21. निम्नलिखित में से राजस्थान उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति नवल किशोर
(B) न्यायमूर्ति के.एल. बापना
(C) न्यायमूर्ति अमर सिंह
(D) न्यायमूर्ति कमला कांत वर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. राजस्थान सरकार के अंतर्गत गृह रक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री कौन हैं (जून 2025 के अनुसार)?
(A) बाबू लाल खराड़ी
(B) सुरेश सिंह रावत
(C) अविनाश गहलोत
(D) किरोड़ी लाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. राज्य विधान सभा के अध्यक्ष अपना इस्तीफा ___________ को सौंपते हैं।
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) उस विधान सभा के उपाध्यक्ष
(D) राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से वह महत्वपूर्ण शासक कौन थे जिसे चित्तौड़ में गुहिल राजवंश की पुनः स्थापना का श्रेय दिया गया?
(A) राणा हम्मीर
(B) जैत्र सिंह
(C) रतन सिंह
(D) महाराणा लाखा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. 1857 में नसीराबाद छावनी में सैनिकों ने निम्नलिखित में से किस तारीख को विद्रोह किया?
(A) 28 मई
(B) 28 अप्रैल
(C) 28 मार्च
(D) 28 फरवरी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. 30 मार्च, 1949 को गठित वृहत् राजस्थान के प्रथम मंत्रिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(A) गोकुल लाल असावा
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) भूपाल सिंह
(D) हीरालाल शास्त्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. राजस्थान के वह प्रसिद्ध व्यक्ति जिन्होंने “लीलटांस (कविता)” लिखी थी:
(A) विजयदान देथा
(B) बावजी चतुर सिंहजी
(C) गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(D) कन्हैयालाल सेठिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सी सूर्यमल मिश्रान की प्रसिद्ध साहित्यिक कृति है?
(A) वंश भास्कर
(B) पृथ्वीराज राव
(C) अमोलक बातां
(D) बातां री फुलवारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. राजस्थानी उपन्यास “धोरां रो धोरी” के लेखक का नाम बताइए।
(A) लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत
(B) यादवेंद्र शर्मा
(C) श्रीलाल नथमल जोशी
(D) रामेश्वर दयाल श्रीमाली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. यदि किसी राशि पर 7% वार्षिक दर से दूसरे वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 15,729 है, तो राशि है :
(A) ₹2,08,215
(B) ₹2,09,280
(C) ₹2,10,000
(D) ₹2,12,355
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
