101. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, दिए गए विकल्पों में से राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक थी ?
(A) झुंझुनू
(B) सीकर
(C) बारां
(D) श्रीगंगानगर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
102. A, B और C ने क्रमशः ₹ 36,000, ₹ 40,000 और ₹ 48,000 का निवेश करके साझेदारी शुरू की। वर्ष के अंत में ₹ 62,000 के कुल लाभ में, A और C के लाभांशों में क्या अंतर है ?
(A) ₹ 5,000
(B) ₹ 6,000
(C) ₹ 6,280
(D) ₹ 4,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित में से कौन-सा फूल राजस्थान का ‘राज्य पुष्प’ कहलाता है ?
(A) रोहिड़ा
(B) कनेर
(C) कमल
(D) रेगिस्तानी गुलाब
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
104. राजस्थान बजट 2025-26 के अनुसार, मक्का के लिए उत्कृष्टता केंद्र, राजस्थान के किस नगर में स्थापित किया जाएगा ?
(A) भरतपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) बांसवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन-सा, एक वेब ब्राउज़र नहीं है ?
(A) सफारी
(B) ओपेरा
(C) गूगल क्रोम
(D) कोम्पोज़र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
106. सीमा क्षेत्रों के विकास के लिए, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य बजट 2025-26 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-से कार्यक्रम शुरू करने को कहा गया है ?
(A) मुख्यमंत्री सीमावर्ती क्षेत्र विकास परियोजना
(B) मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(C) मुख्यमंत्री जैसलमेर उत्थान कार्यक्रम
(D) मुख्यमंत्री जैसलमेर विकास योजना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
107. MS PowerPoint में डुप्लिकेट स्लाइड बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
(A) Ctrl + Shift + N
(B) Ctrl + Alt + D
(C) Ctrl + Alt + N
(D) Ctrl + Shift + D
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
108. राजस्थान से, किसने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में, भाग लिया ?
(A) वित्त मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) शिक्षा मंत्री
(D) राज्यपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
109. सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) बीकानेर और नागौर
(B) अलवर और भरतपुर
(C) सीकर और झुंझुनू
(D) प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
110. प्रमुख त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस गाँव में स्थित है ?
(A) रणकपुर
(B) देशनोक
(C) मंडावा
(D) उमराई
(E) अनुत्तरित प्रश्न