61. कंथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I – राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। (अनुच्छेद-200)
II – राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दे सकेगा कि वह विधेयक को सदन को लौटा दे। (अनुच्छेद-201)
निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है।
(C) I एवं II दोनों कथन सही हैं।
(D) I एवं II दोनों कथन गलत हैं।
Show Answer/Hide
62. अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम-1996 का सम्बन्ध है –
(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार
Show Answer/Hide
63. 2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं?
(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13
Show Answer/Hide
64. राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?
(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001
Show Answer/Hide
65. निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग – गोलीकांड के बाद इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?
(A) शिव चरण माथुर ; 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया ; 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी ; 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया ; 16 फरवरी, 1980
Show Answer/Hide
66. राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल
Show Answer/Hide
67. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?
(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार
Show Answer/Hide
68. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv
Show Answer/Hide
69. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में “ग्राम सभा’ की परिभाषा है?
(A) अनुच्छेद – 243 ग
(B) अनुच्छेद – 243
(C) अनुच्छेद – 243 क
(D) अनुच्छेद – 243 ख
Show Answer/Hide
70. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण कहाँ स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
Show Answer/Hide
71. फ्लोचार्ट प्रतीकों के संदर्भ में, अनुचित युग्म का चयन कीजिए –
(A) समचतुर्भुज, डिसीजन
(B) त्रिभुज, टर्मिनल
(C) आयत, प्रोसेसिंग
(D) समानांतर चतुर्भुज, इनपुट/आउटपुट
Show Answer/Hide
72. मान लें एम.एस. एक्सेल की हाल चयनित/सक्रिय रोल M130 है, की-बोर्ड पर “होम” बटन दबाने से, चयन निम्न में से किस सेल पर आ जाएगा?
(A) A130
(B) M1
(C) A1
(D) कोई गमनागमन नहीं
Show Answer/Hide
73. किस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर को प्रयोग में लाया गया था?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
Show Answer/Hide
74. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में –
(A) ध्वनि क्लिप्स और चलचित्र क्लिप्स दोनों प्रविष्ट कर सकते हैं
(B) ध्वनि क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
(C) न तो ध्वनि ना ही चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट कर सकते हैं
(D) चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
Show Answer/Hide
75. निम्न में से कौन-सा हार्ड डिस्क का एक प्रकार नहीं है?
(A) विन्चेस्टर
(B) डिस्क पैक
(C) शॉकली
(D) बरनौली
Show Answer/Hide
76. जापानी पंचम जनन कम्प्यूटर्स के लिए किस भाषा का आधार की तरह प्रयोग में लिया जा रहा है?
(A) ALGOL
(B) COBOL
(C) C
(D) PROLOG
Show Answer/Hide
77. इन्टरनेट न्यूज़ ग्रुप्स के संदर्भ में, ______ दूसरों को आहत ना करने वाले संदेश बनाने के नियमों से संबन्धित है।
(A) टेलनेट
(B) नेटीकेट
(C) वेब – सर्वर
(D) नेट न्यूट्रालिटी
Show Answer/Hide
78. वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार कब किया गया?
(A) 1900
(B) 1910
(C) 1880
(D) 1906
Show Answer/Hide
79. निम्न में से कौन-सा सबसे श्रेष्ठ गुणधर्म का ग्राफिक्स रिप्रोडक्शन उत्पादित करता है?
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) प्लॉटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) लेज़र प्रिंटर
Show Answer/Hide
80. एम.एस. वर्ड-2019 के संदर्भ में, की-स्ट्रोक “Ctrl + Shift + F5” सम्बन्धित है –
(A) मेल मर्ज से
(B) मैक्रोज़ से
(C) बुकमार्क से
(D) फुटनोट से
Show Answer/Hide