वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित Rajasthan PTET (Pre Teacher Education Test) की परीक्षा दिनाकं 15 जून, 2025 को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
Exam | Rajasthan PTET (Pre Teacher Education Test) Exam |
Conduct By | VMOU (Vardhaman Mahaveer Open University) |
Exam Date |
15 June, 2025 |
Total Question | 200 |
Rajasthan PTET Exam Paper 15 June 2025
(Answer Key)
भाग – अ (मानसिक योग्यता)
1. लुप्त पद ज्ञात कीजिए rh, ul, xp, ……, dx, gb
(A) mk
(B) lu
(C) at
(D) zb
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार क्रमबद्ध कीजिये-
(1) Reacquire
(2) Ratiocinate
(3) Readdress
(4) Raconteur
(5) Reaganism
(A) 34125
(B) 45312
(C) 43251
(D) 42135
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें –
(1) स्वास्थ्य लाभ
(2) चिकित्सक
(3) उपचार
(4) बीमारी
(5) परामर्श
(A) 52431
(B) 42531
(C) 45213
(D) 42351
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें –
(1) पुलिस
(2) सज़ा
(3) अपराध
(4) न्यायाधीश
(5) फैसला
(A) 12345
(B) 32541
(C) 54321
(D) 31452
Show Answer/Hide
5. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर लुप्त शब्द ढूंढें –
दूषितकरण : भोजन :: संक्रमण : ?
(A) शरीर
(B) रोग
(C) कीटाणु
(D) सूक्ष्मजीव
Show Answer/Hide
6. एक निश्चित कूटभाषा में ‘ROAD’ को ‘6912’ लिखा जाता है और ‘CLIMB’ को ‘74853’ लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में ‘MIRA’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 8562
(B) 5861
(C) 5816
(D) 5982
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित को तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें –
(1) तापमण्डल
(2) समतापमण्डल
(3) क्षोभमण्डल
(4) मध्यमण्डल
(5) बहिर्मण्डल
(A) 12345
(B) 35241
(C)32415
(D) 23145
Show Answer/Hide
8. यदि किसी निश्चित कूट में ‘SCHOOL = PNIKKB’ तथा ‘ΜΕ =ZY’ हो, तो ‘COOLHOME’ को आप कैसे लिखेंगे?
(A) NKKBIKZY
(B) NKKLIKZY
(C) PKKNIKYZ
(D) NKKBPKZY
Show Answer/Hide
9. यदि किसी निश्चित कूट में ‘DELHI’ को ‘CDKGH’ लिखा जाता है, तो ‘PATNA’ को क्या लिखा जायेगा?
(A) OZTMZ
(B) OZSMZ
(C) QBUMB
(D) OZTZM
Show Answer/Hide
Answer key