वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 18 अगस्त, 2024 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
Exam | RSCIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) |
Conduct By | VMOU (Vardhaman Mahaveer Open University) |
Exam Date |
18 August, 2024 |
Total Question | 35 |
VMOU RS-CIT Exam Paper 18 August 2024
(Answer Key)
1. डिजिटल हस्ताक्षर किसे प्रमाणिकता प्रदान नहीं कर सकते ?
(A) पी.डी.एफ.
(B) ईमेल संदेश
(C) वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज
(D) दस्तावेज की हार्ड कॉपी
Show Answer/Hide
2. ________ एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है जो शिक्षकों को केवल व्याख्यान देने और ब्लैकबोर्ड पर लिखने की तुलना में अपने पाठ को अधिक गतिशील तरीके से प्रस्तुत करने की अनुमति देता है।
(A) एम. एस. – वर्ड
(B) एम. एस. – एक्सेल
(C) एम.एस.- पावरप्वाइंट
(D) एम.एस. – एक्सेस
Show Answer/Hide
3. कम्प्यूटर सिस्टम का प्रत्येक घटक या तो ________ है।
(A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(B) सॉफ्टवेयर या सी.पी. यू. /रैम
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
Show Answer/Hide
4. वर्तमान में विण्डोज 10 में निम्नलिखित में से कौनसा आइकन पृष्ठभूमि में चल रहे प्रोग्राम रखता है ?
(A) सिस्टम ट्रे
(B) पॉवर बटन
(C) अकाउण्ट ऑप्शन
(D) माइक्रोसॉफ्ट एज
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित एम.एस.-वर्ड विकल्प को उसके विवरण के साथ सुमेलित कीजिए :
I. इण्डेंट P. चयनित पैराग्राफ के नीचे रिक्त स्थान जोड़कर पैराग्राफ के बीच अंतर बदलें ।
II. वाटर मार्क Q. पैराग्राफ के बाएं / दाएं भाग में एक निश्चित मात्रा में जाएं।
III. स्पेसिंग R. पृष्ठ की सामग्री के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट डालें।
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) I-Q, II-P, III-R
(B) I-P, II-R, III-Q
(C) 1-R, II-Q, III-P
(D) I-Q, II-R, III-P
Show Answer/Hide
6. विण्डोज 10 में एक विण्डो को ‘मैक्सीमाइज’ करने का अर्थ है :
(A) मेल लिखना
(B) इसे डेस्कटॉप पर फिट करने के लिए विस्तारित करना
(C) अंदर केवल फाइलों को ही डालना
(D) इसे रीसायकल बिन में खींचना
Show Answer/Hide
7. प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए आमतौर पर ________ केबल का उपयोग किया जाता है।
(A) ट्विस्टेड पेयर
(B) एच. डी.एम.आई.
(C) पावर
(D) चार्जर
Show Answer/Hide
8. किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज तक पहुंचने के लिए माउस की किस तकनीक का उपयोग करना होता है ?
(A) ड्रैगिंग
(B) राइट क्लिकिंग
(C) ड्रॉपिंग
(D) शिफ्ट क्लिक करना
Show Answer/Hide
9. ________ पोर्टल का उपयोग मुख्य रूप से बस टिकट बुक करने के लिए किया जाता है।
(A) NVSP
(B) IRCTC
(C) RSRTC
(D) PSK
Show Answer/Hide
10. सीडी-रोम और सीडी-आर.डब्ल्यू. में क्या अंतर है ?
(A) वे एक जैसे हैं- बस दो अलग-अलग शब्द हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग निर्माताओं द्वारा किया जाता है
(B) दिए गए विकल्पों के अलावा अन्य
(C) सीडी-रोम में सीडी-आर.डब्ल्यू. की तुलना में अधिक जानकारी होती है
(D) सीडी-आर.डब्ल्यू. को लिखा जा सकता है लेकिन सीडी-रोम को केवल पढ़ा जा सकता है
Show Answer/Hide
11. विण्डोज 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को ब्राउजर से बदल दिया गया है।
(A) विण्डोज स्टोर
(B) माइक्रोसॉफ्ट एज
(C) गूगल गूगल क्रोम
(D) मारकोप कोम
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौनसी विण्डोज यूटिलिटीज अनावश्यक फाइलों को मिटा देती है ?
(A) बैकअप और रिस्टोर विजार्ड
(B) डिस्क क्लीन-अप
(C) डिस्क डीफ्राग्मेंटर
(D) फायरवॉल
Show Answer/Hide
13. ________ दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्यूटर तक पहुंचने से रोकने में मदद कर सकता है।
(A) फायरवॉल
(B) टोपोलॉजी
(C) बस
(D) वायरस
Show Answer/Hide
14. एम. एस. – वर्ड में ________ आपको कई दस्तावेजों को एक साथ देखने और तुलना करने की अनुमति देता है।
(A) स्प्लिट स्क्रीन
(B) फुल स्क्रीन
(C) मिनीमाइज
(D) मैक्सीमाइज
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौनसा आपके कम्प्यूटर सिस्टम के लिए दुर्भावनापूर्ण है ?
(A) अपडेट एण्ड सिक्यूरिटी
(B) एंटीवायरस
(C) फायरवॉल
(D) वायरस
Show Answer/Hide