RSMSSB Fireman Exam Paper 29 Jan 2022 (Answer Key)

RSMSSB Fireman Exam Paper 29 Jan 2022 (Answer Key)

January 30, 2022

81. क्लास ए, बी और सी आग कौन सी हैं?
(A) विद्युतीय उपकरण, धातु, सूखा रसायन
(B) धातु, विद्युतीय उपकरण, खाना पकाने का तेल
(C) कचरा, ज्वलनशील तरल पदार्थ, विद्युतीय उपकरण
(D) धातु, खाना पकाने का तेल, सूखा रसायन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. स्मोक डिटेक्टर छत के किसी भी बिन्दु से ______ फीट से ज्यादा दूरी पर नहीं होने चाहिए।
(A) 900 वर्ग फीट
(B) 21
(C) 15
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. यूनिवर्सल एक्सटिंग्विशर है –
(A) फोम टाइप
(B) वायर टाइप
(C) कार्बन डाईऑक्साइड टाइप
(D) डी.सी.पी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. दो होज को एक साथ जोडने या किसी उपकरण से जोड़ने के लिए ______ नामक फिटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
(A) ब्रीचिंग्स
(B) अडैप्टर्स
(C) ब्रांचेस
(D) कपलिंग्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. एक हॉट परमिट आपको अनुमति देता है –
(A) ऐसे काम करने का जिनसे आग लगने की संभावना हो।
(B) आपको कार्यस्थल पर आग को प्रारंभ करने का अधिकार देता है।
(C) अत्यधिक तापमान वाले कार्यस्थल पर काम करने का।
(D) आपको कार्यस्थल पर आग से बचने की तैयारी का अभ्यास करने की अनुमति देता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. अग्नि त्रिकोण के तीन तत्व हैं –
(A) ऑक्सीजन, ईंधन और एक ऊष्मा स्त्रोत
(B) पानी, एक ऊष्मा स्त्रोत और ईधन
(C) ईधन, ऑक्सीजन और पृथ्वी
(D) ऑक्सीजन, पानी और ईंधन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. 5s संकल्पना में निम्न में से कौन सा चरण “स्टेंडराइज़ेशन” को इंगित करता है?
(A) चतुर्थ चरण
(B) द्वितीय चरण
(C) प्रथम चरण
(D) तृतीय चरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. बी.सी. क्लास शुष्क रासायनिक पाउडर उपलब्ध है –
(A) पोटेशियम क्लोराइड आधारित
(B) पोटेशियम बाइकार्बोनेट आधारित
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. कोड ग्रीन का मतलब है –
(A) आग
(B) घुसपैठिया
(C) धुआँ
(D) निष्क्रमण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. मानव त्रुटि के कारण कार्यस्थल में आग का प्रतिशत कितना है?
(A) 5%
(B) 85%
(C) 20%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. हाथ से संचालित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म सिस्टम (MOEFA) में कौनसा घटक शामिल है?
(A) मैनुअल कॉल स्टेशन
(B) टॉक-बैक सिस्टम
(C) जन संबोधन साधन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. अग्नि शमन की प्रथम अवस्था क्या होती है?
(A) प्रारंभिक आक्रमण
(B) संपर्क
(C) उपयुक्त प्रबंधन
(D) आग की पहचान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. एस.आई. मात्रकों में बोल्ट्ज़मान नियतांक का मान है –
(A) 1.38 × 10-23 JK-1
(B) 1.38 × 10-20 JK
(C) 1.38 × 1023 JK-1
(D) 1.38 × 1020 JK

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. फोम प्रणाली में एफ.एम.बी. (FMB) क्या है?
(A) फोम मैनेजिंग ब्रिज
(B) फोम मेकिंग ब्रांचेस
(C) फोम मैनेजिंग ब्रांचेस
(D) फोम मेकिंग ब्रिज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्न में से किस उपकरण का वोल्टेज हर एक साल के’ बाद टेस्ट किया जाता है?
(A) फायरमैन हुक
(B) फायरमैन एक्स
(C) इलेक्ट्रिक हुक
(D) फायरमैन बीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. ड्राई पाउडर अग्निशामक कहाँ उपयोग नहीं किये जाते हैं ?
(A) क्लास-F फायर्स
(B) आग जो संलग्न स्थानों में होती है
(C) आग जिसमें विद्युतीय उपकरण शामिल होते हैं जो 1000V से अधिक होते हैं
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. फायर अलार्म में विद्युत प्रवाह के लिए बैकअप बैटरी को लगाया जाता है –
(A) श्रेणी में
(B) दोनों श्रेणी क्रम व समानांतर क्रम में
(C) अल्टरनेटिव श्रेणी व समानांतर क्रम में
(D) समानांतर क्रम में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. जॉकी पंप को ______ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) करेन्ट मैन्टेनेन्स पंप
(B) वॉटर मैन्टेनेन्स पंप
(C) प्रेशर मैन्टेनेन्स पंप
(D) टैम्परेचर मैन्टेनेन्स पंप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित में से कौन सा एन.एफ.पी.ए. कोड संकटपूर्ण सामग्री कोड से संबंधित है?
(A) एन.एफ.पी.ए. 200
(B) एन.एफ.पी.ए. 150
(C) एन.एफ.पी.ए. 101
(D) एन.एफ.पी.ए. 400

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. आप अधिकारियों को रिपोर्ट करने वाले फायर अलार्म सिस्टम को स्थापित करके वाणिज्यिक संपत्ति बीमा पर लगभग ______ प्रतिशत तक बचा सकते हैं।
(A) 15 – 20
(B) 5 – 10
(C) 26.4
(D) 10 – 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop