(A) आँसू से मुख रजनी का भीग गया।
(B) मैं दिल्ली गया था।
(C) वे क्या करना चाहता है।
(D) रोगी को हिलाकर दवा पिलाओ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
132. ‘भार’ शब्द में निहित प्रत्यय है:
(A) आ
(B) अ
(C) भा
(D) र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
133. ‘चौमासा’ इस समस्त पद में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
134. ‘उपजाऊ’ शब्द का विलोम शब्द है:
(A) उपार्जन
(B) उर्वरा
(C) बंजर
(D) हरित
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
135. ‘पट-पट्ट’ इस शब्द युग्म का सही अर्थ है:
(A) कपड़ा-किवाड़
(B) वसन-वस्त्र
(C) किवाड़-मूंगा
(D) किवाड़-पीला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
136. निम्नांकित में से व्यंजन संधि का उदाहरण है:
(A) हिम+आलय = हिमालय
(B) नदी+ईश = नदीश
(C) दया+आनंद = दयानंद
(D) उत्+लेख = उल्लेख
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
137. ‘जिसकी तुलना न हो’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा:
(A) असाधारण
(B) अतुलनीय
(C) निराला
(D) अत्यन्त सुन्दर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
138. ‘दादा बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया’ लोकोक्ति का सही अर्थ पहचानिए।
(A) दादा बड़े हैं भैया छोटे हैं।
(B) रुपया ही सब कुछ है।
(C) दादा के पास बड़ा रुपया है।
(D) आजकल पैसा कुछ भी नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
139. ‘हवा हो जाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा:
(A) भाग जाना
(B) भूल हो जाना
(C) देखते रहना
(D) हँसी उड़ना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
140. पारिभाषिक शब्द ‘Reminder’ के लिए उपयुक्त हिन्दी शब्द होगा:
(A) अनुस्मारक
(B) परिपत्र
(C) पृष्ठांक
(D) अधिसूचना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
