31. राजस्थान के किस स्मारक को, ‘झुंझुनू का हवा महल’ कहा जाता है ?
(A) लालगढ़ महल
(B) चित्तर महल
(C) रंग महल
(D) खेतड़ी महल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. राजस्थान में कौन से मेले को ‘आदिवासियों का कुंभ’ भी कहा जाता है ?
(A) भर्तृहरि मेला
(B) बाणेश्वर मेला
(C) डिग्गी कल्याणजी मेला
(D) शीतला माता मेला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. राजस्थान सरकार के निम्नलिखित विभागों में से कौन-सा विभाग राज्य की सभी नगरपालिकाओं (शहरी स्थानीय निकायों) के लिए निगरानी और समन्वय का कार्य करता है ?
(A) गृह विभाग, राजस्थान सरकार
(B) प्रमुख संचालन विभाग, राजस्थान सरकार
(C) स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार
(D) नगरपालिका विभाग, राजस्थान सरकार
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से, कौन शेखावाटी ख्याल, के विख्यात कलाकार थे ?
(A) उगम राज
(B) जयदयाल सोनी
(C) नानूराम
(D) लच्छी राम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. वे पदार्थ जो नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं, _____ प्रकृति के होते हैं।
सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(A) जलविरागी
(B) उदासीन
(C) अम्लीय
(D) क्षारीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. नदियों द्वारा निक्षेपित अवसादों से बनने वाली मिट्टी को कहा जाता है :
(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. मार्च 1949 में, ‘वृहत्तर (ग्रेटर) राजस्थान’ का गठन, निम्नलिखित में से किन राज्यों के, एकीकरण के बाद हुआ था ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें:
(A) अलवर, धौलपुर, करौली और भरतपुर
(B) जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर
(C) टोंक, डूंगरपुर, किशनगढ़ और शाहपुरा
(D) बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी और झालावाड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. एक बल्लेबाज ने 21वीं पारी में 84 रन बनाए, जिससे उसका औसत 2 रन बढ़ गया। उसका 21 पारियों का औसत है :
(A) 42 रन
(B) 46 रन
(C) 48 रन
(D) 44 रन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. राजस्थान राज्य बजट 2025 के अनुसार, राजस्थान के ____ में एक घड़ियाल पालन केंद्र स्थापित किया जाएगा।
(A) कुम्भलगढ़
(B) कोटा
(C) करौली
(D) सवाई माधोपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से किसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किया था ?
(A) राजा मान सिंह
(B) राजा अमर सिंह
(C) राणा उदय सिंह
(D) राजा टोडर मल
(E) अनुत्तरित प्रश्न