121. मारवाड़ के राव चूण्डा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्पं का चयन कीजिए :
A. राव चूण्डा को मण्डोर दहेंज में प्राप्त हुआ ।
B. राव चूण्डा की मृत्यु के तुरंत पश्चात् राव स्पामल राजगद्दी पर आसीन हुआ ।
(1) केवल A सत्य है।
(2) केवलं B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) A और B दोनों असत्य हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
122. ‘राव- जैतसी-रो- छन्द’ के अनुसार, बीकानेर के शासक राव जैतसी ने निम्न में से किसे परास्त किया था ?
(1) हुमायूँ
(2) कामरान
(3) शेरशाह
(4) अकबर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से ओझियाना के उत्खनन में कौन शामिल था / थे ?
A. आर. सी. अग्रवाल
B. बी. आर. मीणा
C. आलोक त्रिपाठी
कूट :
(1) केवल A
(2) केवल C
(3) A और B
(4) B और C
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
124. बिजोलिया किसान आन्दोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. बिजोलिया किसान आन्दोलन सम्बन्धी जानकारी देने हेतु विजय सिंह पथिक गांधीजी से मिलने वर्धा गंये थे ।
B. प्रयाग के अभ्युदय एवं कलकत्ता के भारत मित्रे समाचार-पत्रों ने बिजोलिया किसान आन्दोलन सम्बन्धी समाचारों का नियमित रूप से प्रकाशन किया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुनिये
(1) केवल A सही है ।
(2) केवल B सही है ।
(3) A और B दोनों सही हैं ।
(4) न तो A और न ही B सही है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
125. 1945 का एस. ए. सुधालकर प्रतिवेदन निम्न में से किस देशी रियासत से सम्बन्धित है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) उदयपुर
(4) जयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
126. वाल्टरकृत राजपूत हितकारिणी सभी के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) इसकी स्थापना सन् 1888 में कर्नल सी. के. एम. वाल्टर के प्रयासों से हुई थी ।
(2) इसका उद्देश्य राजस्थान के राजपूतों और दलितों के लिए सुधारात्मक कार्य करना था ।
(3) इसकी प्रथम बैठक का आयोजन अजमेर में हुआ था ।
(4) सभा ने अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सामाजिक नियम बनाए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
127. राजोरगढ़ में मथानदेव द्वारा निर्मित प्रसिद्ध मंदिर निम्न में से किस देवी / देवता को समर्पित था ?
(1) शिव
(2) विष्णु
(3) सूर्य
(4) महिषासुर मर्दिनी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
128. लोक वाद्ययंत्र ‘चौतारा’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए :
A. यह चार तारों वाला वाद्ययंत्र है ।
B. यह सामान्यतः रामदेवजी के भजन गाने में प्रयुक्त होता है ।
(1) केवल A सत्य है ।
(2) केवल B सत्य है ।
(3) A और B दोनों सत्य हैं ।
(4) A और B दोनों असत्य हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
129. निम्न में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है ?
(1) पृथ्वीराज रासो – चंदरबरदाई
(2) बीसलदेव रासो – नरपति
(3) खुमाण रासो – करणीदान
(4) शत्रुसाल रासो – डूंगरसिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
130. सूची – I व सूची-II को सुमेलित करते हुए राजस्थान की प्रसिद्ध चित्रकला शैलियों एवं उनके चित्रकारों के संबंध में सही विकल्प चुनिये :
सूची-I – सूची -II
A. किशनगढ़ – i. साहिबदीन
B. बीकानेर – ii. निहालचंद
C. मेवाड़ – iii. अली रज़ा
D. मारवाड़ – iv. शिवदास
कूट :
. A B C D
(1) ii, iv, i, iii
(2) ii, iii, i, iv
(3) ii, iii, iv, i
(4) ii, i, iii, iv
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide