RSMSSB Agriculture Supervisor Exam 2021 (Answer Key)

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 18 Sep 2021 (Answer Key)

September 18, 2021

61. गोंदाति (गमोसिस) किस फल से सम्बन्धित है?
(A) पपीता
(B) नींबू वर्गीय फल
(C) आम
(D) बेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. आमतौर पर, ______ प्रतिशत पेक्टिन अच्छी जैली बनाने के लिए पर्याप्त होता है।
(A) 2.5 से 3.0
(B) 1.5 से 2.0
(C) 0.5 से 1.0
(D) 20 से 2.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘शुगर बेबी किस फसल की प्रजाति है?
(A) कचरी
(B) तरबूज
(C) टिण्डा
(D) खरबूजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा फल सूखा प्रतिरोधी है?
(A) अनार
(B) आम
(C) अमरूद
(D) अंगूर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. भण्डारण के दौरान प्याज के फुटान को रोकने के लिये कौनसा बढ़वार नियंत्रक प्रयोग करते हैं?
(A) मैलिक हाइड्राज़ाईड
(B) इंडोल ब्यूटाइरिक एसिड
(C) जिब्रेलिक एसिड
(D) साइकोसेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. लिकोरिस को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) मुलेठी
(B) ईसबगोल
(C) अश्वगंधा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. जिब्रेलिन्स की खोज जापानी वैज्ञानिक ______ ने वर्ष 1926 में की थी।
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) एन्टोसोवा
(C) कुरोसावा 
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. नर्सरी में पौध उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा उपयुक्त माध्यम हो सकता है?
(A) मृदा
(B) स्फैग्नम मॉस
(C) पेर्लाइट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. यह फल भारत के लिए स्वदेशी है –
(A) सेब
(B) बेर
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. इसको चाइनीज़ लेयरिंग, पोट लेयरिंग, मार्कोटेज या गूटी के नाम से भी जाना जाता है –
(A) सिंपल लेयरिंग
(B) कम्पाउण्ड लेयरिंग
(C) एयर लेयरिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. यह एक प्रणालीगत कीटनाशक है –
(A) क्लोरपाइरीफॉस
(B) क्यूनॉलफॉस
(C) डाइमिथोएट
(D) मैलाथियॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. प्राइड ऑफ इंडिया निम्नलिखित में सी किरा फसल की किस्म है?
(A) गाँठ गोभी
(B) फूलगोभी
(C) पत्तागोभी
(D) लेट्युस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. यह पौधों की सधाई की एक कला है, जिसमें पौधों को जानवरों, पंछियों या डोम्स जैसा सजावटी आकार दिया जाता है –
(A) टोपिएरी
(B) परगोला
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. विश्व में आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(C) थाईलैंड
(B) चीन
(D) म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. कुफरी पुखराज, कुफरी शीतमान तथा कुफरी अलंकार इसकी किस्में हैं –
(A) आलू
(B) बैंगन
(C) मूली
(D) फूलगोभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. वाइटिस विनिफेरा किस फल का वानस्पतिक नाम है?
(A) अंगूर
(B) अमरूद
(C) अनार
(D) बेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. खजूर का वानस्पतिक नाम है –
(A) फीनिक्स डेक्टाइलीफेरा
(B) ड्यूरियो ज़िबेथिनस
(C) सीडियम गुआजावा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. पुष्कर किरा की खेती के लिए जाना जाता है?
(A) गुलदाउदी
(B) गुलाय
(C) खजूर
(D) टमाटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. सिंचाई की यह प्रणाली पौधे को उसके उपभोग्य उपयोग के बराबर पानी की आपूर्ति करती है –
(A) चेक-बेसिन सिंचाई प्रणाली
(B) बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली
(C) फरो सिंचाई प्रणाली
(D) प्रवाह सिंचाई प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. जैम में साधारणतया टी. एस. एस. प्रतिशत होती है –
(A) 80.5 प्रतिशत
(B) 90.5 प्रतिशत
(C) 68.5 प्रतिशत
(D) 70.5 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6 Comments

  1. It’s best 👍💯💯
    It’s clear my doubts with any problem
    Good 👍🏻👍🏻👍🏻

  2. Sir es paper me 97 number ke Questions me answer ofsion B. Btaya huaa h jbki Google ya book me to Marino btaya huaa h .. to shi konsa h please reply krke btaey..

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop