11. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी मैदान (हाड़ौती पठार) से संबंधित है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) बारां
(B) सिरोही
(C) अजमेर
(D) अलवर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
12. राजस्थान की रेगिस्तानी मिट्टी में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उच्च मात्रा में पाया जाता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) पोटेशियम
(D) मैग्नीशियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
13. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार राजस्थान के किस ज़िले में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत (शहरी जनसंख्या के मुकाबले) सबसे अधिक था?
(A) डूंगरपुर
(B) झालावाड़
(C) पाली
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
14. राजस्थान में गर्मियों के दौरान चलने वाली गर्म, शुष्क और धूल भरी हवाओं के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का उपयोग किया जाता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) मावठ
(B) काटाबेटिक
(C) लू
(D) मानसून
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
15. केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) कोटा
(B) सवाई माधोपुर
(C) भरतपुर
(D) बारां
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र राजस्थान में टॉडगढ़-राओली वन्यजीव अभयारण्य से सम्बंधित नहीं है?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर
(C) पाली
(D) झुंझुनू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है?
(A) लूणकरणसर
(B) सांभर
(C) जयसमंद
(D) पचपदरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
18. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के क्षेत्र में कानून के समक्ष समानता और कानूनों के तहत समान सुरक्षा सुनिश्चित करता है?
(A) अनुच्छेद 17
(B) अनुच्छेद 52
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 32
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
19. भारत में राज्य मंत्रियों के वेतन और भत्ते का कानूनी तौर पर निर्धारण करने का अधिकार किसके पास है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संबंधित राज्य के राज्यपाल
(C) राज्य विधानमंडल
(D) संसद
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
20. भारत में राज्यों के ज़िलों में निचली अदालतें ___________ के सीधे अधीक्षण में कार्य करती हैं।
(A) संसद
(B) उच्च न्यायालय
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
