RPSC ASO Exam 2022 Answer Key

RPSC Assistant Statistical Officer Exam – 8 July 2022 (Answer Key)

61. राजस्थान के किस जिले में सेम की समस्या द्वारा कृषि को क्षति पहुँची है?
(a) कोटा
(b) अलवर
(c) हनुमानगढ़
(d) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. वर्टीसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है –
(a) झालावाड़, कोटा, बून्दी, बारां जिलों में
(b) चूरू, सीकर, झुन्झुनू, नागौर जिलों में
(c) सिरोही, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में ।
(d) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर जिलों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित में से कौन-सी एक पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना नहीं है?
(a) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(b) व्यास परियोजना
(c) गुड़गांव नहर परियोजना
(d) सिद्धमुख परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. जयपुर के किस क्षेत्र में ‘तेंदुआ सफारी पार्क’ स्थित है?
(a) कूकस
(b) मोहनपुरा
(c) झोटवाड़ा
(d) झालाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना ______ में अवस्थित है।
(a) जैसलमेर
(b) हनुमानगढ़
(c) प्रतापगढ़
(d) बारां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. अनुसूचित जाति की जनसंख्या (2011) के प्रतिशतानुसार राजस्थान के जिलों का अवरोही क्रम है –
(a) हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, करौली

(b) करौली, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर
(c) गंगानगर, करौली, हनुमानगढ़, चूरू
(d) गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
.    जिला – तांबा भंडार क्षेत्र
A. अलवर 1. पादर की पाल
B. डूंगरपुर 2. मदन कुदान
C. झुंझुनू  3. भगोनी
D. सीकर 4. बालेश्वर
कूट:
.  A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 4 1 2 3
(d) 3 2 1 4
(d) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस प्रदेश में ‘उत्खात-भूमि स्थलाकृति’ पाई जाती है?
(a) लूनी बेसिन
(b) चम्बल बेसिन
(c) शेखावाटी
(d) बांगड़ प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. राजस्थान द्वारा विंड एवं हाइब्रिड एनर्जी पॉलिसी वर्ष ______ में लागू की गई।
(a) 2011
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2022

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. राजस्थान वन विभाग के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021 के अनुसार वह जिला जहाँ वास्तविक रक्षित वन क्षेत्र अधिकतम प्रतिवेदित है, वह है –
(a) करौली
(b) उदयपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) झालावाड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. पूर्ण प्रतियोगी फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र जाना जाता है –
(a) अल्पकालीन औसत लागत वक्र के ऊपर का अल्पकालीन सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(b) अल्पकालीन लाभ – अलाभ की स्थिति के ऊपर का सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(c) औसत लागत वक्र के ऊपर का अल्पकालीन सीमान्त लागत वक्र का बढ़ता हुआ भाग
(d) अल्पकालीन सीमान्त वक्र का बढ़ता हुआ भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनसार, दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में स्थापित बायोमास ऊर्जा संयंत्र की संख्या थी
(a) 13
(b) 15
(c) 11
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित में से मुद्रा का कौन-सा कार्य गौण या सहायक कार्य नहीं है?
(a) स्थगित भुगतानों का मान
(b) मूल्य का संचय
(c) मूल्य का हस्तांतरण
(d) मूल्य का मापन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. एकाधिकारी उस उत्पादन स्तर पर संतुलन में होगा जहाँ मांग की कीमत लोच है –
(a) एक से कम
(b) एक से अधिक
(c) शून्य
(d) (a) तथा (c) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापारिक बैंकों का कार्य नहीं है?
(a) जमाएं स्वीकार करना
(b) साख निर्माण करना
(c) सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करना
(d) साख नियंत्रण करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. भारतीय रेलवे, वार्षिक पुस्तक 2019-20 के अनुसार, मार्च 2020 के अन्त तक भारतीय रेलमार्ग की कुल लंबाई में राजस्थान राज्य का हिस्सा था –
(a) 6.83%
(b) 7.83%
(c) 8.83%
(d) 10.83%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एकाधिकारी कीमत पूर्ण प्रतियोगी कीमत से अधिक होती है।
(b) पूर्ण प्रतियोगी उत्पादन, एकाधिकारी उत्पादन से अधिक होता है।
(c) पूर्ण प्रतियोगिता में अधिकतम आर्थिक कुशलता प्राप्त होती है।
(d) पूर्ण, प्रतियोगिता में फर्म का मांग वक्र ऋणात्मक ढाल का होता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में राजस्थान में खाद्यान्नों के कुल उत्पादन का प्रारंभिक पूर्वानुमान है –
(a) 279.45 लाख टन
(b) 259.09 लाख टन
(c) 225.20 लाख टन
(d) 210.09 लाख टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में राजस्थान का स्थान है –
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. कुल जमाओं का वह अनुपात जिसे व्यापारिक बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा करना पड़ता है, वह कहलाता है –
(a) वैधानिक तरलता अनुपात
(b) साख-जमा अनुपात
(c) कानूनी कोष अनुपात
(d) नकद कोष अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!