51. भारत में राज्यों के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी की जाती है –
(1) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा
(2) उद्योग संवर्द्धन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग द्वारा
(3) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो द्वारा
(4) राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड ( राजसीकों) द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद् (CMRETAC) के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका गठन किया गया है ?
(1) राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC)
(2) राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन (RITI)
(3) राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट)
(4) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सा पार्क / ज़ोन RIICO द्वारा राजस्थान में विकसित नहीं किया गया है ?
(1) मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क – बोरानाडा, जोधपुर
(2) इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क – जमवारामगढ़, जयपुर
(3) स्पोर्ट्स गुड्स एंड टॉयज़ ज़ोन – खुशखेड़ा, भिवाड़ी
(4) एग्रो फूड पार्क – उदयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. राजस्थान सरकार ने एम- सैण्ड नीति वर्ष 2024 में घोषित की है । यह प्रभावी रहेगी-
(1) 31 मार्च, 2029 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक
(2) 31 मार्च, 2030 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक
(3) 31 मार्च, 2032 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक
(4) 30 जून, 2029 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (वर्ष 2023-24 में रीको द्वारा विकसित किये गये नये औद्योगिक क्षेत्र) |
सूची -II (स्थान) |
A. नाडोल | – i. उदयपुर |
B. धर्मपुरा | – ii. झालावाड़ |
C. उमरिया | – iii. बाड़मे |
D. माल की तूस | – iv. पाली |
कूट :
A B C D
(1) iv, ii, iii, i
(2) iv, iii, ii, i
(3) ii, iv, i, iii
(4) iii, i, iv, ii
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. पी. एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
(i) इस योजना के तहत हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक करोड़ घरों पर सौर संयंत्र स्थापित किये जायेंगे ।
(ii) रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने हेतु 30 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान
(iii) योजना पंजीकरण, आवेदन, स्वीकृति तथा अनुदान की शत प्रतिशत ऑनलाइन व्यवस्था
(iv) प्रत्येक आवेदक को 4 प्रतिशत बैंक ब्याज पर ऋण देने का प्रावधान
(1) (i) और (iv)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i), (iii) और (iv)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. राजस्थान में आस्था योजना के लिये निम्न में से कौन पात्र हैं ?
(1) विशेष योग्य जन श्रेणी के व्यक्ति
(2) विशेष योग्य जन श्रेणी के व्यक्ति, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो
(3) बी.पी.एल. कार्ड धारक
(4) वे परिवार जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्य जन श्रेणी के व्यक्तियों की संख्या 2 या उससे अधिक हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. राजस्थान की मुख्यमन्त्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य है
(1) गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का सशक्तिकरण
(2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के परिवारों का सशक्तिकरण
(3) स्ट्रीट वेन्डर्स का सशक्तिकरण
(4) गर्भवती व दुग्धपान कराने वाली महिलाओं का सशक्तिकरण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन के कारण मोतियाबिन्द में आँखों को प्राकृतिक लेंस धुँधला हो जाता है ?
(1) प्रोटीन
(2) कार्बोहाइड्रेट
(3) वसा
(4) अश्रु ग्रन्थि
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से दाब की इकाइयाँ हैं :
(A) bar
(B) Pa
(C) torr
(D) atm
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (B) एवं (D)
(2) केवल (B), (C) एवं (D)
(3) केवल (A), (B) एवं (D)
(4) सभी (A), (B), (C) एवं (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide