81. निम्नांकित में से कौन, उस समिति का सदस्य नहीं है, जो भारत के मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के लिए नाम सुझाती है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) गृह मंत्री
(3) लोक सभा में विपक्ष का नेता
(4) भारत सरकार के मंत्रिमण्डल सचिव
Show Answer/Hide
82. एक पूर्ण कानून ‘सूचना के अधिकार’ के लिए बनाए जाने की आवश्यकता और व्यवहार्यता का परीक्षण किए जाने हेतु गठित कार्यकारी दल का मुखिया कौन था, जिसके बाद सन् 2000 में इस हेतु बिल ड्राफ्ट किया गया ?
(1) एच.डी. शौरी
(2) प्रणब मुखर्जी
(3) वजाहत हबीबुल्ला
(4) अरुणा राय
Show Answer/Hide
83. भारत के लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(1) मुम्बई
(2) लखनऊ
(3) चेन्नई
(4) हैदराबाद
Show Answer/Hide
84. निम्नांकित में से किसने टिप्पणी की कि लोक सेवाओं का संचालन केवल सामान्यज्ञों के द्वारा किया जाना चाहिए न कि व्यावसायिक और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा।
(1) संविधान के कार्यकरण की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय आयोग – एम.एन. बैंकट चलैया द्वारा अध्यक्षता
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) संसद की स्थायी समिति की 7वीं रिपोर्ट प्रणब मुखर्जी द्वारा अध्यक्षता
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
Show Answer/Hide
85. केन्द्रीय सूचना आयोग के बारे में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) सूचना प्राप्त करने के लिए ली जाने वाली अनुचित फीस के लिए जाने की जाँच आयोग कर सकता है।
(2) कतिपय मामलों के सम्बन्ध में आयोग को सिविल कोर्ट की शक्तियाँ प्राप्त हैं ।
(3) यह शिकायत प्राप्त होने पर ही कार्य करता है, इसे स्व प्रेरणा से कार्यवाही की शक्तियाँ प्राप्त नहीं हैं।
(4) मुख्य सूचना आयुक्त को केवल एक कार्यकाल (term) के लिए नियुक्त किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
86. केन्द्रीय मंत्रि-परिषद् के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) यह केवल लोक सभा में ही लाया जा सकता है।
(2) यह संविधान के अनुच्छेद 76 के प्रावधानों के अनुसरण में लाया जाता है।
(3) लोक सभा के नियम 198 में इस प्रस्ताव की प्रक्रिया दी गई है।
(4) ऐसे नोटिस के 10 दिन में उस पर चर्चा और मतदान होना चाहिए।
Show Answer/Hide
387. लोकपाल अधिनियम, 2013 के अनुसार भारत के लोकपाल में होते हैं
(1) एकल सदस्य
(2) अध्यक्ष और तीन सदस्य
(3) अध्यक्ष और चार सदस्य
(4) अध्यक्ष और अधिकतम आठ सदस्य
Show Answer/Hide
88. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) गठित किया गया है
(1) संविधान के प्रावधानों द्वारा
(2) संसद के अधिनियम द्वारा
(3) संवैधानिक संशोधन द्वारा
(4) केन्द्र सरकार के कार्यकारी आदेश द्वारा
Show Answer/Hide
89. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा तैयार कितने प्रतिवेदन भारत सरकार को प्रस्तुत किए गए ?
(1) 20 प्रतिवेदन
(2) 15 प्रतिवेदन
(3) 14 प्रतिवेदन
(4) 18 प्रतिवेदन
Show Answer/Hide
90. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निम्नांकित में से किस आयु समूह के लिए अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था करती है ?
(1) 3 से 18 वर्ष
(2) 4 से 16 वर्ष
(3) 6 से 14 वर्ष
(4) 5 से 16 वर्ष
Show Answer/Hide
91. नीति आयोग जिसे योजना आयोग को परिवर्तित कर बनाया गया हैएक ।
(1) संवैधानिक संस्था है।
(2) एक अधिनियम जनित संस्था है।
(3) कार्यकारी आदेश से सृजित है।
(4) न्यायिक निर्देशों से सृजित है।
Show Answer/Hide
92. निम्नांकित में से किसने माइक्रो फाइनेन्स और माइक्रो-क्रेडिट की संकल्पना का सूत्रपात किया ?
(1) अमर्त्य सेन
(2) मुहम्मद युनूस
(3) आदम हयेस
(4) मुहम्मद ए.एस. अली
Show Answer/Hide
93. निम्नांकित में से किस सिविल सोसाइटी का मुख्यालय राजस्थान में है ?
(1) ऑक्सफैम इंडिया
(2) गूंज
(3) करुणा ट्रस्ट
(4) मजदूर किसान शक्ति संगठन
Show Answer/Hide
94. निम्नांकित में से कौन सा ऐसा कार्य है जो केन्द्रीय समाज कल्याण मण्डल का वैधानिक कार्य नहीं हैं ?
(1) सामाजिक कार्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रोन्नत करना।
(2) कामकाजी महिलाओं और नेत्रहीनों के लिए होस्टलों के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराना।
(3) स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान प्रदान करना।
(4) समाज के वंचित वर्गों को मकान के लिए ऋण देना।
Show Answer/Hide
95. साइबर अपराध के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
A. साइबर अपराध अभी तक परिभाषित नहीं किए गए हैं यहाँ तक कि आई.टी. संशोधन अधिनियम, 2008 में भी।
B. ये अपराध और कम्प्यूटर का संयोजन है।
C. अनेक साइबर अपराधों को भारतीय दण्ड संहिता (IPC) के अधीन दण्डित किया जाता है।
D. ये इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स को भी समाहित करते हैं।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) A, B, C, D
(2) A, C और D
(3) B, C और D
(4) केवल B और C
Show Answer/Hide
96. भारत में नागरिक अधिकार पत्रों के निर्माण और उसके संचालन कार्यान्वयन के कार्य को निम्नांकित में से किससे सम्बद्ध किया गया था ?
(1) राज्य विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
(2) प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग
(3) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(4) संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Show Answer/Hide
97. संसद में लोकपाल एवं लोकायुक्त बिल के क्रमशः प्रस्तुतीकरण और तदनन्तर उसके पारित किए जाने के वर्षों के सही संयोजन का चयन कीजिए:
(1) 2010 – 2013
(2) 2011 – 2013
(3) 2012 – 2013
(4) 2013-2013
Show Answer/Hide
98. वित्तीय कार्यवाही कार्यबल (कार्य दल) के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) भारत वित्तीय कार्यवाही कार्य दल का पूर्ण सदस्य है।
(2) वित्तीय कार्यवाही कार्य दल (FATF) काले धन को वैध बनाने (मनी लाँडरिंग) की रोकथाम, आतंकवाद को आर्थिक सहयोग के लिए वैश्विक मानकों के निर्धारण के लिए उत्तरदायी है।
(3) भारत 2010 में इसका पूर्ण सदस्य बना ।
(4) इस समय, एफ.ए.टी.एफ. के 33 सदस्य है।
Show Answer/Hide
99. किस पंचवर्षीय योजना में यह अनुशंसा की गई थी कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अपंगता या अशक्तता डिविजन को एक पृथक विभाग के रूप में परिवर्तित कर सशक्त बनाया जायेगा ?
(1) नवीं पंचवर्षीय योजना
(2) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(3) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(4) बारहवीं पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide
100. वित्तीय समावेशन पर बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे, जिसने सैल्फ हैल्प ग्रुप और बैंक लिंकेज स्कीम की बात की ?
(1) सी. रंगराजन
(2) डी. सुब्बाराव
(3) रघुराम राजन
(4) शक्तिकान्त दास
Show Answer/Hide