RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key

RSMSSB LDC Exam Paper – I (G.K.) – 11 August 2024 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB LDC (Lower Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को किया गया। RSMSSB LDC (Lower Division Clerk) के परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB LDC (Lower Division Clerk) Exam 2024 Paper held on 11 August, 2024. RSMSSB LDC (Lower Division Clerk) Exam Paper 2024 Paper I (GK) with answer key available here.

Exam LDC (Lower Division Clerk) Exam 2024  
Organized by RSMSSB
Exam Date 11 August, 2024
Number of Questions 150

Rajasthan LDC (Lower Division Clerk) Exam 2024
Paper – I (General Knowledge)
(Answer Key)

1. मौर्यकालीन प्रशासनिक प्रणाली में निम्नलिखित में से राजस्व वसूली का प्रभारी कौन था जोकि आय का लेखा रखता था?
(A) पुरोहित
(B) सन्निधांता
(C) समाहर्ता
(D) लुनाध्यक्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. मल्ल महाजनपद की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(A) विदेह और मिथिला
(B) कौशाम्बी
(C) कुशावटी (कुशीनारा)
(D) राजपुर/हटक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. जैन के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभनाथ
(C) महावीर स्वामी
(D) पद्मप्रभा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन सिंथेटिक टेक्सटाइल के लिए एक “नोडल (प्रमुख) उद्योग” के रूप में कार्य करती है ?
(A) प्लास्टिक उद्योग
(B) पैट्रो रसायन उद्योग
(C) पेपर उद्योग
(D) चीनी मिल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. राजस्थान के निम्नलिखित तांबा खदान केन्द्रों को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर व्यवस्थित करें:
a. भीलवाड़ा
b. उदयपुर
c. अलवर
d. खेतड़ी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) d, c, a, b
(B) c, d, a, b
(C) c, a, b, d
(D) d, a, c, b
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?
(A) तूतीकोरिन बंदरगाह
(B) पाराद्वीप बंदरगाह
(C) कोची बंदरगाह
(D) हल्दिया बंदरगाह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपने राज्य की सीमा साझा नहीं करता है ?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) असम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. cosec (65°+θ) – cot (25°–θ) – sec (25°–θ) + tan (65°+θ) =
(A) 2
(B) 0
(C) 1-
(D) -2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key
(A) 1
(B) sin θ
(C) cos θ
(D) 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. तालिका में वर्ष 2005, 2006, 2007 और 2008 में विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों की संख्या दर्शायी गयी है:
RSMSSB LDC Exam 2024 Answer Key
दर्शाए गए वर्षों के दौरान प्रति वर्ष वाणिज्य संकाय में प्रवेश पाने वाले छात्रों की प्रति वर्ष औसत संख्या क्या है?
(A) 908
(B) 912
(C) 915
(D) 903
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. लोक कथाएं (1960-1975) के संग्रह से उद्धृत ‘बातां री से फुलवारी’ के लेखक कौन थे?
(A) विजयदान देथा
(B) कन्हैया लाल सेठिया
(C) गावरी देवी
(D) बीरबल सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत का प्रथम आर्द्र भूमि (वेटलैंड) नगर बना?
(A) उदयपुर
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) शिलांग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. किसानों पर “चंवरी कर” किसने अधिरोपित किया था? 
(A) हामिद हुसैन
(B) पृथ्वी सिंह
(C) राव कृष्णा सिंह
(D) गंगाराम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. विडाल परीक्षण पुष्टि करता है:
(A) टाइफाइड बुखार
(B) एड्स (AIDS)
(C) डेंगू
(D) मलेरिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. किसी बिम्ब का वास्तविक तथा समान साइज़ का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
(A) फोकस दूरी के दोगुनी दूरी पर

(B) अनंत पर
(C) लेंस के प्रकाशिक केंद्र और उसके मुख्य फोकस के बीच
(D) लेंस के मुख्य फोकस पर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. यदि एक बहुभुज के प्रत्येक आंतरिक कोण का माप 150° है, तो इसकी भुजाओं की संख्या है:
(A) 6
(B) 5
(C) 12
(D) 8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. एक ∆ ABC में बाह्य कोण ∠B और ∠C के समद्विभाजित बिन्दु O पर मिलते हैं, यदि ∠A = 62°, तब ∠BOC का माप है-
(A) 60°
(B) 59°
(C) 56°
(D) 62°
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. जैसा कि मंडल द्वारा अध्ययन किया गया है, निम्नलिखित में से कौन सा बगान की मटर के प्रमुख गुण नहीं है?
(A) अंतिम पुष्प स्थिति
(B) पीले बीज का रंग
(C) हरी फली का रंग
(D) पूरी / फूली हुई फली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन I: एक कोशिका प्रोटीन, पशु और पौधों के पोषण के लिए प्रोटीन का एक वैकल्पिक स्रोत है।
कथन II : स्पिरुलिना एकल कोशिका प्रोटीन में से एक है जो प्रोटीन, खनिज और विटामिन आदि के समृद्ध स्रोत के रूप में कार्य कर सकता है, परंतु इसकी वृद्धि पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि करती है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(A) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
(B) कथन I सत्य है किंतु कथन II असत्य है।
(C) कथन I असत्य है किंतु कथन II सत्य है।
(D) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भारत में कहाँ स्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) श्रीहरिकोटा
(C) हैदराबाद
(D) थिरुवनंतपुरम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!