61. गोंदाति (गमोसिस) किस फल से सम्बन्धित है?
(A) पपीता
(B) नींबू वर्गीय फल
(C) आम
(D) बेल
Show Answer/Hide
62. आमतौर पर, ______ प्रतिशत पेक्टिन अच्छी जैली बनाने के लिए पर्याप्त होता है।
(A) 2.5 से 3.0
(B) 1.5 से 2.0
(C) 0.5 से 1.0
(D) 20 से 2.5
Show Answer/Hide
63. ‘शुगर बेबी किस फसल की प्रजाति है?
(A) कचरी
(B) तरबूज
(C) टिण्डा
(D) खरबूजा
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सा फल सूखा प्रतिरोधी है?
(A) अनार
(B) आम
(C) अमरूद
(D) अंगूर
Show Answer/Hide
65. भण्डारण के दौरान प्याज के फुटान को रोकने के लिये कौनसा बढ़वार नियंत्रक प्रयोग करते हैं?
(A) मैलिक हाइड्राज़ाईड
(B) इंडोल ब्यूटाइरिक एसिड
(C) जिब्रेलिक एसिड
(D) साइकोसेल
Show Answer/Hide
66. लिकोरिस को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) मुलेठी
(B) ईसबगोल
(C) अश्वगंधा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. जिब्रेलिन्स की खोज जापानी वैज्ञानिक ______ ने वर्ष 1926 में की थी।
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) एन्टोसोवा
(C) कुरोसावा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. नर्सरी में पौध उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा उपयुक्त माध्यम हो सकता है?
(A) मृदा
(B) स्फैग्नम मॉस
(C) पेर्लाइट
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
69. यह फल भारत के लिए स्वदेशी है –
(A) सेब
(B) बेर
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. इसको चाइनीज़ लेयरिंग, पोट लेयरिंग, मार्कोटेज या गूटी के नाम से भी जाना जाता है –
(A) सिंपल लेयरिंग
(B) कम्पाउण्ड लेयरिंग
(C) एयर लेयरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. यह एक प्रणालीगत कीटनाशक है –
(A) क्लोरपाइरीफॉस
(B) क्यूनॉलफॉस
(C) डाइमिथोएट
(D) मैलाथियॉन
Show Answer/Hide
72. प्राइड ऑफ इंडिया निम्नलिखित में सी किरा फसल की किस्म है?
(A) गाँठ गोभी
(B) फूलगोभी
(C) पत्तागोभी
(D) लेट्युस
Show Answer/Hide
73. यह पौधों की सधाई की एक कला है, जिसमें पौधों को जानवरों, पंछियों या डोम्स जैसा सजावटी आकार दिया जाता है –
(A) टोपिएरी
(B) परगोला
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. विश्व में आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(C) थाईलैंड
(B) चीन
(D) म्यांमार
Show Answer/Hide
75. कुफरी पुखराज, कुफरी शीतमान तथा कुफरी अलंकार इसकी किस्में हैं –
(A) आलू
(B) बैंगन
(C) मूली
(D) फूलगोभी
Show Answer/Hide
76. वाइटिस विनिफेरा किस फल का वानस्पतिक नाम है?
(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) अनार
(D) बेर
Show Answer/Hide
77. खजूर का वानस्पतिक नाम है –
(A) फीनिक्स डेक्टाइलीफेरा
(B) ड्यूरियो ज़िबेथिनस
(C) सीडियम गुआजावा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. पुष्कर किरा की खेती के लिए जाना जाता है?
(A) गुलदाउदी
(B) गुलाय
(C) खजूर
(D) टमाटर
Show Answer/Hide
79. सिंचाई की यह प्रणाली पौधे को उसके उपभोग्य उपयोग के बराबर पानी की आपूर्ति करती है –
(A) चेक-बेसिन सिंचाई प्रणाली
(B) बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली
(C) फरो सिंचाई प्रणाली
(D) प्रवाह सिंचाई प्रणाली
Show Answer/Hide
80. जैम में साधारणतया टी. एस. एस. प्रतिशत होती है –
(A) 80.5 प्रतिशत
(B) 90.5 प्रतिशत
(C) 68.5 प्रतिशत
(D) 70.5 प्रतिशत
Show Answer/Hide
Sir full answer kaise dekhe
Question 20 k baad niche Page 1, 2, 3, 4, 5 hain har page m 2o question hain
Full answer bhejo sir check krna hai
It’s best 👍💯💯
It’s clear my doubts with any problem
Good 👍🏻👍🏻👍🏻
Sir ji jansankhya vala answer wrong h Banswara right hoga
Sir es paper me 97 number ke Questions me answer ofsion B. Btaya huaa h jbki Google ya book me to Marino btaya huaa h .. to shi konsa h please reply krke btaey..